Date:

Why Crypto Market is Going Up, पॉजिटिव खबर से दिखी तेजी

क्रिप्टो दुनिया में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप $3.29 ट्रिलियन तक पहुँच गया है, जिसमें 24 घंटे के भीतर 0.45% की वृद्धि दर्ज की गई। इस तेजी ने एक बार फिर निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है और यह सवाल पैदा किया है कि Why Crypto Market is Going Up?

इस सवाल का जवाब सिर्फ एक वजह में नहीं छिपा है, बल्कि कई सकारात्मक कारकों ने मिलकर बाजार को गति दी है। इनमें Bitcoin की मजबूती, Altcoins की बढ़त, मीमकॉइन्स की स्थिरता और राजनैतिक व कॉर्पोरेट समर्थन प्रमुख हैं।

मार्केट को ऊपर ले जाने में रहा BTC का हाथ

Bitcoin की बात करें तो इसने मार्केट को ऊपर ले जाने में मुख्य भूमिका निभाई है। बीते 24 घंटे में BTC ने 0.15% की वृद्धि के साथ $107,322.04 का स्तर छू लिया, जिससे इसकी मार्केट कैप $2.13 ट्रिलियन तक पहुँच गई। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि क्रिप्टो दुनिया में Bitcoin की स्थिति अब सोने, डॉलर और बड़े टेक शेयरों के समान हो चुकी है। Bitcoin Price में यह तेजी खुद एक संकेत है कि क्रिप्टो बाजार में भरोसा फिर से बन रहा है।

 XRP और Solana जैसे Altcoin भागे

Why Crypto Market is Going Up इसका जवाब Bitcoin ने तेजी दिखाकर दिया तो, वहीं Altcoins ने मार्केट की समग्र तेजी को सपोर्ट किया। Ethereum (ETH) में मामूली गिरावट दर्ज की गई, जो 0.52% की कमी के साथ $2,427.64 पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि यह गिरावट इतनी गहरी नहीं थी कि मार्केट पर नकारात्मक असर डालती। वहीं दूसरी ओर XRP ने 4.50% की शानदार छलांग लगाई और $2.19 पर पहुँच गया। इसके अलावा Solana (SOL) 3.50% की वृद्धि के साथ $147.45 और Cardano (ADA) 1% की तेजी के साथ $0.5599 पर ट्रेड कर रहा था। इन सभी ने मिलकर यह साबित किया कि Altcoins क्रिप्टो मार्केट में नई ऊर्जा लेकर आए हैं।

मीमकॉइन ने भी तेजी को किया सपोर्ट 

Why Crypto Market is Going Up इसके पीछे के कारणों में मीमकॉइन्स भी शामिल रहे। Dogecoin, Shiba Inu और Pepe जैसे मीमकॉइन इस तेजी में पीछे नहीं रहे। इन तीनों में लगभग 1.50% की तेजी देखी गई, जिसने इस बात को साबित किया कि निवेशकों की रुचि सिर्फ प्रमुख क्रिप्टो एसेट्स में ही नहीं, बल्कि कम्युनिटी-बेस्ड डिजिटल एसेट्स में भी लगातार बनी हुई है। मीमकॉइन्स की यह परफॉर्मेंस एक नई ट्रेडिंग साइकोलॉजी को दर्शाती है, जहाँ सोशल मीडिया और यूजर इन्वॉल्वमेंट एक बड़ा ट्रिगर बनते हैं।

Why Crypto Market is Going Up - अन्य न्यूज़ जिनसे मार्केट में थी तेजी

क्रिप्टो मार्केट में आई इस तेजी के पीछे कई अहम अंतरराष्ट्रीय और राजनीतिक घटनाओं का भी योगदान रहा है, जिनमें प्रमुख हैं:

  • Donald Trump का क्रिप्टो समर्थन - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिप्टो को "amazing" और "अमेरिका के लिए फायदेमंद" बताया। उन्होंने BTC को डॉलर पर दबाव कम करने वाला एसेट कहा, जिससे निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ा। यही Why Crypto Market is Going Up के पीछे सबसे बड़ा कारण रहा।
Why Crypto Market is Going Up - X post

Source - X

  • Bitcoin Treasury Corporation की बड़ी खरीद: कनाडा स्थित BTCT ने $70 मिलियन में 478.57 BTC खरीदे। इससे यह संकेत मिला कि संस्थागत निवेशक अब BTC को गंभीरता से ले रहे हैं।
  • Ripple vs SEC विवाद का समाधान -: Ripple Labs ने घोषणा की कि वह SEC के खिलाफ चल रही कानूनी कार्रवाई को खत्म करने की दिशा में बढ़ रहा है, जिससे XRP में पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिला। इसने भी Why Crypto Market is Going Up के पीछे महत्वपूर्ण कारक के रूप में काम किया।
  • Robinhood का माइक्रो क्रिप्टो फ्यूचर्स फीचर: Robinhood ने BTC, SOL और XRP जैसे कॉइन्स के लिए Micro Futures लॉन्च किए, जिससे छोटे निवेशकों को क्रिप्टो में एंट्री आसान होगी।
  • Bitcoin Surpasses Google - Bitcoin की मार्केट कैप अब Google (Alphabet) से भी अधिक हो गई है, जो क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक और प्रतीकात्मक उपलब्धि है। इस उपब्धि के बाद Why Crypto Market is Going Up सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
 क्रिप्टो मार्केट में भरोसे की वापसी है तेजी का कारण

मेरे विचार में Why Crypto Market is Going Up का मूल कारण है, मार्केट में भरोसे की वापसी। चाहे वो Donald Trump का समर्थन हो, Ripple के केस में स्पष्टता, या फिर Bitcoin की संस्थागत खरीदारी, इन सबने मिलकर क्रिप्टो में एक बार फिर से स्थिरता और आत्मविश्वास लौटाया है। खासतौर पर तब जब ट्रेडिशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्रिप्टो अपेक्षाकृत अधिक स्थिर बना रहा। यह दिखाता है कि अब यह सेक्टर परिपक्वता की ओर बढ़ रहा है।

कन्क्लूजन

कुल मिलाकर, Why Crypto Market is Going Up का जवाब एक नहीं, बल्कि एक साथ घट रही कई घटनाओं में छिपा है। Bitcoin की मजबूती, Altcoins का पॉजिटिव प्रदर्शन, मीमकॉइन्स की एक्टिविटी, और राजनैतिक समर्थन जैसे कारकों ने मिलकर इस तेजी को जन्म दिया है।

यह तेजी एक संकेत है कि क्रिप्टो मार्केट अब केवल सट्टा या प्रयोग नहीं रहा, यह एक गंभीर, ग्लोबल और स्टेबल फाइनेंशियल सिस्टम की दिशा में अग्रसर है। हालांकि मार्केट में उतार-चढ़ाव तो हमेशा रहेंगे, लेकिन मौजूदा संकेत यही कहते हैं कि क्रिप्टो की जगह अब फाइनेंशियल इकोसिस्टम में पक्की हो चुकी है।

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है। वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।” LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
PublicAI Listing on Binance Alpha, 15 अगस्त से ट्रेडिंग शुरू
PublicAI क्या है? समझिए पूरा प्रोजेक्ट PublicAI Listing के बारे...
Sticky Banner