Crypto Hindi Advertisement Banner

Whales ने डंप किए 41 Trillion Pepe Coin, क्या है संकेत?

Published:April 30, 2025 Updated:April 30, 2025
Author: Rohit Tripathi
Whales ने डंप किए 41 Trillion Pepe Coin, क्या है संकेत?

Pepe Coin की कीमत एक अहम मोड़ पर आकर अटक गई है। जहां एक तरफ इसकी रिकवरी एक मजबूत रेजिस्टेंस लेवल पर ठहर गई है, वहीं दूसरी ओर बड़े निवेशकों (Whales) की तरफ से भारी पैमाने पर टोकन की बिक्री एक बड़े गिरावट के संकेत दे रही है। ऑन-चेन डेटा फर्म Santiment के अनुसार, फरवरी से अब तक Whales ने अपनी होल्डिंग्स को 165 ट्रिलियन से घटाकर 148.7 ट्रिलियन टोकन तक कर दिया है। यानी कुल 41 ट्रिलियन Pepe Coin मार्केट में डंप किए जा चुके हैं।

क्या है Whales की इस हरकत के मायने?

मार्केट में यह माना जाता है कि जब Whales अपने टोकन बेचते हैं, तो यह या तो मुनाफा बुक करने का संकेत होता है या फिर वे आगामी गिरावट की आशंका से बाहर निकलते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। Santiment का डेटा यह भी दर्शाता है कि 90-दिन की Mean Dollar Invested Age (MDIA) घट रही है, जो बताता है कि अधिक से अधिक निवेशक अपने टोकन बेच रहे हैं और पुरानी होल्डिंग्स मार्केट में एक्टिव हो रही हैं।

Ethereum की कमजोरी का असर

Pepe Coin जैसे मीमकॉइन की कीमतें अक्सर Ethereum जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के ट्रेंड से जुड़ी होती हैं। फिलहाल Ethereum $2,000 के अहम साइकोलॉजिकल लेवल को पार नहीं कर पाया है। जब तक ETH इस लेवल से ऊपर नहीं जाता, तब तक Broader Meme Coin ecosystem, जिसमें Shiba Inu और Pepe शामिल हैं, पर दबाव बना रहेगा। अगर आप जानना चाहते हैं की Pepe Price क्या है, तो लिंक पर क्लिक करें।

फिर भी कुछ पॉजिटिव संकेत?

इन नकारात्मक संकेतों के बीच कुछ ऐसे पॉजिटिव संकेत भी हैं जो उम्मीद जगाते हैं। 24 अप्रैल के बाद से Pepe Coin का टोकन सप्लाई स्टेबल बना हुआ है और एक्सचेंजों पर उपलब्ध टोकन की मात्रा 255.81 ट्रिलियन से घटकर 254.9 ट्रिलियन हुई है जो मामूली गिरावट है। एक्सचेंजों पर कम टोकन होना आम तौर पर एक बुलिश संकेत माना जाता है, क्योंकि यह बताता है कि लोग टोकन को बेचने के बजाय होल्ड करना पसंद कर रहे हैं।

क्या कीमत में फिर तेजी आएगी?

हालांकि हालिया व्हेल मूवमेंट ने मार्केट को थोड़ी चिंता में डाल दिया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके बावजूद Pepe की कीमत $0.000008867 के आसपास स्थिर बनी हुई है। पिछले एक महीने में टोकन की कीमत में लगभग 26.88% की वृद्धि देखी गई है, जो बताता है कि आम निवेशकों का भरोसा अभी भी मजबूत है।

इसलिए यह संभव है कि यह व्हेल डंपिंग केवल एक अस्थायी मुनाफा बुकिंग का हिस्सा हो और इसका लॉन्गटर्म असर टोकन पर न पड़े। यदि Ethereum अगले कुछ दिनों में $2,000 के ऊपर निकलता है, तो Pepe Coin में भी नई तेजी देखने को मिल सकती है।

कन्क्लूजन

Pepe Coin की मौजूदा स्थिति थोड़ी जटिल जरूर है, लेकिन पूरी तरह नकारात्मक नहीं। जहां एक ओर Whales की भारी बिकवाली एक संभावित गिरावट का संकेत देती है, वहीं दूसरी ओर मजबूत होल्डिंग पैटर्न और स्टेबल सप्लाई टोकन की ताकत दिखा रहे हैं। आने वाले सप्ताहों में Ethereum की चाल और व्यापक मार्केट सेंटिमेंट तय करेंगे कि Pepe Coin फिर से उड़ान भर पाएगा या नहीं।

क्या आप भी PEPE में निवेश को लेकर विचार कर रहे हैं? अपने रिस्क को समझें और अपडेटेड रहें।

यह भी पढ़िए: 30 April के Top 5 Crypto Airdrops के बारे में जानिए
User
Author: Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है।

रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं।

रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.