Pepe एक Memecoin है, जिसका प्राइस हाइप, कम्युनिटी सेंटिमेंट और मार्केट ट्रेंड्स पर आधारित है। इसकी कोई यूटिलिटी नहीं है, ऐसे में इसका भविष्य पूरी तरह से मार्केट ट्रेंड पर निर्भर करता है।
आज हम इस PEPE Coin Price Prediction in INR में जानेंगे कि साल 2030 तक इसका Price क्या हो सकता है।

Source: यह इमेज Coingecko से ली गयी है।
आज 14 अक्टूबर को इसकी प्राइस ₹0.00065 है, पिछले 24 घंटे में इसमें लगभग 4% की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 77.74 अरब है, जो दिखाता है कि इस टोकन को लेकर मार्केट में उत्साह बना हुआ है।
9 दिसम्बर 2024 को यह अपने All Time High पर पहुँचा था, इसका वर्तमान प्राइस ATH से 74.09% नीचे है, जो recovery की संभावना दिखाता है लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि meme coins में गिरावट के बाद reversal की कोई गारंटी नहीं होती। जबकि आज यह कॉइन All Time Low से 68868768.08% ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इस टोकन के पोटेंशियल की गवाही देता है।
इसकी सर्कुलेटिंग सप्लाई 420.68T है, जो किसी भी बड़ी कीमत बढ़त को मुश्किल बनाती है क्योंकि इतनी बड़ी supply में price को sustain करना बहुत कठिन होता है।
हालांकि पिछले कुछ दिनों में इस Memecoin में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 7 दिनों में 25% की गिरावट आई है, जिसमें सबसे बड़ा कारण meme coin liquidity में कमी और short-term traders द्वारा profit-booking है। इसका कारण है,
Memecoin Trend में आ रही गिरावट: Crypto Market में बढ़ी हुई वोलेटिलिटी के कारण ट्रेडर्स स्पेकुलेशन बेस्ड टोकन की ट्रेडिंग से बच रहे हैं।
Pepe Community की एक्टिविटी में कमी: इसकी कम्युनिटी भी Shiba Inu या Pudgy Penguin जैसे अन्य इसी केटेगरी के टोकन्स की तरह इकोसिस्टम ग्रोथ और इनोवेशन नहीं कर रही है।
10 अक्टूबर को क्रिप्टो मार्केट में आज तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, इस कॉइन में भी इस दौरान 20% से ज्यादा की गिरावट आई। फिलहाल यह टोकन रिकवरी के दौर में है।
इस कॉइन को आने वाले समय में निम्नलिखित फैक्टर प्रभावित करेंगे,
इसके इकोसिस्टम का विस्तार, जो इसकी यूटिलिटी और डिमांड बढ़ाये और सप्लाई को कम करे।
क्रिप्टो मार्केट में Memecoin Trend और स्पेकुलेशन आधारित ट्रेडिंग का भविष्य, अगर आगे ट्रेंड मजबूत होता है तो प्राइस पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ेगा।
Bitcoin Halving का प्रभाव: ऐतिहासिक रूप से Halving के बाद क्रिप्टो मार्केट में मजबूत बुलिश ट्रेंड शुरू होता है, ऐसे समय में यह टोकन भी मजबूती से आगे बढ़ सकता है।
Pepe Community को इस टोकन के प्राइस और यूटिलिटी को बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता है। अगर आने वाले समय में इसके इकोसिस्टम की ग्रोथ होती है और कॉइन की यूटिलिटी बढ़ती है तो बुलिश मार्केट ट्रेंड्स की लहर पर सवार होकर यह Memecoin बड़ी ग्रोथ कर सकता है।
लेकिन अगर इसका इकोसिस्टम इसी तरह स्टेगनेंट बना रहा और नयी यूटिलिटी नहीं आई तो इसे पूरी तरह से मार्केट ट्रेंड पर निर्भर करेगा।
Pepe Coin Price Prediction 2040 की जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अगर ecosystem expand होता है और strong meme coin season आता है, तो 2030 तक इसका मूल्य ₹0.001 से ₹0.003 के बीच जा सकता है लेकिन यह extremely optimistic range है।
अगर Pepe Community किसी भी नयी यूटिलिटी या बर्न मैकेनिज्म को इन्टीग्रेट करने में असफल रहती है, और यह टोकन केवल Market Trend के आधार पर ट्रेड होता रहा तो इसकी फ्यूचर ग्रोथ धीमी रहेगी। ऐसी स्थिति में यह टोकन 2030 तक ₹0.0005 से ₹0.0007 के बीच ट्रेड कर सकता है।
बिना utility, burn rate या supply-reduction mechanism के, PEPE का ₹1 तक पहुँचना practically संभव नहीं है, क्योंकि इसके लिए market cap को लगभग ₹400 ट्रिलियन तक जाना होगा जो global crypto economy से भी कई गुना ज़्यादा है।
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशन के पर्पस से लिखा गया है, क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
Explore Our FAQs
Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.
Copyright 2025 All rights reserved