MicroStrategy
Bitcoin News

MicroStrategy का Bitcoin खरीदने का नया प्लान STRD पेश 

पॉपुलर टेक्नोलॉजी कंपनी MicroStrategy ने हाल ही में,  क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में अपनी स्थिति और स्ट्रोंग करने के लिए एक बड़ा स्टेप उठाया है। कंपनी ने $4.2 बिलियन के STRD Class A स्टॉक्स पेश किया है, जिससे जुटाई गई फंडिंग का यूज Bitcoin खरीदने के लिए किया जाएगा। यह पहली बार नहीं है जब MicroStrategy ने Bitcoin के लिए लोन या स्टॉक का सपोर्ट लिया हो, लेकिन इस बार की STRD स्टॉक, कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग स्ट्रेटेजी है।

खास बात यह है कि MicroStrategy अब केवल एक टेक्नोलॉजी कंपनी नहीं रही, बल्कि एक ऐसी स्ट्रेटेजी संगठन बन गई है, जिसका पूरा बिजनेस मॉडल लगभग पूरी तरह से Bitcoin के संग्रह पर बेस्ड है। कंपनी जितना अधिक Bitcoin खरीदती है, उसका स्टॉक वैल्यू उतना ही अधिक होता जाता है। 

MicroStrategy का Bitcoin खरीदने का नया प्लान STRD पेश 

Source - Michael Saylor x Post 

MicroStrategy की Bitcoin Strategy को नया फंडिंग 

STRD एक स्पेशल कैटेगरी का स्टॉक है, जिसे MicroStrategy ने खासतौर पर मर्केट में उतारा है। कंपनी ने क्लियर किया है कि, इस फंडिंग का मेजर ऑब्जेक्टिव एक्ससेसिव  Bitcoin खरीदना और वर्तमान बिटकॉइन पोर्टफोलियो को स्ट्रोंग बनाना है। MicroStrategy के Co - Founder और Executive Chairman Michael Saylor ने, अपने बयान में कहा है कि, हम Bitcoin को दुनिया की सबसे स्ट्रोंग डिजिटल प्रॉपर्टी मानते हैं और STRD के जरिए फाइनेंसिंग हमारे विश्वास को और स्ट्रोंग बनाने तरीका है।  

वही स्टॉक मार्केट में इस अनाउंसमेंट का मिलाजुला इफ़ेक्ट देखा गया। MicroStrategy के सामान्य शेयरों में हल्की गिरावट आई, लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसे पॉजिटिव सिग्नल के रूप में देखा गया। इससे यह साफ होता है कि,  कंपनी की स्ट्रेटेजी लॉन्ग टर्म के बिटकॉइन होल्डिंग को सेंटर में रखती है। 

 बिटकॉइन कॉस्ट में अक्सर उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, ऐसे में STRD  Stock  के थ्रू फंड जुटाना और उसे बिटकॉइन में निवेश करना एक हद तक रिस्की है। लेकिन Michael Saylor जैसे टेक लीडर के लिए, जो बिटकॉइन को 'डिजिटल गोल्ड' मानते हैं, यह एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान का हिस्सा है।

यह स्टेप रिस्की जरूर है, लेकिन MicroStrategy की अब तक की पॉलिसी को देखते हुए यह किसी भी तरीके से चौंकाने वाली बात नहीं है। कंपनी पहले भी कई बार मर्केट से कर्ज या स्टॉक जारी करके बिटकॉइन खरीद चुकी है और उसने इसे एक अस्सेट्स की तरह अपने बैलेंस शीट पर मेंटेन किया है। कंपनी अब केवल एक सॉफ्टवेयर बिजनेस नहीं रह गई है, बल्कि उसका एक बड़ा हिस्सा अब डिजिटल असेट्स स्ट्रैटेजी और बिटकॉइन होल्डिंग पर बेस्ड है।

MicroStrategy फिर से Bitcoin खरीदने की तैयारी में

पिछले कुछ वर्षों में MicroStrategy ने धीरे-धीरे अपने कोर सॉफ्टवेयर बिजनेस से हटकर एक बिटकॉइन ट्रेजरी मैनेजमेंट कंपनी जैसा फॉर्म हो गया है। कंपनी के पास जून 2025 तक लगभग 226,331 बिटकॉइन हो चुके हैं, और यह नंबर्स बढ़ रहे है। 

STRD के थ्रू जुटाए गए फंड्स इस नंबर्स को और बढ़ा सकते है इससे यह साफ है कि MicroStrategy, बिटकॉइन में विश्वास करने वाली संस्थाओं में सबसे लीडींग है। और उसका यह रुख आने वाले वर्षों में अन्य संस्थागत निवेशकों के लिए एक इक्जाम्प्ल सकता है।

MicroStrategy  के को-फाउंडर और Executive Chairman Michael Saylor ने शुरुआत से ही Bitcoin को “Digital Gold” बताया है। हाल ही में MicroStrategy ने अपने स्टॉक में 11% की गिरावट देखी, जो 2025 के बाद से अपने सबसे लो लेवल पर ले आई, रिस्क होने के बाद भी लगातार Michael Saylor  बिटकॉइन में निवेश की घोषणा कर रहे है ।  

कन्क्लूजन

$4.2B की STRD Stock पेशकश केवल कैपिटल फंडिंग करने का तरीका नहीं, बल्कि यह MicroStrategy की उस कमिटमेंट को दर्शाता है, जो वह के Bitcoin लिए दिखा रहा है। यह एक बार फिर साबित करता है कि कंपनी क्रिप्टो मार्केट में एक मेजर प्लेयर के फॉर्म में उतर चुकी है। 

हालांकि यह रिस्की है, लेकिन MicroStrategy की अब तक की सक्सेसफुल स्ट्रेटेजीज को देखते हुए इसे एक दूरदर्शी निर्णय कहा जा सकता है। STRD जैसे इनोवेटिव फाइनेंसिंग टूल्स और Bitcoin में लगातार इन्वेस्मेंट कंपनी को लॉन्ग टर्म फॉर्म से क्रिप्टो जगत की लीडिंग संस्थाओं में इन्क्लुड कर सकते हैं।

Niharika Singh

निहारिका सिंह एक क्रिप्टो राइटर हैं, जो ब्लॉकचेन और Web3 जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने में आसान तरीके से प्रस्तुत करने में एक्सपर्ट हैं। लगभग एक वर्ष के अनुभव के साथ, वह SEO-ऑप्टिमाइज्ड ब्लॉग और न्यूज़ आर्टिकल्स लिखती हैं। निहारिका की लेखन शैली टेक्निकल और क्रिएटिव अप्रोच का बेहतरीन मिश्रण होती है, जो कठिन विषयों को सरल और पाठकों के लिए आकर्षक बनाती है।

वह हमेशा ट्रेंड्स और मार्केट मूवमेंट्स के बारे में अपडेट रहती हैं, जिससे उनका कंटेंट हमेशा प्रासंगिक और इनफॉर्मेटिव होता है। क्रिप्टो स्पेस में निरंतर हो रहे बदलावों के बीच, निहारिका ने खुद को एक ट्रस्टेड और उभरते हुए राइटर के रूप में स्थापित किया है, जो पाठकों को सही और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करती हैं।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Sticky Banner