WLFI Airdrop से यूजर्स को मिलेंगे फ्री USD1 Stablecoin
Crypto News

WLFI Airdrop से यूजर्स को मिलेंगे फ्री USD1 Stablecoin

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार से संबंधित एक क्रिप्टो प्रोजेक्ट World Liberty Financial (WLFI) ने अपने शुरुआती यूजर्स को Free Stablecoin USD1 देने जा रहा है। दरअसल ये एक Airdrop Testing का हिस्सा है, जिससे Smart Contract की क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा। Stablecoins क्या होते हैं, इनके बारे में विस्तार से जानिए

WLFI गवर्नेंस फोरम के प्रस्ताव में क्या खास बातें

WLFI गवर्नेंस फोरम ने 6 मई को रखे गए प्रस्ताव के बारे बताया कि इस एयरड्रॉप का मुख्य उद्देश्य Technical Testing है। प्रस्ताव के पक्ष में अब तक 99.97 फीसदी वोट मिल चुके हैं, जो इस बात का संकेत है कि प्रोजेक्ट को कम्युनिटी का अच्छा समर्थन प्राप्त है। इस पूरी प्रोसेस में सीमित मात्रा में USD1 का एयरड्रॉप दिए जाएंगे और सिर्फ ऐसे वॉलेट्स शामिल होंगे, जो पहले से WLFI टोकन होल्ड कर रहे हैं।

कब होगा WLFI का एयरड्रॉप

WLFI की ओर से फिलहाल एयरड्रॉप की तारीख तय नहीं की गई है। WLFI की ओर से भी ये साफ कर दिया गया है कि वह कभी भी इस टेस्ट को बदल सकता है, रोक सकता है या खत्म कर सकता है। अभी इस एयरड्रॉप के लिए वोटिंग मई तक खुली है, जिसमें अभी तक 2.6 बिलियन से अधिक टोकन ने समर्थन में वोट दिया है। आपको बता दें USD1 एक Stablecoin है, जिसकी वैल्यू 1 अमेरिकी डॉलर के मूल्य से आंकी जाती है। इसका मतलब है कि USD1 में बिटकॉइन या इथेरियम के तरह अस्थिरता तुलनात्मक रूप से काफी कम है। 

क्या Stablecoin में बढ़ सकती है रेस

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि WLFI के इस कदम से क्रिप्टो वर्ल्ड में Stablecoins के बीच एक रेस शुरू हो जाएगी। फिलहाल बाजार में Tether (USDT) और USDC ही दो ऐसे ऐसे Stablecoin हैं, जो मिलाकर 90 फीसदी से अधिक हिस्सा रखते हैं। गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में USD स्टेबलकॉइन का मार्केट कैप $241 बिलियन का था। इस बीच अबू धाबी, रूस और अन्य देश भी अपनी मुद्रा पर आधारित स्टेबलकॉइन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। यदि भारत की बात की जाए तो क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अभी भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। 

कन्क्लूजन

WLFI का USD1 एयरड्रॉप टेस्ट सिर्फ एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं, बल्कि अपने शुरुआती यूजर्स को Thanks देने की एक कोशिश है। यह पहल न सिर्फ Smart Contracts की विश्वसनीयता को परखती है, बल्कि Stablecoins की दिशा में नए ट्रेंड्स को जन्म देती है। ऐसे में WLFI जैसे प्रोजेक्ट्स दुनिया भर के क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के लिए एक प्रेरणा बन सकते हैं। Global innovation investors को डिजिटल फाइनेंस की नई संभावनाओं से जोड़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

About the Author Mukta Agrawal

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Hindi Content Writer

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें