Date:

Web3 क्या है, इसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य के बारे मे जानिए

इंटरनेट और Web की दुनिया लगातार विकसित हो रही है। एक दौर था जब हम सिर्फ वेबसाइटों पर लिखी जानकारी पढ़ सकते थे, इस इंटरनेट के शुरूआती चरण को Web1 कहा गया। इसके बाद Web2 आया, जिसने सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स और यूज़र-जनरेटेड कंटेंट के लिए रास्ता खोला, इसमें यूजर केवल कंटेंट का कंज्यूमर नहीं रह गया बल्कि कंटेंट क्रिएटर भी बन गया, लेकिन इसने हमारे डाटा और डिजिटल आइडेंटिटी का कण्ट्रोल बड़े प्लेटफॉर्म्स को सौंप दिया। 

अब इन्टरनेट की दुनिया में एक नया आयाम जोड़ने के वादे के साथ इसका तीसरा चरण Web3 हमारे सामने है, जो कंटेंट क्रिएटर को कंटेंट की ओनरशिप देने की बात करता है और इस तरह से यह इंटरनेट को फिर से परिभाषित करने की कोशिश कर रहा है। इस ब्लॉग में हम Web3 क्या है, इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी, इसके एप्लीकेशन, इसके सामने आ रहे चेलेंज और इसके भविष्य के बारे में बात करेंगे।

Internet के विकास के तीन चरण  

Web1: Read Only 

1990 के दशक में अपने शुरूआती दौर में इन्टरनेट बेहद सरल था, जिस पर यूज़र केवल वेबसाइट पर दी गयी जानकारी पढ़ सकते थे। इस दौर में यूज़र सिर्फ कंटेंट को कंज्यूम कर सकते थे, वे स्वयं अपनी और से इसमें कोई बदलाव करने में सक्षम नहीं थे। यह दौर HTML पर बनी हुई स्टेटिक वेबसाइट का था, जहाँ कंटेंट बड़े ओर्गेनाइजेशन या कंपनियां ही पब्लिश करती थीं। Web1 एक डिजिटल लाइब्रेरी जैसा था, जहाँ केवल कंटेंट को पढ़ा जा सकता था।

Web2: Read-Write Only

Web2 की शुरुआत 2005 के आसपास हुई, इसने इंटरनेट के वन-वे ट्रेफिक को टू-वे कन्वर्सेशन में बदल दिया। हम अभी इन्टरनेट के इसी चरण में है, जिसमें यूज़र कंटेंट के कंज्यूमर के साथ साथ कंटेंट क्रिएटर भी बन गया है, उदाहरण के लिए हम अब किसी वेबसाइट पर फोटो, वीडियो, कमेंट, ब्लॉग जैसे कंटेंट खुद भी अपलोड कर सकते हैं, Web1 में यह सुविधा अवेलेबल नहीं थी। Facebook, YouTube, Instagram और X जैसे प्लेटफॉर्म्स इन्टरनेट के इस दौर के फ्लैग बेयरर हैं, जिन्होंने हमें कंटेंट क्रिएशन की आजादी दी। 

लेकिन इस नई आज़ादी की कीमत हमें अपने पर्सनल डाटा पर कण्ट्रोल खोने के रूप में चुकानी बड़ी। Web2 के सेंट्रलाइज़ नेचर के कारण हम कौन हैं, कहाँ रहते हैं, हमारी पसंद, ना पसंद जैसी पर्सनल जानकारियां और हमारे डिजिटल फुटप्रिंट से जुड़ा पूरा डाटा बड़ी कंपनियों के हाथों में चला गया। जिसका उपयोग करके और बेचकर इन कंपनियों ने हमारे जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। कई मामलों में इसका असर यूजर और उसके जीवन पर नकारात्मक रूप से पड़ने लगा है, इसी कारण इन्टरनेट के ऐसे स्वरुप की मांग उठी जिसमे यूजर के पर्सनल डाटा पर उसी का अधिकार हो।

यहीं से Web3 के डेवलपमेंट की जरुरत महसूस हुई और इन्टरनेट ने अपने विकास के तीसरे चरण में प्रवेश किया।  

Web3: Read-Write-Own

यह हमारे डिजिटल फुटप्रिंट पर बड़ी कंपनियों के एकतरफा नियंत्रण के विरुद्ध एक आंदोलन के रूप में सामने आया है। Web3 का उद्देश्य इन्टरनेट का डिसेंट्रलाइजेशन करना और यूजर का उसके पर्सनल डाटा और उसके द्वारा बनाए गए कंटेंट पर अधिकार सुनिश्चित करना है। इसी कारण से Web3 और Blockchain एक दुसरे के पर्याय नज़र आते हैं, ब्लॉकचेन इसका आधार है क्योंकि  इसमें एडमिनिस्ट्रेशन और अथोरिटी के लेवल पर ही डिसेंट्रलाइजेशन को इम्प्लीमेंट कर दिया गया है। ब्लॉकचेन में डाटा हजारों नोड्स पर स्टोर किया जाता है और हर इंटरेक्शन, एसेट या आइडेंटिटी को क्रिप्टोग्राफ़ी के माध्यम से सिक्योर किया जाता है।

Web3 में यूजर डिजिटल वॉलेट के द्वारा अपनी डिजिटल आइडेंटिटी खुद ही स्थापित करता है और ZK Proof जैसे उपायों के माध्यम से केवल आवश्यक जानकारियाँ ही सर्विस प्रोवाइडर को उपलब्ध करवाता है। Web3 में केवल आइडेंटिटी और डिजिटल कंटेंट पर ओनरशिप को ही नहीं सुनिश्चित किया जा रहा बल्कि प्लेटफ़ॉर्म गवर्नेंस को भी DAO जैसे उपायों के माध्यम से कम्युनिटी ड्रिवेन और यूजर सेंट्रिक बनाया जा रहा है। 

आइये अब उन टेक्नोलॉजी के बारे में जानते हैं जिन पर Web3 आधारित है,  

Web3 का आधार तैयार करने वाली टेक्नोलॉजी     

  • Blockchain: Web3 का आधार 
    Web3 के पूरे कांसेप्ट के आधार में ही Blockchain है। ब्लॉकचेन की तीन सबसे प्रमुख विशेषताएं Decentralization, Immutability और Security है, अगर देखा जाए तो यही इसके विकास में आवश्यक सबसे प्रमुख तत्व भी है। ब्लॉकचेन एक ऐसा डिसेंट्रलाइज डाटाबेस होता है, जहाँ सभी डाटा और ट्रांज़ैक्शन का रिकॉर्ड सिक्योर रहता है। 

इन्टरनेट के तीसरे चरण में Blockchain वही काम करती है जो Web2 में सेंट्रल सर्वर करते हैं, इसके साथ ही इसमे किसी कंपनी या अथोरिटी का कण्ट्रोल नहीं होता है। इससे ट्रस्ट इससे जुड़े सभी यूज़र्स के बीच डिवाइड हो जाता है।

