Crypto Hindi Advertisement Banner

Mikami Coin में बड़ी गिरावट, लॉन्च के 5 घंटे में 80% क्रैश

Published:May 08, 2025 Updated:May 10, 2025
Author: Sandeep Chourey
Mikami Coin में बड़ी गिरावट, लॉन्च के 5 घंटे में 80% क्रैश

जापान की सोशल मीडिया सेलिब्रिटी Yua Mikami के नाम पर लॉन्च हुआ मीम कॉइन 5 घंटे में ही बुरी तरह से टूट गया। उनका मीम कॉइन $Mikami 5 घंटे के भीतर ही 83.12% टूट है और अचानक हुई इस गिरावट ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि Crypto Market में मीम कॉइन कितने ज्यादा रिस्की हैं और इसमें मुनाफा कुछ समय में ही हवा हो सकता है।

Mikami Coin के साथ अचानक क्या हुआ

Mikami Coin की Presale Price $0.245 प्रति टोकन थी, लेकिन लॉन्चिंग के करीब 5 घंटे बाद इसकी कीमत $0.1117 रह गई और इसमें करीब 83.12 फीसदी की गिरावट देखी गई। इसका मार्केट कैप करीब $7.56M है। 

Mikami Coin में गिरावट का मुख्य कारण लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही Presale Investors ने ताबड़तोड़ बिकवाली थी और बड़े वॉलेट धारकों ने अपने 30 फीसदी Tokens बेच दिए। इसके अलावा Mikami Coin की कोई मजबूत टेक्नोलॉजी या यूटिलिटी भी नहीं थी, वास्तव ये एक सेलिब्रिटी हाइप था, इस कारण इसकी बहुत अधिक बिकवाली हुई। Mikami Coin के जरिए सिर्फ Yua Mikami की लोकप्रियता का फायदा उठाने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेडर्स ने जल्द ही मुनाफा काट लिया।  Memecoin क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानिए

आखिर कौन है जापान में चर्चित सेलिब्रिटी Yua Mikami

Yua Mikami एक जापानी Entertainment Personality हैं, जो पहले Adult Actress भी रह चुकी है और बाद में Social Media Influencer और एक Businesswoman के रूप में मशहूर हो गई। Yua Mikami का जन्म 16 अगस्त 1993 जापान के नागोया कस्बे में हुआ था। इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर), टिकटॉक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फैंस हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने कई फैशन और कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च किए हैं। 

क्रिप्टो ट्रेडिंग करते हैं तो ले सकते हैं ये सबक

पूरी दुनिया में आजकल Crypto Market के प्रति निवेशकों के साथ-साथ आम लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। ऐसे में यदि आप भी क्रिप्टो में निवेश कर रहे हैं तो किसी भी Memecoin Token में इन्वेस्टमेंट से पहले अच्छी तरह रिसर्च जरूर कर लें। कई बार Memecoin Presale में हिस्सा लेना ज्यादा रिस्की हो जाता है। ऐसे में सिर्फ सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर भरोसा करके निवेश नहीं करना चाहिए। 

कन्क्लूजन

Yua Mikami का MIKAMI मीम कॉइन एक ऐसा उदाहरण हैं, जो यह बताता है कि किसी सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू और निवेशकों की भावनाएं मिलकर किस तरह से एक बुलबुले की तरह फट सकती हैं। शुरुआती हाइप के बावजूद यह टोकन भी उसी रास्ते पर चला, जिस पर अधिकतर मीम कॉइन्स असफल हो जाते हैं। ऐसे में सीख मिलती है कि मीम कॉइन में निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च करें और सोच समझ कर ही निवेश करें। इस न्यूज़ के साथ ही अगर आप Memecoin से सम्बंधित और भी न्यूज़ पढ़ना चाहते है तो, हमारे Memecoin News सेक्शन पर जाकर पढ़ सकते है, जहाँ आपको Husky Inu बाकी Memecoins से क्यों है यूनिक, इस तरह की नई जानकारी मिलेगी।  

यह भी पढ़िए: DOOD Token Listing, Binance और Bybit पर 9 मई को होगा लाइव
WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.