Memecoin की दुनिया में इन दिनों फिर हलचल देखी जा रही है और इस लहर में सबसे आगे चल रहा है PEPE Coin। वहीं खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में PEPE Coin Price में 25.92% की तेज़ी देखी गई है और जिसके साथ यह $0.00001103 पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही PEPE Coin का मार्केट कैप $4.63 बिलियन और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $2.21 बिलियन तक पहुँच चुका है। लेकिन इसके साथ ही कम्युनिटी में सवाल भी उठ रहे है कि, Pepe coin में तेजी क्यों दिख रही है? क्या इसके पीछे है कोई बड़ा कारण, तो आइये PEPE Coin Price में तेजी के संभावित कारणों को विस्तार से जानते है।
PEPE Coin Price में आई इस तेजी के पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण है इसका डेरिवेटिव मार्केट में बढ़ता ओपन इंटरेस्ट (Open Interest)। वर्तमान में PEPE का ओपन इंटरेस्ट $531 मिलियन तक पहुँच चुका है, जो इसके ऑल-टाइम हाई $555 मिलियन के बेहद करीब है। यह दर्शाता है कि बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स और लेवरेज ट्रेडर्स इसमें इंटरेस्ट दिखा रहे हैं और लॉन्ग पोजिशन ले रहे हैं।
वहीं Binance पर ट्रेड की बात करें तो लगभग 65% ट्रेडर्स PEPE में लॉन्ग पोजिशन होल्ड कर रहे हैं, जिससे Long/Short Ratio 1.86 तक पहुँच गया है। इसका सीधा मतलब है कि मार्केट में तेजी का माहौल बना हुआ है और इन्वेस्टर्स आने वाले दिनों में और प्राइस बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं।
टेक्निकल चार्ट्स पर नजर डालें तो PEPE Coin में 6 मई को एक खास तरह की कैंडल बनाई जिसे "डोज़ी" कहते हैं। जिससे एक संकेत मिला कि ट्रेंड बदल सकता है, इसके दो दिन बाद, 8 मई को PEPE ने तेज़ी दिखाई और इसका प्राइस करीब 35% तक बढ़ गया। यह पैटर्न "Morning Star" कहलाता है, जो अक्सर मार्केट में तेजी शुरू होने का संकेत होता है। फिलहाल, PEPE Coin अपने 200-दिन के एवरेज-प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहा है। जो एक और पॉजिटिव संकेत यह है कि दो प्रमुख इंडिकेटर्स MACD और सिग्नल लाइन एक-दूसरे को क्रॉस कर चुके हैं, जो तेजी को सपोर्ट करता है।
हालाँकि फिलहाल मार्केट में तेजी के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन यह भी जरूरी है कि इन्वेस्टर्स संभावित गिरावट को लेकर भी सतर्क रहें। अगर प्राइस वापस नीचे आता है और $0.00001025 के लेवल तक गिरता है, तो यह लगभग 6% की गिरावट होगी। हालाँकि यह लेवल एक स्ट्रांग सपोर्ट ज़ोन माना जाता है, यानी यहाँ से प्राइस फिर से ऊपर भी जा सकता है। लेकिन अगर यह सपोर्ट भी टूट जाता है, तो गिरावट और तेज़ हो सकती है और प्राइस $0.000008832 तक पहुँच सकता है, जो कि करंट लेवल से लगभग 18% नीचे है। इस तरह के करेक्शन मार्केट में सामान्य होते हैं, इसलिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने वाले इन्वेस्टर्स को इन उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए।
PEPE Coin के प्राइस को डेरिवेटिव मार्केट में बढ़ते ओपन इंटरेस्ट, स्ट्रांग टेक्निकल इंडिकेटर और इन्वेस्टर्स के उत्साह ने मिलकर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। अगर यह सेंटिमेंट बना रहता है, तो आने वाले दिनों में PEPE Coin में और वृद्धि हो सकती है। हालांकि, नए इन्वेस्टर्स को यह ध्यान रखना होगा कि Memecoin में उतार-चढ़ाव बहुत होता है, इसलिए सोच-समझकर और रिस्क मैनेजमेंट के साथ ही इन्वेस्ट करें।
यह भी पढ़िए: Pi Coin Listing On Binance, जल्द ही होने के मिल रहे है संकेतसाक्षी मोदी एक स्किल्ड क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका बैकग्राउंड जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है। वह ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स को आसान और क्लियर भाषा में एक्सप्लेन करने में माहिर हैं। साक्षी करीब एक साल से क्रिप्टो इंडस्ट्री में SEO-ऑप्टिमाइज्ड आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और न्यूज स्टोरीज़ लिख रही हैं, जिनमें टेक्निकल इनसाइट और क्रिएटिविटी का बैलेंस होता है।
उनका फोकस हमेशा ऑथेंटिक सोर्सेस और डेटा-बेस्ड रिसर्च पर रहता है, जिससे उनका कंटेंट भरोसेमंद और इनफॉर्मेटिव बनता है। साक्षी की राइटिंग स्टाइल आसान शब्दों में डीप नॉलेज देने पर टिकी है, जिससे नए और प्रोफेशनल दोनों तरह के रीडर्स को फायदा होता है।
तेजी से बदलती क्रिप्टो दुनिया में वह खुद को एक ट्रस्टेड और ग्रोइंग वॉइस के रूप में स्थापित कर रही हैं।
Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.