WazirX News, Singapore High Court Case में आया लेटेस्ट अपडेट
WazirX के Singapore High Court Case में नया अपडेट आया है। 3 सितंबर 2025 को हुई सुनवाई में कोर्ट ने Zettai Pte Ltd और कुछ ऑपोजिंग क्रेडिटर्स (Relevant Non-Parties) को भारतीय कानून के एक्सपर्ट का नया शपथपत्र जमा करने के लिए कहा है। पहले जो शपथपत्र दिया गया था, वह Court के नियमों के अनुसार सही नहीं था। कोर्ट ने अब उन्हें 19 सितंबर तक नया शपथपत्र देने की टाइमलाइन दी है। इसके बाद Zettai को अपना जवाबी शपथपत्र 22 सितंबर तक साइन करना होगा।
Source: यह इमेज WazirX की X पोस्ट से ली गई है। जिसकी लिंक यहां दी गई है।
नए टाइमलाइन और कोर्ट की प्रोसेस
इस बार Singapore High Court Case की स्पष्ट टाइमलाइन दी है ताकि प्रोसेस आगे बढ़ सके। तय की गई टाइमलाइन इस प्रकार है।
- ऑपोजिंग क्रेडिटर्स को नया शपथपत्र 19 सितंबर 2025 तक दाखिल करने का समय दिया था। यह समय सिंगापुर में दोपहर 12 बजे और भारत में सुबह 9:30 बजे तक का दिया गया था।
- अगर ऑपोजिंग क्रेडिटर्स समय पर नया शपथपत्र दाखिल कर देते हैं, तो Zettai को इसका जवाब देने के लिए 22 सितंबर 2025 तक का समय दिया गया है। उन्हें भारतीय कानून एक्सपर्ट की ओर से रिप्लाई शपथपत्र दाखिल करना होगा। इसके लिए डेडलाइन सिंगापुर में दोपहर 2 बजे और भारत में सुबह 11:30 बजे तय की गई है।
- इसके बाद ऑपोजिंग क्रेडिटर्स और Zettai दोनों को अपने-अपने Written Submissions 26 सितंबर 2025 तक जमा करने होंगे। इसकी भी टाइमलाइन सिंगापुर में दोपहर 2 बजे और भारत में सुबह 11:30 बजे तय की गई है।
Singapore High Court Case की अगली तारीख अभी तय नहीं
Singapore High Court Case की अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं हुई है। कोर्ट ने कहा है कि सभी पक्षों को पहले अपने डॉक्यूमेंट और जवाब जमा करने होंगे। जब ये प्रोसेस पूरी हो जाएगी, तभी Court नई तारीख तय करेगा। फिलहाल, WazirX यूज़र्स को किसी तरह की चिंता करने या कुछ करने की ज़रूरत नहीं है। बस इंतज़ार करना है कि कोर्ट Singapore High Court Case की अगली सुनवाई कब घोषित करता है।
अन्य यूज़र्स के लिए कोई कार्रवाई जरूरी नहीं
कोर्ट ने साफ किया है कि ये प्रोसेस सिर्फ Zettai और विरोधी पक्षों के लिए है। WazirX के बाकी यूज़र्स को किसी तरह का कदम उठाने की ज़रूरत नहीं है। इसका मतलब है कि आम यूज़र्स निश्चिंत रहें, क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर उनसे जुड़ा नहीं है। फिलहाल यूज़र्स को सिर्फ इंतज़ार करना है और प्लेटफ़ॉर्म की तरफ से आने वाले अपडेट पर भरोसा रखना है।
WazirX Hack Update, क्रेडिटर्स को दिलाया गया भरोसा
जुलाई 2024 में हुए $235 मिलियन के WazirX Hack और इसके बाद सिंगापुर कोर्ट में मूल कंपनी Zettai की स्कीम ऑफ अरेंजमेंट खारिज होने के बीच, एक्सचेंज ने एक नया अपडेट शेयर किया है। इस WazirX Hack Update, एक्सचेंज ने क्रेडिटर्स को भरोसा दिलाया कि समस्याओं का हल खोजने की कोशिशें लगातार जारी हैं और प्रोसेस आगे बढ़ रही है।
कम्युनिटी के लिए महत्वपूर्ण मैसेज
Zettai और अन्य संबंधित पक्षों ने कम्युनिटी को भरोसा दिलाया है कि जैसे ही अगली सुनवाई की तारीख तय होगी, सभी को तुरंत अपडेट किया जाएगा। प्लेटफ़ॉर्म को फिर से शुरू करने को लेकर यूज़र्स में उत्साह और बेसब्री बनी हुई है। टीम ने कहा है कि वह ट्रांसपेरेंसी बनाए रखेगी और हर स्टेप पर कम्युनिटी को जानकारी देती रहेगी।
क्रिप्टो और लीगल अपडेट्स को करीब 5 साल से फॉलो करने के अपने अनुभव से मैं कह सकती हूँ कि ऐसे केसों में सब्र सबसे अहम होता है। कोर्ट की हर प्रोसेस समय लेती है, लेकिन जब ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है तो निवेशकों का भरोसा वापस आता है। WazirX के लिए यह कदम बताता है कि केस सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।
कन्क्लूजन
कोर्ट ने कुछ नए निर्देश दिए हैं ताकि Singapore High Court Case आगे बढ़ सके। फिलहाल अगली सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है। इसका मतलब है कि अगले कदम तभी होंगे जब जरूरी डाक्यूमेंट्स और लिखित तर्क जमा कर दिए जाएंगे। WazirX यूज़र्स को अभी किसी तरह की कार्रवाई करने की ज़रूरत नहीं है, बस Singapore High Court Case की अगली तारीख का इंतज़ार करना होगा। टीम समय-समय पर सभी अपडेट शेयर करती रहेगी।