  • Smart Contracts
    Web3 पर काम करने वाले ऑनलाइन एप्लीकेशन जिन्हें dApps कहा जाता है Smart Contracts पर काम करते हैं। ये प्रोग्राम ब्लॉकचेन पर डेप्लोय होते हैं और ऑटोमेटेड तरीके से नियमों को लागू करते हैं। उदाहरण के लिए, Web3 में कोई फाइनेंस से जुडी एप्लीकेश, NFT मार्केटप्लेस या कम्युनिटी वोटिंग यह सभी स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के द्वारा ऑपरेट किया जाता है, जिसमें किसी थर्ड पार्टी की ज़रूरत नहीं होती है।
  • Tokens
    Tokens इसकी इकोनोमी के फ्यूल की तरह हैं। Fungible Tokens जैसे ETH या MATIC वैल्यू ट्रान्सफर का काम करते हैं, जबकि NFTs ओनरशिप के प्रूफ के तौर पर काम में लिए जाते हैं। किसी भी dApp में पार्टिसिपेशन, इंसेंटिव और ओनरशिप को रीप्रेसेंट करने के लिए टोकन जरूरी हैं। इन्टरनेट के तीसरे चरण में “own” वाले आयाम की नींव यही होती है।
  • Decentralized Storage
    इन्टरनेट के तीसरे चरण में सिर्फ कंप्यूटिंग पॉवर नहीं बल्कि डाटा को भी डिसेंट्रलाइज रूप से स्टोर करना जरुरी है, इसलिए IPFS, Arweave या Filecoin जैसे सिस्टम इस्तेमाल किए जाते हैं। ये सिस्टम वही काम करते हैं जो Web2 में Google Drive या AWS का है, लेकिन इसमें यह अंतर होता है कि डाटा किसी सेंट्रल सर्वर पर स्टोर नहीं होता बल्कि डिसेंट्रलाइज सर्वर पर स्टोर किया जाता है।
  • Digital Wallets
    इन्टरनेट के तीसरे चरण में Username-Password जैसी व्यवस्था नहीं होती है बल्कि Private Key-Public Key की व्यवथा होती है। यह दोनों Key स्टोर करने और ब्लॉकचेन से इंटरेक्ट करने के लिए  Crypto Wallets जैसे Metamask, Phantom आदि का उपयोग किया जाता है। क्रिप्टो वॉलेट के द्वारा ही Web3 में आइडेंटिटी, एसेट और इंटरेक्शन हिस्ट्री का कण्ट्रोल यूज़र के हाथ में आता है।
  • Consensus Mechanisms
    Web3 में जब कोई ट्रांज़ैक्शन होता है, तो उसे तभी वैलिड माना जाता है जब सभी नोड्स उसे  अप्रूवल देते हैं इस प्रक्रिया को Consensus कहा जाता है। Consensus के ज़रिए ट्रस्ट को मैथमेटिकल रूप से लागू करता है। इसके कारण यह बहुत ज्यादा सिक्योर व्यवस्था बन जाती है।
  • Oracles
    DApps को ब्लॉकचेन के बाहर जो भी हो रहा है उसके डाटा की जरूरत होती है जैसे मौसम कैसा है, स्टॉक मार्केट की क्या स्थिति है, क्रिप्टो मार्केट में क्या नए अपडेट सामने आये हैं। Blockchain के पास इस डाटा को खुद से जुटाने में सक्षम नहीं होती है, इसके लिए यह काम Oracles जैसे Chainlink करते हैं। इस पर अगर कोई इंश्योरेंस एप्लीकेशन है जो बारिश के कारण होने वाली किसी दुर्घटना के लिए बीमा देती है, तो उसके Smart Contract को ट्रिगर करने के लिए जरुरी डाटा, Oracle से मिलता है।
Web3 कहां उपयोग किया जा रहा है?
  • Decentralized Finance (DeFi):
    Web3 का सबसे महत्वपूर्ण यूज़ केस DeFi में सामने आया है, जहाँ यूज़र्स बिना बैंक या ब्रोकर के लोन लेने, लोन देने और ट्रेडिंग जैसे फाइनेंशियल काम कर सकते हैं। यह सब बिना किसी ह्यूमन इंटरफेरेंस के होता है।
  • NFTs और डिजिटल ओनरशिप:
    NFTs के ज़रिए यूज़र्स डिजिटल आर्ट, म्यूजिक, गेम में जीते या ख़रीदे गए एसेट और कलेक्टिबल  पर ओनरशिप साबित कर सकते हैं। यह डिजिटल दुनिया में एसेट की ओनरशिप रखने का माध्यम है।
  • DAOs (Decentralized Autonomous Organizations):
    DAOs के ज़रिए एडमिनिस्ट्रेशन और गवर्नेंस की प्रोसेस को कम्युनिटी के बीच में डिवाइड कर दिया जाता है। इसी के द्वारा कम्युनिटी वोटिंग का सिस्टम भी लागू किया जाता है।
  • Decentralized Social Media:
    Web3 आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Lens Protocol या Farcaster में यूज़र्स अपने कंटेंट के मालिक स्वयं होते हैं। यहाँ सेंसरशिप कम होती है और Ad-driven Models के बजाय कम्युनिटी एंगेजमेंट और इंटरेक्शन पर ज़ोर होता है।
  • Play-to-Earn Gaming:
    इस पर चलने वाले गेम की भी अपनी इकोनोमी होती है और यह Play-to-earn मॉडल पर काम करते हैं। ब्लॉकचेन पर काम करने के कारण गेम से जुड़ी प्रोग्रेस और जीते गए रिवॉर्ड भी सुरक्षित रहते हैं।
  • Self-Sovereign Identity (SSI):
    यूज़र्स अपनी डिजिटल आइडेंटिटी को खुद क्रिएट और कण्ट्रोल करते हैं। इसमें Login क्रिप्टो वॉलेट के ज़रिए किया जाता है, जिससे सेंट्रल सर्वर पर डिपेंडेंसी कम हो जाती है।
Web3 से जुड़ी चुनोतियाँ  

