Pepe Coin Price Prediction 2030 in Rupees
Crypto Price Prediction

Pepe Coin Price Prediction 2030 in INR, क्या ₹1 तक पहुंचेगा प्राइस

क्या यह Memecoin अपनी रीसेंट परफॉरमेंस को करेगा रिपीट

Pepe एक Memecoin है, जिसका प्राइस हाइप, कम्युनिटी सेंटिमेंट और मार्केट ट्रेंड्स पर आधारित है। इसकी कोई यूटिलिटी नहीं है, ऐसे में इसका भविष्य पूरी तरह से मार्केट ट्रेंड पर निर्भर करता है। 

आज हम इस PEPE Coin Price Prediction in INR में जानेंगे कि साल 2030 तक इसका Price क्या हो सकता है।

PEPE Coin Price in INR, क्या है आज कि स्थिति 

pepe coin Price Prediction 2030 in INR

Source: यह इमेज Coingecko से ली गयी है। 

आज 14 अक्टूबर को इसकी प्राइस ₹0.00065 है, पिछले 24 घंटे में इसमें लगभग 4% की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 77.74 अरब है, जो दिखाता है कि इस टोकन को लेकर मार्केट में उत्साह बना हुआ है।

9 दिसम्बर 2024 को यह अपने All Time High पर पहुँचा था, इसका वर्तमान प्राइस इससे 74.09% नीचे है, जो इसके प्राइस में वृद्धि की संभावनाओं को दिखाता है। जबकि आज यह कॉइन All Time Low से 68868768.08% ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इस टोकन के पोटेंशियल की गवाही देता है।

लेकिन इसकी सर्कुलेटिंग सप्लाई 420.68T है, जो इसकी वैल्यू में वृद्धि में सबसे बड़ी रुकावट है, हालांकि इसकी ट्रेडिंग पर कुछ टोकन बर्न होते हैं लेकिन सप्लाई इतनी अधिक है कि इसका विशेष प्रभाव नहीं होता है। 

PEPE Coin में चल रही गिरावट का क्या कारण है 

हालांकि पिछले कुछ दिनों में इस Memecoin में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 7 दिन में 25% की गिरावट और पिछले 30 दिनों में 37% की गिरावट देखने को मिली है। इसका कारण है, 

  • Memecoin Trend में आ रही गिरावट: Crypto Market में बढ़ी हुई वोलेटिलिटी के कारण ट्रेडर्स स्पेकुलेशन बेस्ड टोकन की ट्रेडिंग से बच रहे हैं।
  • Pepe Community की एक्टिविटी में कमी: इसकी कम्युनिटी भी Shiba Inu या Pudgy Penguin जैसे अन्य इसी केटेगरी के टोकन्स की तरह इकोसिस्टम ग्रोथ और इनोवेशन नहीं कर रही है।
  • 10 अक्टूबर को क्रिप्टो मार्केट में आज तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, PEPE Coin में भी इस दौरान 20% से ज्यादा की गिरावट आई। फिलहाल यह टोकन रिकवरी के दौर में है।
PEPE Coin के फ्यूचर प्राइस को क्या प्रभावित करेगा 

इस कॉइन को आने वाले समय में निम्नलिखित फैक्टर प्रभावित करेंगे,

  • इसके इकोसिस्टम का विस्तार, जो इसकी यूटिलिटी और डिमांड बढ़ाये और सप्लाई को कम करे।
  • क्रिप्टो मार्केट में Memecoin Trend और स्पेकुलेशन आधारित ट्रेडिंग का भविष्य, अगर आगे ट्रेंड मजबूत होता है तो प्राइस पर पॉजिटिव इम्पैक्ट पड़ेगा।
  • Bitcoin Halving का प्रभाव: ऐतिहासिक रूप से Halving के बाद क्रिप्टो मार्केट में मजबूत बुलिश ट्रेंड शुरू होता है, ऐसे समय में यह टोकन भी मजबूती से आगे बढ़ सकता है।
PEPE Coin Price Prediction 2030 in INR, क्या ₹1 हो सकता है प्राइस 

Pepe Community को इस टोकन के प्राइस और यूटिलिटी को बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता है। अगर आने वाले समय में इसके इकोसिस्टम की ग्रोथ होती है और कॉइन की यूटिलिटी बढ़ती है तो बुलिश मार्केट ट्रेंड्स की लहर पर सवार होकर यह Memecoin बड़ी ग्रोथ कर सकता है।

लेकिन अगर इसका इकोसिस्टम इसी तरह स्टेगनेंट बना रहा और नयी यूटिलिटी नहीं आई तो इसे पूरी तरह से मार्केट ट्रेंड पर निर्भर करेगा। 

बुलिश सिनेरिओ 

अगर इकोसिस्टम ग्रोथ होती है और टोकन बर्निंग मैकेनिज्म सामने आता है, क्रिप्टो मार्केट में बुलिश साइकिल लम्बी चलती है तो 2030 तक यह टोकन ₹0.1 से ₹0.3 के बीच ट्रेड कर सकता है।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर Pepe Community किसी भी नयी यूटिलिटी या बर्न मैकेनिज्म को इन्टीग्रेट करने में असफल रहती है, और यह टोकन केवल Market Trend के आधार पर ट्रेड होता रहा तो इसकी फ्यूचर ग्रोथ धीमी रहेगी। ऐसी स्थिति में यह टोकन 2030 तक ₹0.05 से ₹0.07 के बीच ट्रेड कर सकता है।  

बिना किसी बर्न मैकेनिज्म या यूटिलिटी के PEPE Coin का ₹1 तक पहुंचना 2030 तक तो लगभग नामुमकिन है क्योंकि इसके लिए इसकी मार्केट कैप लगभग ₹400 ट्रिलियन के आसपास होना चाहिए जो किसी भी स्थिति में संभव नहीं दिखाई देता।

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशन के पर्पस से लिखा गया है, क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें