Date:

Bitget Wallet ने लॉन्च किया Shop With Crypto Marketplace

Bitget Wallet से एक नया Inn App मार्केटप्लेस जोड़ा गया है, जिसके द्वारा यूज़र्स क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग शॉपिंग के लिए कर पायेंगे। इस नए मार्केटप्लेस में दुनियाभर के लगभग 300 मर्चेंट्स को जोड़ा गया है, जो गेमिंग,e-commerce , डिजिटल वॉलेट टॉप अप, ट्रेवल डील जैसी सर्विसेज उपलब्ध करवाएंगे। क्रिप्टोकरेंसी के रियल वर्ल्ड यूज़ को बढ़ाने के लिहाज से Bitget का यह कदम महत्वपूर्ण है। Bitget Wallet द्वारा शुरू की गयी इस सर्विस को Shop With Crypto नाम दिया गया है।

कैसे काम करेगा Shop With Crypto Marketplace 

यह एक In App सर्विस है जिसे यूज़र्स Bitget Wallet के डिस्कवरी सेक्शन में जाकर एक्सेस कर पायेंगे। इस मार्केटप्लेस में यूज़र्स क्रिप्टोकरेंसी को फ़िएट करेंसी में बदले बगैर सीधे पेमेंट कर पायंगे। इस मार्केटप्लेस में Amazon, Google Play, Walmart, Shopee जैसे बड़े मर्चेंट्स जोड़े गए हैं। जिन्हे पेमेंट के लिए QR Code Scanning, Tap Cards और In App Shopping यूज़र्स के लिए अवेलेबल होगी। Bitget यूज़र्स को PUBG, Free Fire Max जैसे फेमस गेम्स से जुड़े पर्चेस में 30% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। Bitget के द्वारा शुरू की गयी यह सर्विस क्रिप्टोकरेंसी के रियल वर्ल्ड यूज़ को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन बन सकती है।

पहले भी चल रहे हैं इस तरह के प्रयास 

क्रिप्टोकरेंसी को फ़िएट करेंसी की जगह उपयोग में लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का यह पहला उदाहरण नहीं है। हाल ही में भूटान ने Binance के साथ मिलकर एक क्रिप्टो टूरिज्म पेमेंट सिस्टम शुरू किया था, जिसमें भूटान आने वाले पर्यटकों को क्रिप्टोकरेंसी को फ़िएट करेंसी में बदले बगैर पेमेंट करने की सुविधा प्रदान की गयी थी। इसी तरह से स्टेबलकॉइन से डायरेक्ट मर्चेंट पेमेंट की सुविधा प्रदान करने के लिए Bitget ने क्रिप्टो पेमेंट सर्विस प्लेटफार्म Padify से पार्टनरशिप की थी। इस पार्टनरशिप के तहत Bitget ने ग्लोबली लगभग 10000 मर्चेंट्स को इस स्टेबलकॉइन पेमेंट सिस्टम में जोड़ने का लक्ष्य रखा है। 

कन्क्लूज़न

क्रिप्टोकरेंसी के बहुत से यूज़ केसेस में फ़िएट करेंसी की जगह ऑप्शनल पेमेंट सिस्टम के रूप में उपयोग  एक महत्वपूर्ण यूज़ केस के रूप में उभर रहा है। इंटरनेशनल ट्रेवलिंग के दौरान करेंसी एक्सचेंज, रेमिटेंस ट्रान्सफर से जुडी समस्याओं और इंटरनेशनल शॉपिंग में पेमेंट गेटवे के साथ आने वाली समस्याओं के सॉल्यूशन में क्रिप्टोकरेंसी एक प्रभावी विकल्प के रूप में उभर रही है। Bitget Wallet में किया गया यह Inn App इंटीग्रेशन रियल ग्लोबलाइजेशन के लिए चल रहे एक बड़े रिवोल्यूशन का एक पार्ट है, जिसमे क्रिप्टोकरेंसी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है।          

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Hindi Content Writer
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Blockchain में Fork क्या हैं, Hard Fork और Soft Fork जानिए
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने हमारे डिजिटल ट्रस्ट की डेफिनेशन को...
BONE Delisting on OKX Exchange, जानें डेट और टाइम 
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज OKX ने Shiba Inu इकोसिस्टम में शामिल...
Bitcoin Ordinals क्या हैं और ये कैसे काम करते हैं?
जैसे-जैसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डेवेलप हो रही है, इसकी यूटिलिटी...
Traidex