Crypto Hindi Advertisement Banner

Ethereum का सबसे बड़ा Upgrade आज लाइव होगा, क्या होगा असर

Published:May 07, 2025 Updated:May 07, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Ethereum का सबसे बड़ा Upgrade आज लाइव होगा, क्या होगा असर

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में Ethereum Blockchain एक ऐसा नाम है जो लंबे समय से Web3, DApps और DeFi सेक्टर को सपोर्ट करने के लिए जाना जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से Ethereum Blockchain स्लो ट्रांज़ैक्शन स्पीड, हाई गैस फीस और लो स्केलेबिलिटी जैसी समस्याएं का सामना कर रही हैं। जिसके कारण ETH Price भी पिछले कुछ महीनों से लगातार नीचे आया है। इन समस्याओं को सुलझाने के लिए Ethereum अपना नया मेजर अपग्रेड Pectra लेकर आ रहा है, जो इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम के अनुसार आज लगभग दोपहर 3 बजे लाइव होगा।

शुरूआती 12 मिनट है, इसके लिए महत्वपूर्ण 

Pectra Upgrade एक हार्ड फोर्क अपग्रेड है, किसी ब्लॉकचेन पर हार्ड फोर्क अपग्रेड उसी तरह होता है जैसे बीच फ्लाइट में किसी एरोप्लेन के पार्ट्स बदलना। हालांकि यह Ethereum Blockchain का 16वा अपग्रेड है और इससे पहले के सभी 15 अपग्रेड सफल रहे हैं, लेकिन फिर भी इतनी काम्प्लेक्स प्रोसेस में रिस्क तो बनी रहती है। किसी भी हार्ड फोर्क अपग्रेड में पहले 1 से 2 एपोच डेंजर जोन की तरह होते हैं, जिसमे नए ब्लॉक के किसी और फोर्क पर या चेन पर जाने का रिस्क रहता है। एपोच वो टाइम है जो किसी वैलिडेटर कमेटी को नए ब्लॉक्स को वैलिडेट करने में लगता है, Ethereum के मामले में यह समय लगभग 6 मिनट का है। ऐसे में इस अपग्रेड के लिए शुरूआती 12 मिनट बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हैं।  

Ethereum Price पर क्या असर पड़ सकता है?

पिछले कुछ अपग्रेड्स जैसे Merge, Shapella और Dencun ने Ethereum को केवल शॉर्ट टर्म में ही लाभ पहुंचाया था। लेकिन Pectra Upgrade Ethereum में कई बड़े बदलाव लाने और इसकी बड़ी समस्याओं को हल करने की कोशिश करेगा। अगर यह सफल रहता है तो , Ethereum के लिए बने हुए नेगेटिव मार्केट सेंटिमेंट को पॉजिटिव कर सकता है, जिससे इसका प्राइस बढ़ने की सम्भावना है 

लॉन्ग-टर्म अप्रोच से देखें तो Pectra Upgrade सिर्फ टेक्निकल बदलाव नहीं लाएगा, बल्कि इसका सीधा असर Ethereum की डिमांड और सप्लाई पर भी देखा जा सकता है।

  • डिमांड साइड: आसान UX और मल्टी-टोकन गैस पेमेंट की वजह से Ethereum पर नए यूजर्स, डेवलपर्स आ सकते है जिससे इसके ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में भी वृद्धि होने की सम्भावना है। जिससे लॉन्ग टर्म में इसके प्राइस को बढ़ाएगा।

  • सप्लाई साइड: जैसे-जैसे नेटवर्क एक्टिविटी बढ़ेगी, ETH Burning Rate भी बढ़ेगी। फिलहाल Ethereum की बर्न रेट 100 से भी कम है, जो 2024 में 2,000–4,000 ETH प्रति दिन थी। Ethereum पर ट्रांजैक्शन के लिए दी जाने वाली फीस का कुछ हिस्सा बर्न कर दिया जाता है, इस प्रकार बड़ी हुई ट्रांजैक्शन बर्निंग रेट को बढ़ाएगी, जो इसकी सप्लाई को कम कर सकता है। इसके परिणामस्वरुप ETH Coin Price में भी वृद्धि देखी जा सकती है। 

वहीं अगर आप Ethereum Pectra Upgrade के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।      

Fusaka: Pectra के आगे की कहानी 

Pectra के बाद Ethereum का अगला मेजर अपग्रेड Fusaka है, जो 2025 के अंत में आने की सम्भावना है। अगर Pectra का असर पॉजिटिव रहता है, तो Fusaka इस मोमेंटम को और भी आगे ले जा सकता है।

कन्क्लूज़न

Ethereum का Pectra Upgrade टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इन्वेस्टर सेंटिमेंट के लिए भी एक बड़ा मोमेंट हो सकता है। अगर यह अपग्रेड Ethereum की गैस फीस और स्टेकिंग की समस्या को सुलझा पाया तो यह Ethereum के लिए एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है।

यह भी पढ़िए: Operation Sindoor के बाद क्रिप्टो मार्केट ने पकड़ी रफ़्तार
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.