Date:

Current Shiba Inu Price In Inr में आज है तेजी, क्या है कारण?

Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस में आज एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। वहीं ख़बर लिखे जाने तक Current Shiba Inu Price In Inr ₹0.001354 तक पहुंच चुका है, जो पिछले 24 घंटे में 2.00% की वृद्धि को दर्शाता है। इसके साथ ही, इसकी मार्केट कैप ₹798.71 बिलियन और 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम ₹799.51 बिलियन दर्ज किया गया है। वहीं पिछले एक हफ्ते में Shiba Inu ने 23.18% और पिछले एक महीने में 30.81% की वृद्धि दर्ज की है। इन आंकड़ों से साफ है कि इन्वेस्टर्स का भरोसा SHIB में तेजी से बढ़ रहा है। तो आइये जानते है, क्या है तेजी के कारण?

Current Shiba Inu Price In Inr में क्यों है तेजी?

टेक्निकल चार्ट्स और ट्रेंड्स दे रहे हैं बुलिश संकेत

Shiba Inu फिलहाल अपने ब्रेकआउट लेवल को रीटेस्ट कर रहा है, जो कि एक सामान्य रूप से बुलिश पैटर्न माना जाता है। टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार, SHIB ने पहले ही कई महत्वपूर्ण Exponential Moving Averages (EMAs) को पार कर लिया है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण 200 EMA भी शामिल है।

200 EMA एक ऐसा लेवल होता है, जो लंबे समय तक ट्रेंड की दिशा को दर्शाता है। इस लेवल को पार करने के बाद प्राइस वहां कंसोलिडेट हो रहा है, यानी इस दायरे में प्राइस स्टेबल बना हुआ है। यह स्थिति आमतौर पर एक नई तेजी की शुरुआत से पहले देखी जाती है। वहीं अगर प्राइस इस लेवल के ऊपर बना रहता है, तो आने वाले समय में इसमें और उछाल देखा जा सकता है।

Shiba Inu Burn Rate में भारी बढ़ोतरी

SHIB Price में तेजी का एक और बड़ा कारण, Shiba Inu Burn Rate में हुई वृद्धि भी है। हाल के दिनों में SHIB Burn Rate में बड़ी वृद्धि देखी गई है। जिससे इसके प्राइस पर पॉजिटिव असर हुआ है।

क्योंकि टोकन बर्न का मतलब होता सर्कुलेशन में मौजूद SHIB Token को स्थायी रूप से बर्न करना होता है, जिससे टोटल सप्लाई घटती है। जब सप्लाई घटती है और डिमांड बढ़ती है, तो इसका सीधा असर प्राइस पर पड़ता है, जिससे प्राइस बढ़ने लगता है।

स्ट्रांग कम्युनिटी सपोर्ट और मैक्रो फैक्टर्स का असर

Shiba Inu की तेजी का एक बड़ा कारण इसकी स्ट्रांग ऑनलाइन कम्युनिटी और सोशल मीडिया पर मिल रहे सपोर्ट को भी माना जा रहा है। ट्विटर और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म पर SHIB को लेकर इन्वेस्टर्स का पॉजिटिव रुख देखने को मिल रहा है, जो इसकी डिमांड को और बढ़ावा दे रहा है।

इसके अलावा, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव संकेतों का असर भी SHIB Price पर पड़ रहा है। जैसे Bitcoin और अन्य मेजर क्रिप्टोकरेंसी के प्राइस में स्टेब्लिटी और उछाल ने भी इन्वेस्टर्स का भरोसा बढ़ाया है। वहीं भारत में क्रिप्टो टैक्स और रेगुलेशन पर भी कोई बड़ा निगेटिव अपडेट न होने से मार्केट में पॉजिटिव माहौल बना हुआ है।

कन्क्लूजन 

Shiba Inu की करंट प्राइस रैली कई स्ट्रांग कारणों पर बेस्ड है, जैसे टेक्निकल चार्ट्स से मिल रहे बुलिश संकेत, Burn Rate में हुई वृद्धि, सोशल मीडिया पर स्ट्रांग कम्युनिटी सपोर्ट और ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट का पॉजिटिव माहौल। वहीं 200 EMA के ऊपर प्राइस का कंसोलिडेट होना और सप्लाई में लगातार कमी SHIB को एक संभावित स्ट्रांग ग्रोथ वाले टोकन के रूप में दर्शा रहे हैं। यदि ये ट्रेंड्स जारी रहते हैं, तो SHIB Price आगे फ्यूचर में और तेजी से ऊपर जा सकता है। 

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Blockchain में Fork क्या हैं, Hard Fork और Soft Fork जानिए
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी ने हमारे डिजिटल ट्रस्ट की डेफिनेशन को...
BONE Delisting on OKX Exchange, जानें डेट और टाइम 
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज OKX ने Shiba Inu इकोसिस्टम में शामिल...
Bitcoin Ordinals क्या हैं और ये कैसे काम करते हैं?
जैसे-जैसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डेवेलप हो रही है, इसकी यूटिलिटी...
Traidex