Date:

Indian Crypto Traders को IT Department ने भेजा टैक्स नोटिस

भारतीय इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्रिप्टोकरेंसी टैक्स पर सख्त कदम उठाते हुए 44,000 से ज्यादा Crypto Traders को नॉन डिसक्लोज्ड क्रिप्टो इनकम को लेकर टैक्स नोटिस भेजा है। CBDT के द्वारा इसे लेकर दी गयी जानकारी के मुताबिक यह नोटिस टैक्स की चोरी रोकने के लिए चल रहे एक बड़े अभियान का भाग है। गौरतलब है की भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ रहे क्रिप्टो मार्केट में से एक है और भारत की जनसँख्या का लगभग 7.1% क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इन्वेस्ट कर रहा है।

Crypto Traders- Finance Minister Notice

Source: यह इमेज Ministry of Finance के आधिकारिक PDF से ली गयी है।

इसकी जानकारी देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि Virtual Digital Assets से हुई इनकम का पता लगाने के लिए CBDT भारतीय और विदेशी एक्सचेंज से मिले डाटा का उपयोग कर रही है। इसी डाटा का उपयोग करके ऐसे Crypto Traders को यह नोटिस भेजा गया है जिन्होंने अपनी क्रिप्टो इनकम को IT Return में शामिल नहीं किया है।

IT Department के द्वारा भेजे गए Crypto Tax Notice के मायने

IT Department ने क्रिप्टो टैक्स को लेकर यह नोटिस CBDT द्वारा हाल ही में शुरू किए गए NUGDE Campaign के तहत भेजा है। NUDGE Campaign का मतलब है कि Crypto Traders को कार्यवाही से पहले चेतावनी दी जा रही है और इस चेतावनी के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया तो उन पर क्रिप्टो टैक्स नियमों के तहत कार्यवाही की जा सकती है। इसलिए जिन भी Crypto Traders को IT Department की और से यह क्रिप्टो टैक्स को लेकर नोटिस मिला है, उन्हें घबराने की बजाए सही कदम उठाने की जरुरत है।

अगर आपको Crypto Tax से जुड़ा नोटिस मिला है तो क्या करें 

क्रिप्टोकरेंसी एडॉप्शन के मामले में भले ही भारत पहले नंबर पर हो लेकिन इससे जुड़े इनकम टैक्स नियमों की जटिलता के कारण Indian Crypto Traders कई बार बिना जाने टैक्स से जुड़ी गलतियाँ कर देते हैं। ऐसे में यह समझना जरुरी है कि अगर आपको क्रिप्टो टैक्स से जुड़ा कोई नोटिस मिलता है तो आपको क्या कदम उठाने चाहिए। आप बहुत छोटे और आसान कदम उठाकर इससे बच सकते हैं, जैसे 

  • अपनी क्रिप्टो इनकम पर टैक्स को जानने के लिए क्रिप्टो टैक्स कैलकुलेटर का उपयोग करें।
  • इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय क्रिप्टो टैक्स से जुड़े नियमों को ध्यान से पढ़े।
  • आपके क्रिप्टो एसेट भले ही हार्डवेयर वॉलेट में हो उन्हें डिक्लेअर करना जरुरी है, नहीं तो आप पर IT Tax Act, 1961 के तहत रेड और जब्ती जैसी कार्यवाही भी हो सकती है, इसलिए सभी क्रिप्टो एसेट को डिक्लेअर करें।

अगर आप किसी क्रिप्टो ट्रांज़ैक्शन को बताने में असमर्थ रहते हैं तो 50% फाइन और जानबूझकर जानकारी छुपाने पर 200% फाइन का प्रावधान है, ऐसे में यह आसान लेकिन छोटे कदम आपको बड़ी परेशानी से बचा सकते हैं।

भारत में Crypto Tax Rules, जो हर Crypto Trader को जानना चाहिए 

भारत में क्रिप्टोकरेंसी से आय को लेकर टैक्स नियम दुनिया में सबसे कठोर है। भारत सरकार द्वारा क्रिप्टो टैक्स पर कोई अलग एक्ट नहीं बनाया है, इन्हें IT Act के अन्दर Virtual Digital Assets के रूप में वर्गीकृत किया गया है। VDA में क्रिप्टोकरेंसी, NFT और सभी प्रकार के डिजिटल टोकन को शामिल किया गया है। 2022 में भारत सरकार द्वारा इनपर टैक्स लगाया गया था जो इस प्रकार है,

  • IT Act के सेक्शन 115BBH के अंतर्गत VDA के द्वारा हुई आय पर फ्लैट 30% टैक्स लगाया गया है।
  • 1% TDS (Tax Deducted at Source), जो एक लिमिट के बाद किए गए हर ट्रांज़ैक्शन पर लागू होता है। 
  • क्रिप्टो एक्सचेंज के द्वारा दी जाने वाली वॉलेट और क्रिप्टो सर्विस पर 18% GST।

भारत में क्रिप्टो टैक्स अभी रीग्रेसिव है, लेकिन CBDT और IT Department के द्वारा क्रिप्टो टैक्स को लेकर उठाए जा रहे यह कदम दिखाते हैं कि भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर गंभीर हो रही है और जल्द ही हमें Coins Tax 2025 देखने को मिल सकता है।

कन्क्लूज़न 

भले ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा क्रिप्टो ट्रेडर्स को भेजे गए यह टैक्स नोटिस NUDGE Campaign का भाग हो लेकिन फिर भी इसने Crypto Traders के बीच पैनिक तो क्रिएट कर ही दिया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि क्रिप्टो टैक्स को लेकर इस तरह के नोटिस भेजे गए हो, डिपार्टमेंट हर साल यह प्रोसेस करता है, लेकिन इस साल इतनी बड़ी संख्या में नोटिस भेजे जाने ने इसे हाईलाइट किया है। 

फाइनेंस और क्रिप्टो स्पेस में, अपने अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूँ कि Crypto Traders बहुत छोटे और आसान कदम उठा कर इस तरह क्रिप्टो टैक्स से जुड़े किसी भी बुरे अनुभव से बच सकते हैं। समस्या क्रिप्टो टैक्स नहीं इसे लेकर जानकारी का अभाव है।  

क्रिप्टो वर्ल्ड से जुड़ी इसी तरह की जानकारी को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के Crypto News Hindi सेक्शन को विजिट करें। 

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner