Date:

1 महीने में 1300% की ग्रोथ, क्या है ZORA Coin के पीछे की टेक्नोलॉजी

क्रिप्टो मार्केट में पिछले एक महीने में कई टोकन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन ZORA Coin ने जो किया, उसने ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को हैरान कर दिया। खबर लिखे जाने तक ZORA Coin $0.1181 पर ट्रेड हो रहा है और पिछले 30 दिनों में करीब 1300% की ग्रोथ दे चुका है। ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि आखिर इस टोकन के पीछे कौन सी टेक्नोलॉजी और कौन से मार्केट फैक्टर्स हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी उछाल दिलाई।

ZORA Coin

Source - यह इमेज CoinMarketCap की वेबसाइट से ली गई है।

ZORA Coin क्या है?

ZORA Coin Zora Network का गवर्नेंस और यूटिलिटी टोकन है, जो NFTs को बनाने, खरीदने और बेचने के लिए एक डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है। यह Ethereum Layer 2 पर बेस्ड है, जिससे ट्रांजैक्शन फीस कम होती है और प्रोसेसिंग तेज होती है।

Zora Network का फोकस ओपन-सोर्स इंफ्रास्ट्रक्चर और क्रिएटर्स को सशक्त बनाने पर है। इसका मतलब यह है कि कोई भी आर्टिस्ट, डेवलपर या कलेक्टर अपने डिजिटल एसेट्स (NFTs) को आसानी से मिंट और ट्रेड कर सकता है, बिना ज्यादा फीस और सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल के।

मेरे अनुभव में, ऐसे प्लेटफॉर्म्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है जो क्रिएटर्स को ज्यादा फ्रीडम और कम कॉस्ट में NFT मार्केट में एंट्री का मौका दें। यही वजह है कि ZORA Coin को Web3 और NFT इकोसिस्टम में तेजी से अडॉप्शन मिल रहा है।

ZORA Coin Tokenomics

ZORA Coin की कुल सप्लाई 10 बिलियन है, जिसमें से अभी लगभग 32% यानी करीब 3.2 बिलियन टोकन सर्कुलेशन में हैं। ZORA Coin डिस्ट्रीब्यूशन इस तरह है कि, 26.1% इन्वेस्टर्स के लिए, 20% ट्रेजरी के लिए, 20% इंसेंटिव्स के लिए, 18.9% टीम के लिए, 10% एयरड्रॉप्स के लिए और 5% लिक्विडिटी के लिए है।

ट्रेजरी और टीम के टोकन्स 6 महीने के लॉक-इन के बाद मंथली अनलॉक होते हैं (वेस्टिंग पीरियड 48 और 36 महीने)। अगला बड़ा टोकन अनलॉक 23 अक्टूबर 2025 को है, जिससे मार्केट बैलेंस और ग्रोथ को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

मेरी राय में, यह स्ट्रक्चर्ड टोकनोमिक्स मॉडल मार्केट में अचानक सप्लाई शॉक से बचाता है और लॉन्ग-टर्म होल्डिंग को प्रोत्साहित करता है, जो प्राइस स्टेबिलिटी के लिए जरूरी है।

ZORA Coin की ग्रोथ के पीछे की वजहें
  1. Creator Activity Boom - Zora Network पर रोजाना हजारों नए “कंटेंट कॉइन” लॉन्च हो रहे हैं और यूनिक ट्रेडर्स की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। ऑन-चेन एक्टिविटी में यह उछाल टोकन डिमांड को बढ़ा रहा है।
  2. Base Ecosystem Momentum - ZORA, Base ब्लॉकचेन पर हो रही तेजी की लहर का फायदा उठा रहा है, जहां कई प्रोजेक्ट्स में हफ्ते-दर-हफ्ते ट्रिपल-डिजिट गेन देखने को मिले हैं।
  3. Major Exchange Listings - टॉप-टीयर एक्सचेंजों पर ZORA Coin की लिस्टिंग और पर्पेचुअल कॉन्ट्रैक्ट्स के इंट्रोडक्शन ने लिक्विडिटी और मार्केट रीच बढ़ा दी है।
  4. Hype Around Creator Coins - सोशल मीडिया और कम्युनिटी बज़ ने “क्रिएटर कॉइन” ट्रेंड को बूस्ट किया है, जिससे Zora पर भी ज्यादा ध्यान गया है। हालांकि, यह ट्रेंड वॉलेटिलिटी रिस्क के साथ आता है।
  5. Standout Market Performance - क्रिप्टो मार्केट के ठंडे माहौल में भी Zora ने हाई-मोमेंटम टोकन के रूप में ट्रेडर्स का ध्यान खींचा है।
 ZORA Coin अच्छा ऑप्शन लेकिन अब रिस्क भी बड़ी है

क्रिप्टो ट्रेडिंग में मेरा अनुभव यह कहता है कि इतने बड़े और तेज प्राइस मूवमेंट के पीछे सिर्फ एक वजह नहीं होती, बल्कि कई पॉज़िटिव फैक्टर्स का मेल होता है। ZORA Coin के केस में टेक्नोलॉजी, कम्युनिटी एक्टिविटी और स्ट्रॉन्ग टोकनोमिक्स ने मिलकर यह ग्रोथ दी है।

हालांकि, मेरी एक्सपर्ट राय है कि 1300% की शॉर्ट-टर्म ग्रोथ के बाद मार्केट करेक्शन का रिस्क भी उतना ही बढ़ जाता है। ऐसे में FOMO (Fear of Missing Out) में आकर एंट्री करना खतरनाक हो सकता है। अगर कोई निवेशक इसमें पोजीशन बनाना चाहता है तो उसे:

  • अपने रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से छोटी पोजीशन से शुरुआत करनी चाहिए।
  • आने वाले टोकन अनलॉक और मार्केट सेंटीमेंट पर नज़र रखनी चाहिए।
  • NFT और क्रिएटर इकोसिस्टम की ग्रोथ ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए।
आगे का रास्ता

NFT मार्केट में डिसेंट्रलाइजेशन और कम फीस की डिमांड लगातार बढ़ रही है। अगर Zora Network अपनी टेक्नोलॉजी और कम्युनिटी ग्रोथ को इसी तरह बनाए रखता है, तो ZORA Coin मिड से लॉन्ग टर्म में भी अच्छा परफॉर्म कर सकता है।

लेकिन, क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का नेचर हाईली वॉलेटाइल है। इसलिए, निवेश से पहले रिसर्च करना और अपने कैपिटल को प्रोटेक्ट करने की स्ट्रेटेजी बनाना बेहद जरूरी है।

कन्क्लूजन

पिछले एक महीने में 1300% की ग्रोथ के साथ ZORA Coin ने यह साबित कर दिया है कि क्रिएटर-ड्रिवन और टेक्नोलॉजी-फोकस्ड प्रोजेक्ट्स में अभी भी हाई-ग्रोथ पोटेंशियल मौजूद है। लेकिन साथ ही, इसमें हाई रिस्क भी है। सही समय पर एंट्री और एग्जिट स्ट्रेटेजी के साथ, यह टोकन आने वाले समय में क्रिप्टो ट्रेडर्स और NFT इन्वेस्टर्स दोनों के लिए एक दिलचस्प अवसर बन सकता है।

डिस्क्लेमर - निवेश से जुड़ी किसी भी तरह की योजना के पहले DYOR करना बेहद आवश्यक है, बिना रिसर्च के निवेश बड़ा नुकसान करा सकता है।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है। वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।” LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner