Ethereum का सबसे बड़ा Upgrade आज लाइव होगा, क्या होगा असर
Crypto News

Ethereum का सबसे बड़ा Upgrade आज लाइव होगा, क्या होगा असर

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में Ethereum Blockchain एक ऐसा नाम है जो लंबे समय से Web3, DApps और DeFi सेक्टर को सपोर्ट करने के लिए जाना जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से Ethereum Blockchain स्लो ट्रांज़ैक्शन स्पीड, हाई गैस फीस और लो स्केलेबिलिटी जैसी समस्याएं का सामना कर रही हैं। जिसके कारण ETH Price भी पिछले कुछ महीनों से लगातार नीचे आया है। इन समस्याओं को सुलझाने के लिए Ethereum अपना नया मेजर अपग्रेड Pectra लेकर आ रहा है, जो इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम के अनुसार आज लगभग दोपहर 3 बजे लाइव होगा।

शुरूआती 12 मिनट है, इसके लिए महत्वपूर्ण 

Pectra Upgrade एक हार्ड फोर्क अपग्रेड है, किसी ब्लॉकचेन पर हार्ड फोर्क अपग्रेड उसी तरह होता है जैसे बीच फ्लाइट में किसी एरोप्लेन के पार्ट्स बदलना। हालांकि यह Ethereum Blockchain का 16वा अपग्रेड है और इससे पहले के सभी 15 अपग्रेड सफल रहे हैं, लेकिन फिर भी इतनी काम्प्लेक्स प्रोसेस में रिस्क तो बनी रहती है। किसी भी हार्ड फोर्क अपग्रेड में पहले 1 से 2 एपोच डेंजर जोन की तरह होते हैं, जिसमे नए ब्लॉक के किसी और फोर्क पर या चेन पर जाने का रिस्क रहता है। एपोच वो टाइम है जो किसी वैलिडेटर कमेटी को नए ब्लॉक्स को वैलिडेट करने में लगता है, Ethereum के मामले में यह समय लगभग 6 मिनट का है। ऐसे में इस अपग्रेड के लिए शुरूआती 12 मिनट बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं।  

Ethereum Price पर क्या असर पड़ सकता है?

पिछले कुछ अपग्रेड्स जैसे Merge, Shapella और Dencun ने Ethereum को केवल शॉर्ट टर्म में ही लाभ पहुंचाया था। लेकिन Pectra Upgrade Ethereum में कई बड़े बदलाव लाने और इसकी बड़ी समस्याओं को हल करने की कोशिश करेगा। अगर यह सफल रहता है तो , Ethereum के लिए बने हुए नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट को पॉजिटिव कर सकता है, जिससे इसका प्राइस बढ़ने की सम्भावना है 

लॉन्ग-टर्म अप्रोच से देखें तो Pectra Upgrade सिर्फ टेक्निकल बदलाव नहीं लाएगा, बल्कि इसका सीधा असर Ethereum की डिमांड और सप्लाई पर भी देखा जा सकता है।

  • डिमांड साइड: आसान UX और मल्टी-टोकन गैस पेमेंट की वजह से Ethereum पर नए यूजर्स, डेवलपर्स आ सकते है जिससे इसके ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में भी वृद्धि होने की सम्भावना है। जिससे लॉन्ग टर्म में इसके प्राइस को बढ़ाएगा।

  • सप्लाई साइड: जैसे-जैसे नेटवर्क एक्टिविटी बढ़ेगी, ETH Burning Rate भी बढ़ेगी। फिलहाल Ethereum की बर्न रेट 100 से भी कम है, जो 2024 में 2,000–4,000 ETH प्रति दिन थी। Ethereum पर ट्रांजैक्शन के लिए दी जाने वाली फीस का कुछ हिस्सा बर्न कर दिया जाता है, इस प्रकार बड़ी हुई ट्रांजैक्शन बर्निंग रेट को बढ़ाएगी, जो इसकी सप्लाई को कम कर सकता है। इसके परिणामस्वरुप ETH Coin Price में भी वृद्धि देखी जा सकती है। 

वहीं अगर आप Ethereum Pectra Upgrade के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।      

Fusaka: Pectra के आगे की कहानी 

Pectra के बाद Ethereum का अगला मेजर अपग्रेड Fusaka है, जो 2025 के अंत में आने की सम्भावना है। अगर Pectra का असर पॉजिटिव रहता है, तो Fusaka इस मोमेंटम को और भी आगे ले जा सकता है।

कन्क्लूज़न

Ethereum का Pectra Upgrade टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इन्वेस्टर सेंटिमेंट के लिए भी एक बड़ा मोमेंट हो सकता है। अगर यह अपग्रेड Ethereum की गैस फीस और स्टेकिंग की समस्या को सुलझा पाया तो यह Ethereum के लिए एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें