Date:

Whales ने डंप किए 41 Trillion Pepe Coin, क्या है संकेत?

Pepe Coin की कीमत एक अहम मोड़ पर आकर अटक गई है। जहां एक तरफ इसकी रिकवरी एक मजबूत रेजिस्टेंस लेवल पर ठहर गई है, वहीं दूसरी ओर बड़े निवेशकों (Whales) की तरफ से भारी पैमाने पर टोकन की बिक्री एक बड़े गिरावट के संकेत दे रही है। ऑन-चेन डेटा फर्म Santiment के अनुसार, फरवरी से अब तक Whales ने अपनी होल्डिंग्स को 165 ट्रिलियन से घटाकर 148.7 ट्रिलियन टोकन तक कर दिया है। यानी कुल 41 ट्रिलियन Pepe Coin मार्केट में डंप किए जा चुके हैं।

क्या है Whales की इस हरकत के मायने?

मार्केट में यह माना जाता है कि जब Whales अपने टोकन बेचते हैं, तो यह या तो मुनाफा बुक करने का संकेत होता है या फिर वे आगामी गिरावट की आशंका से बाहर निकलते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। Santiment का डेटा यह भी दर्शाता है कि 90-दिन की Mean Dollar Invested Age (MDIA) घट रही है, जो बताता है कि अधिक से अधिक निवेशक अपने टोकन बेच रहे हैं और पुरानी होल्डिंग्स मार्केट में एक्टिव हो रही हैं।

Ethereum की कमजोरी का असर

Pepe Coin जैसे मीमकॉइन की कीमतें अक्सर Ethereum जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के ट्रेंड से जुड़ी होती हैं। फिलहाल Ethereum $2,000 के अहम साइकोलॉजिकल लेवल को पार नहीं कर पाया है। जब तक ETH इस लेवल से ऊपर नहीं जाता, तब तक Broader Meme Coin ecosystem, जिसमें Shiba Inu और Pepe शामिल हैं, पर दबाव बना रहेगा। अगर आप जानना चाहते हैं की Pepe Price क्या है, तो लिंक पर क्लिक करें।

फिर भी कुछ पॉजिटिव संकेत?

इन नकारात्मक संकेतों के बीच कुछ ऐसे पॉजिटिव संकेत भी हैं जो उम्मीद जगाते हैं। 24 अप्रैल के बाद से Pepe Coin का टोकन सप्लाई स्टेबल बना हुआ है और एक्सचेंजों पर उपलब्ध टोकन की मात्रा 255.81 ट्रिलियन से घटकर 254.9 ट्रिलियन हुई है जो मामूली गिरावट है। एक्सचेंजों पर कम टोकन होना आम तौर पर एक बुलिश संकेत माना जाता है, क्योंकि यह बताता है कि लोग टोकन को बेचने के बजाय होल्ड करना पसंद कर रहे हैं।

क्या कीमत में फिर तेजी आएगी?

हालांकि हालिया व्हेल मूवमेंट ने मार्केट को थोड़ी चिंता में डाल दिया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके बावजूद Pepe की कीमत $0.000008867 के आसपास स्थिर बनी हुई है। पिछले एक महीने में टोकन की कीमत में लगभग 26.88% की वृद्धि देखी गई है, जो बताता है कि आम निवेशकों का भरोसा अभी भी मजबूत है।

इसलिए यह संभव है कि यह व्हेल डंपिंग केवल एक अस्थायी मुनाफा बुकिंग का हिस्सा हो और इसका लॉन्गटर्म असर टोकन पर न पड़े। यदि Ethereum अगले कुछ दिनों में $2,000 के ऊपर निकलता है, तो Pepe Coin में भी नई तेजी देखने को मिल सकती है।

कन्क्लूजन

Pepe Coin की मौजूदा स्थिति थोड़ी जटिल जरूर है, लेकिन पूरी तरह नकारात्मक नहीं। जहां एक ओर Whales की भारी बिकवाली एक संभावित गिरावट का संकेत देती है, वहीं दूसरी ओर मजबूत होल्डिंग पैटर्न और स्टेबल सप्लाई टोकन की ताकत दिखा रहे हैं। आने वाले सप्ताहों में Ethereum की चाल और व्यापक मार्केट सेंटिमेंट तय करेंगे कि Pepe Coin फिर से उड़ान भर पाएगा या नहीं।

क्या आप भी PEPE में निवेश को लेकर विचार कर रहे हैं? अपने रिस्क को समझें और अपडेटेड रहें।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है। वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।” LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
BTTC Price Prediction 2025-2030, क्या हो सकता है प्राइस  
हिस्टोरिकल परफॉरमेंस BTTC का फंडामेंटल एनालिसिस  BTTC के लिए मार्केट सेंटिमेंट...
Traidex