Synthetix Perpetual DEX लाइव ट्रेडिंग कॉम्पिटिशन के साथ होगा लॉन्च
Top 100 Crypto Traders करेंगे लॉन्चिंग इवेंट में पार्टिसिपेट
Ethereum Mainnet पर काम करने वाले DeFi Protocol Synthetix ने हाल ही में Ethereum पर काम करने वाला पहला Perpetual DEX लॉन्च करने की घोषणा की है। बताया गया है कि यह Decentralized Exchange, 2025 के Q4 में लॉन्च होगा और इसकी लॉन्चिंग एक Live Crypto Trading Competition के साथ की जायेगी। आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
Source: यह इमेज Synthetix की Official X Post से ली गयी है।
Synthetix Perpetual DEX क्यों है खास
Synthetix Perpetual DEX, Ethereum पर लॉन्च किया जा रहा है, जिससे इसे बेस्ट सिक्योरिटी प्राप्त होगी। इसके साथ ही इसे जीरो गैस फीस और जीरो सेटलमेंट कास्ट फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। फिलहाल Gas Fees और Speed दो ऐसे चेलेंज है, जो Ethereum पर हाई फ्रीक्वेंसी ट्रांज़ैक्शन सॉल्यूशन लाने के बीच सबसे बड़ी बाधा बनते हैं। इस तरह से यह Perpetual DEX इस सबसे सिक्योर मानी जाने वाली ब्लॉकचेन के लिए भी बड़ी अग्नि परीक्षा होगी।
The Synthetix Mainnet Trading Competition Details
इस प्लेटफार्म के द्वारा जारी की गयी X Post में इस कॉम्पिटिशन और इसके उद्देश्य के बारे में बताया है। इसके अनुसार इसमें दुनिया भर के Top 100 Crypto Trader पार्टिसिपेट करेंगे। DEX की Mainnet Launching के साथ ही यह कॉम्पिटिशन शुरू होगा। इसके फाउंडर Kain Warwick ने बयान में बताया कि इसका उद्देश्य दुनिया भर के सामने इस नए Decentralized Exchange की क्षमताओं को बताना और इसका प्रचार करना है। उनके अनुसार $ 1 मिलियन का रिवॉर्ड और Live Crypto Trading Competition बहुत से लोगो का ध्यान खींचेगा, यह इस फ्यूचर ट्रेडिंग प्लेटफार्म के लिए उसी तरह का काम कर सकता है जो James Wynn ने Hyperliquid के लिए किया था।
इसकी एक और खास बात यह होगी की इस पर रियल टाइम ट्रेडिंग स्कोर बोर्ड होगा जो ट्रेडिंग को और भी मजेदार बनेगा। हाल ही में भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX ने भी Seoul, South Korea में इसी तरह का ट्रेडिंग कॉम्पिटिशन होस्ट किया था और इसे PUBG और ESports की तरह इंटरेस्टिंग बताया था। यह नया Decentralized Exchange इस ट्रेंड का हब बनने की भी क्षमता रखता है।
Synthetix Perpetual DEX Launch की घोषणा के बाद 75% बढ़ा SNX Token
Source: SNX Token Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
इस लॉन्च की घोषणा के साथ ही इसके नेटिव टोकन SNX के मार्केट में बड़ी एक्टिविटी दिखी है। यह टोकन पिछले 7 दिनों में 75% और पिछले 24 घंटे में लगभग 50% की बढ़त के साथ $1.18 पर ट्रेड कर रहा है। इसी टाइमफ्रेम में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 300% से भी ज्यादा का उछाल देखा गया है। स्पष्ट कि इस नयी लॉन्चिंग को क्रिप्टो मार्केट में बहुत पॉजिटिव रिस्पोंस मिल रहा है।
हालांकि अभी तक Mainnet Launch की एक्सेक्ट डेट सामने नहीं आई हो, लेकिन इस लॉन्चिंग की खबर के बाद दिख रहे उत्साह के बाद कई एनालिस्ट SNX Token को Best Token to Buy Now की लिस्ट में शामिल कर रहे हैं। लेकिन मेरे क्रिप्टो स्पेस में अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ, इस तरह की घोषणा का वास्तविक प्रभाव Mainnet पर इस Decentralized Exchange की परफॉरमेंस के सामने आने के बाद दिखाई देगा। अगर यह सफल होता है तो यह टोकन भी इस साल के सबसे चर्चित HYPE और ASTER की लिस्ट में शामिल हो सकता है।
Perpetual DEX की रेस होगी और तेज
मेरे फाइनेंस और क्रिप्टो स्पेस में 6 साल के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि यह लॉन्चिंग क्रिप्टो मार्केट के नए ट्रेंड जो Hyperliquid के लॉन्च के साथ शुरू हुआ था, में एक नया अध्याय होने वाला है। हाल ही में लॉन्च हुए CZ Backed Decentralized Exchange Aster की मार्केट और परफॉरमेंस दोनों लेवल पर सफलता ने इन्हें लेकर उत्साह और भी बढाया था। अब मार्केट में होने वाले इस नए डेब्यू से इसकी रेस और भी तेज हो सकती है।
जहाँ HYPE के पास अपनी हाई परफॉरमेंस ब्लॉकचेन की ताकत है तो वहीं Aster के पास CZ की बेकिंग, इन सभी के बीच Ethereum की सिक्योरिटी को आधार बना रहा यह नया Decentralized Exchange कितनी जगह बना पायेगा, यह देखने वाली बात होगी।
कन्क्लूज़न
Synthetix के द्वारा लॉन्च किया जा रहा यह Decentralized Exchange घोषणा के साथ ही सुर्खियाँ बना रहा है। इसके द्वारा लॉन्च किया गया मिलियन डॉलर रिवॉर्ड ट्रेडिंग कॉम्पिटिशन इसके लॉन्चिंग के समय ही परफॉरमेंस की स्थिति स्पष्ट कर देगा। अगर यह सफल रहता है तो Ethereum के लिए भी यह पॉजिटिव सेंटिमेंट लेकर आएगा क्योंकि डेवलपर स्पीड और स्केलेबिलिटी के मामले में अब भी इससे बच रहे हैं।
यह कितना सफल होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन यह तो स्पष्ट है कि Decentralized Crypto Exchange इस साल के दुसरे हाफ में बड़ा ट्रेंड बन चुके हैं।