Crypto Hindi Advertisement Banner

7 दिनों में SHIB और DOGE के मुकाबले 20X भागा है Moo Deng

Published:May 13, 2025 Updated:May 13, 2025
Author: Rohit Tripathi
7 दिनों में SHIB और DOGE के मुकाबले 20X भागा है Moo Deng

क्रिप्टो मार्केट में जहां अधिकतर निवेशक बड़े टोकन्स पर ध्यान केंद्रित करते हैं, वहीं मीमकॉइन कैटेगरी से एक नया नाम तेजी से उभरा है, वह है Moo Deng Token। मौजूदा समय में $0.2959 के प्राइस पर ट्रेड हो रहा Moo Deng, पिछले 7 दिनों में 666.51% की रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज कर चुका है। यह वृद्धि इसे सिर्फ एक मीमकॉइन नहीं, बल्कि निवेशकों के लिए एक प्रॉफिटेबल सरप्राइज बना रही है।

SHIB और DOGE को पीछे छोड़ा

जहां Shiba Inu (SHIB) ने इसी अवधि में 25% का रिटर्न दिया और खबर लिखे जाने तक $0.00001553 पर ट्रेड हो रहा था, वहीं दूसरा बड़ा मीमकॉइन Dogecoin (DOGE) $0.2264 के प्राइस के साथ 35% रिटर्न दे सका। इन दोनों की तुलना में Moo Deng ने लगभग 20 गुना ज्यादा रिटर्न देकर मीमकॉइन कैटेगरी में खुद को एक नए सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है।

Binance Listing ने दी रफ्तार

Moo Deng Token की इस तेज़ी का सबसे बड़ा कारण Moo Deng Binance Alpha Listing है। Binance ने हाल ही में अपने नए इनिशिएटिव में Moo Deng को शामिल किया है, जिससे मार्केट में इसका भरोसा और क्रेडिबिलिटी काफी बढ़ी है। इस लिस्टिंग की खबर के बाद से ही Moo Deng की डिमांड और ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल देखा गया है।

Binance पर लिस्टिंग किसी भी टोकन के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है, खासकर मीमकॉइन जैसी कम्युनिटी-ड्रिवन असेट्स के लिए। इसका मतलब होता है कि टोकन अब एक बड़े और रेप्युटेड एक्सचेंज पर एक्सेसिबल हो गया है, जिससे नए निवेशक भी आकर्षित होते हैं।

ChatGPT ने भी किया Moo Deng Price Prediction

AI-बेस्ड टूल ChatGPT ने Moo Deng Price Prediction किया है, जिसके अनुसार, अगर मौजूदा मार्केट ट्रेंड और कम्युनिटी सपोर्ट इसी तरह बरकरार रहता है, तो Moo Deng Coin अगले कुछ हफ्तों में $0.45 से $0.60 तक आसानी से पहुँच सकता है। लॉन्ग टर्म प्रोजेक्शन में इसकी कीमत $1 तक भी आसानी से पहुँचने की भी संभावना जताई गई है, जो DOGE और SHIB के लिए भी एक टार्गेट है। हालाँकि यह तभी होगा जब सोशल मीडिया हाइप, Binance जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूदगी और मार्केट सेंटिमेंट साथ देते रहें।

क्या आगे भी दिखेगा यही जोश?

क्रिप्टो मार्केट में ट्रेंड्स बहुत जल्दी बदलते हैं, लेकिन Moo Deng ने साबित कर दिया है कि सही समय, सही लिस्टिंग और मजबूत कम्युनिटी सपोर्ट से कोई भी मीमकॉइन चर्चा में आ सकता है। हालांकि निवेशकों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह के टोकन में उतार-चढ़ाव तेज़ होता है, इसलिए रिस्क मैनेजमेंट ज़रूरी है।

कन्क्लूजन 

Moo Deng Token ने बहुत कम समय में बड़ी पहचान बनाई है। SHIB और DOGE जैसे स्थापित मीमकॉइन्स को पछाड़ना कोई मामूली बात नहीं। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या Moo Deng अपनी इस रफ्तार को बनाए रख पाएगा या फिर यह सिर्फ एक शॉर्ट टर्म हाइप था।

यह भी पढ़िए: Coin Price Prediction, क्या अब $280 होगा अगला टारगेट?
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.