इन्टरनेट का यह तीसरा चरण अपार संभावनाओं को लेकर आया है, लेकिन फिलहाल यह डेवलपिंग फेस में है। इसके एडॉप्शन और विकास से जुड़ी बहुत सी चुनोतियाँ अब भी हमारे सामने हैं। 

इसमें सबसे बड़ी समस्या स्केलेबिलिटी की है, Ethereum जैसी प्रमुख ब्लॉकचेन अभी भी बहुत धीमी हैं, जिसके कारण यह अभी भी बड़ी संख्या में यूज़र्स को सम्हाल पाने में सक्षम नहीं है। Blockchain Trilemma को हल करने के लिए किए जा रहे उपाय भी अभी तक अपने इनिशियल फेस में ही है।

इसके अलावा UX यानी User Experience इतना काम्प्लेक्स है कि नए यूज़र्स के लिए वॉलेट, गैस फीस और Private Keys जैसी टेक्नोलॉजी को समझना मुश्किल होता है। 

इससे जुड़े रेगुलेटरी फ्रेमवर्क भी अभी स्पष्ट नहीं है, जिससे बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स अब भी ग्रे एरिया में आते हैं जिसके कारण स्कैम और रग पुल जैसे खतरे अभी भी बने हुए हैं।

Web3 का भविष्य क्या है?

हालांकि यह अभी अपने शुरुआती दौर में है, लेकिन इसकी दिशा बहुत स्पष्ट है। Layer-2 Solutions जैसे Arbitrum और zkSync स्केलेबिलिटी की समस्या को हल करने में जुटे हैं। अकाउंट Abstraction जैसे आईडिया धीरे-धीरे यूजर के ब्लॉकचेन से जुड़ने की प्रोसेस को आसान बना रहे हैं। Web2 कंपनियाँ भी इस पर प्रयोग शुरू कर चुकी हैं, जैसे Reddit का कलेक्टिब्ल अवतार या Nike का NFT Platform इसके उदाहरण हैं। सरकारें भी अब अपने e-governance मॉडल में इसके प्रयोग की संभावनाए तलाश रही हैं, Digital ID और पब्लिक स्पेंडिंग को ट्रैक करने जैसे एप्लीकेशन पर भी काम हो रहा है।

कई एनालिस्ट मानते हैं कि हम फिलहाल Web2.5 के युग में जी रहे हैं और बहुत जल्द ही हम इन्टरनेट के तीसरे चरण की और बढ़ने वाले हैं । Web3 की शुरुआत इन्टरनेट के उस युग की और बढ़ने की दिशा में पहला ठोस कदम है, जहाँ यूज़र सिर्फ कंज्यूमर नहीं रह जाता, बल्कि क्रिएटर और स्टैकहोल्डर भी बन जाता है।

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Blockchain Oracles क्या होते हैं, इसके बारे में जानिए विस्तार से  
ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट्स में यूटिलिटी जो बिना स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के...
Biswap Delisting on Binance, जानें डिलिस्टिंग के कारण 
दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से एक...
Top Meme Coins Price Prediction, जानिए क्या होंगे बदलाव
क्रिप्टो मार्केट में जब से रिकवरी देखने को मिल...
Traidex