Date:

Pi नेटवर्क मेननेट जल्द होगा लॉन्च, 33 रुपए हो सकती है कीमत

Pi नेटवर्क क्रिप्टोकरंसी इकोसिस्टम के सबसे ट्रेंडिंग प्रोजेक्ट में से एक है, जो आपको अपने मोबाइल फोन के माध्यम से Pi Coin प्राप्त करने की अनुमति प्रदान करता है। बता दे कि Pi नेटवर्क एप्लिकेशन को 2019 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एकेडमिक्स Nicolas Kokkalis और Chengdiao Fan द्वारा लॉन्च किया गया था। हाल ही में Pi नेटवर्क की ओर से घोषणा की गई है कि 28 जून, 2024 में नेटवर्क अपना मेननेट लॉन्च करने जा रहा हैं, जो क्रिप्टोकरेंसी इकोसिस्टम के लिए केंद्र बिंदु होगा और Pi नेटवर्क के इवोल्यूशन में एक बड़ा माइलस्टोन होगा। Pi नेटवर्क द्वारा अपने मेननेट लॉन्च की घोषणा करने के बाद इससे जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी Pi Coin के निवेशक इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि मेननेट के लॉन्च होने पर इसके टोकन का प्राइस करीब $0.4 या भारतीय रुपयों में 33 रुपए हो सकता है। फिलहाल Pi नेटवर्क मेननेट लाइव नहीं हैं, इसलिए कॉइन एक्सचेंजों के बीच ट्रेडेबल नहीं है। 

33 रुपए हो सकती है Pi Coin की कीमत, 1 डॉलर भी पहुँचने का अनुमान

47 मिलियन यूजर्स द्वारा पहले से ही उपयोग किये जा रहे Pi नेटवर्क के क्लोज्ड-मेननेट, के मेननेट का लॉन्च नए मार्केट्स की तलाश कर रहे इंटरप्राइजेज को आकर्षित कर सकता है। हालाँकि अभी Pi का मेननेट लाइव नहीं है, ऐसे में यह एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि जून में मेननेट पर लाइव होते हैं Pi Coin की कीमत $0.4 या भारतीय रुपयों में 33 रुपए हो सकती है। वहीँ जानकार मान रहे हैं कि यह अधिकतम $0.7 (भारतीय रुपयों में 58.40) भी हो सकती है।  Coin Gabbar की माने तो Pi एक अच्छा निवेश विकल्प हो सकता है। साथ ही मेननेट लॉन्चिंग के बाद में इसके टोकन Pi Coin में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। जहाँ विशेषज्ञ मानते हैं कि 2025 तक टोकन की कीमत $1 के आसपास हो सकती है, जो इसके यूजर्स को एक बड़ा मुनाफा दे सकती है। हालाँकि कुछ विशेषज्ञ मानते है कि Pi में निवेश करना और इसका Price Prediction करना अभी जल्दबाजी होगी।  यह भी पढ़िए : Price Prediction 2025, Simpsons कर चुका है XRP का प्रेडिक्शन
Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है। वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।” LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Traidex