Doodles NFT Collection का नेटिव टोकन DOOD, 9 मई को Binance Alpha और Bybit पर लाइव हो जाएगा। इसके साथ ही DOODUSDT Perpetual Contract भी Binance Future पर 9 मई से ही अवेलेबल हो जायेंगे।
Doodles NFT Collection कम्युनिटी ड्रिवेन स्टोरीटेलिंग ब्रांड है जो आर्ट, म्यूजिक और एनीमेशन को ब्लॉकचेन पर लाने का उद्देश्य रखता है। फरवरी में Doodles Ecosystem के नेटिव टोकन DOOD को लांच करने की घोषणा की थी। DOOD Token को Doodles की टीम एक यूटिलिटी टोकन की तरह विकसित करना चाहती है, जो पुरे इकोसिस्टम में काम में लाया जा सके। Doodles NFT Collection, Ethereum Blockchain पर बेस्ड है जबकि DOOD Token को Solana पर लांच किया जा रहा है।
DOOD Token की लॉन्चिंग के साथ ही Doodles ने रिवॉर्ड सिस्टम और Doodles Airdrop के बारे में भी जानकारी दी है। जिससे कम्युनिटी में उत्साह और बढ़ गया है।
Binance Alpha के एलिजिबल यूज़र्स को Doodles Airdrop ट्रेडिंग शुरू होने के 10 मिनट के अन्दर प्राप्त हो जाएगा। Airdrop प्राप्त करने के लिए Alpha Point Threshold Eligibility टोकन लॉन्चिंग के समय ही बताई जायेगी। इसके अलावा Doodles NFT Holders को टोकन जनरेशन इवेंट के समय रिवॉर्ड प्राप्त होंगे।
DOOD Token की कुल सप्लाई 10 बिलियन होगी। जिसमे से 30% टोकन Doodles NFT Holders, 13% Doodles Community से जुड़े नए मेम्बर्स (New Blood Members) और 25% इकोसिस्टम से जुड़ी एक्टिविटीज के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा लगभग 32% टोकन Doodles Team, कंपनी और लिक्विडिटी प्रोविजनिंग के लिए रखे गए हैं।
DOOD Token की 55% से ज्यादा लिक्विडिटी डेवलपमेंट और इंगेजमेंट के लिए रखी गयी है, इसे देखते हुए एनालिस्ट का अनुमान है कि, इसका डेब्यू प्राइस 0.05 से 0.10 $ के बीच हो सकता हैं। वहीं फ्यूचर में Doodles NFT की यूटिलिटी और प्रोजेक्ट्स की सफलता इस टोकन के प्राइस को निर्धारित करेगी। अगर Doodles की टीम यूज़र्स और डेवेलपर्स को बेहतर सर्विसेज प्रोवाइड करवाती है तो लॉन्ग टर्म में DOOD Token Price $5 से $10 तक पहुँच सकता है। लेकिन यह केवल तभी संभव हो सकता जब Doodles NFT के फ्यूचर प्लान्स जैसे क्रॉसचैन इंटीग्रेशन बेहतर तरीके से लागू हो।
Doodles NFT Collection का नेटिव टोकन DOOD 9 मई को Binance और Bybit पर लॉन्च होने जा रहा है। जिसके साथ ही DOOD Airdrop और Tokenomics को ध्यान में रखते हुए देखा जाए तो Doodles की टीम ने एक स्ट्रक्चर्ड प्लान तैयार किया है, जिससे पुरानी कम्युनिटी के साथ नए यूज़र्स को भी जोड़ा जा सके। इसकी वैल्यू Doodles Ecosystem की ग्रोथ और इसके यूटिलिटी पर निर्भर करेगी। अगर प्रोजेक्ट टीम अपने फ्यूचर प्लान्स जैसे क्रॉसचैन इंटीग्रेशन और यूज़र इंगेजमेंट को मजबूती से लागू करती है, तो DOOD Token Price और इसका फ्यूचर काफी बेहतर होने की सम्भावना है।
इसी प्रकार Mintable NFT Marketplace कैसे काम करता है, जैसी और भी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
यह भी पढ़िए: Rarible NFT के को-फाउंडर ने क्यों कहा “NFT Bubble Is Over”?रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें।
रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है।
अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.