Crypto Hindi Advertisement Banner

WLFI का Altcoins में बड़ा निवेश, क्या होगा मार्केट पर असर?

Published:April 11, 2025 Updated:April 26, 2025
Author: Akansha Vyas
WLFI का Altcoins में बड़ा निवेश, क्या होगा मार्केट पर असर?

World Liberty Financial (WLFI) ने हाल ही में अपने मुख्य वॉलेट से 775K डॉलर USDC (अमेरिकी डॉलर से जुड़ी एक Stablecoin) को दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर किया, जिसका उपयोग मुख्य रूप से Altcoins खरीदने के लिए किया जाता है। अगर आप Stablecoin के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो Stablecoins क्या होते हैं ब्लॉग को पढ़ें।

WLFI का USD1, फुली-बैक्ड स्टेबलकॉइन

USD1 एक फुली-बैक्ड स्टेबलकॉइन होगा, जिसका मतलब है कि इसकी वैल्यू को अमेरिकी सरकारी बॉन्ड, डॉलर डिपॉजिट और कैश जैसे लो-रिस्क एसेट्स से पूरी तरह सपोर्ट किया जाएगा। यह Stablecoin 1:1 के रेशो में अमेरिकी डॉलर में रिडीमेबल होगा और Ethereum तथा Binance Smart Chain पर ऑपरेट करेगा। इसकी सिक्योरिटी और ट्रस्ट के लिए इसका कस्टडी मैनेजमेंट मशहूर फर्म BitGo के हाथों में होगा। साथ ही, WLFI थर्ड-पार्टी ऑडिट्स भी करवाएगा ताकि ट्रांसपेरेंसी बनी रहे।

इस बीच, Arkham Intelligence की रिपोर्ट्स के मुताबिक, WLFI ने हाल ही में अपनी क्रिप्टो होल्डिंग्स में भी बड़ी हलचल की है। कुछ हफ्ते पहले कंपनी ने 3.54 मिलियन Mantle (MNT) टोकन खरीदे और साथ ही MNT और Avalanche (AVAX) में $4 मिलियन से ज़्यादा का निवेश किया। 

WLFI-Sui में नई DeFi पार्टनरशिप

WLFI की क्रिप्टो पोर्टफोलियो में सिर्फ MNT और AVAX ही नहीं, बल्कि कई बड़े नाम भी शामिल हैं – जैसे Ethereum (ETH), Wrapped Bitcoin (WBTC), Tron (TRX), Chainlink (LINK), Aave (AAVE), Ethena (ENA), MOVE, Ondo (ONDO) और Sei (SEI)। इससे साफ है कि कंपनी एक डाइवर्स और बैलेंस्ड डिजिटल एसेट पोर्टफोलियो बना रही है।

इसके साथ ही WLFI ने Sui के साथ एक स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा भी की है। इस पार्टनरशिप के तहत Sui की टेक्नोलॉजी को WLFI के इकोसिस्टम में इंटीग्रेट किया जाएगा, ताकि नए और एडवांस DeFi (Decentralized Finance) एप्लिकेशन बनाए जा सकें। WLFI ने यह भी कहा है कि वे Sui Token को अपनी “Macro Strategy” रिजर्व में शामिल करेंगे।

कुल मिलाकर, WLFI के ये सभी कदम यह दिखाते हैं कि कंपनी Crypto और Web3 Sector में गंभीरता से लीडरशिप रोल निभाने की तैयारी में है। आने वाले समय में USD1 और इनकी क्रिप्टो स्ट्रैटेजी क्रिप्टो वर्ल्ड में बड़ा बदलाव ला सकती है। 

कन्क्लूजन 

World Liberty Financial (WLFI) जल्द ही संस्थागत निवेशकों के लिए USD1 नामक एक फुली-बैक्ड स्टेबलकॉइन लॉन्च करने जा रहा है। USD1 US Government Bonds और Cash जैसे लो-रिस्क एसेट्स से सपोर्टेड होगा। WLFI ने MNT और AVAX सहित कई क्रिप्टो में निवेश किया है और Sui Blockchain के साथ DeFi पार्टनरशिप भी की है, जिससे इसकी क्रिप्टो स्ट्रेटेजी और मजबूत हुई है।

यह भी पढ़िए: Elon Musk ने किया OpenAI का Harassment, मुक़दमा हुआ दर्ज
User
Author: Akansha Vyas

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके। 

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.