Coinbase मई में इन 5 क्रिप्टोकरेंसी को करेगा डिलिस्ट
कौन-कौन से क्रिप्टो कॉइन डीलिस्ट करने जा रहा है Coinbase
अपनी पोस्ट में Coinbase ने बताया है की वे Galxe (GAL), Litentry (LIT), Mines of Dalarnia (DAR), Orion Protocol (ORN) और PARSIQ (PRQ) Token को 16 मई को डीलिस्ट कर देगा। Coinbase ने कहा है कि, अब इन टोकन के नए वर्जन आ चुके हैं। जिसके कारण इन टोकन के ओरिजिनल वर्जन प्लेटफॉर्म के लिस्टिंग क्राइटेरिया से बाहर हो गए। डीलिस्टिंग तक इन टोकन के आर्डर केवल लिमिट ओनली मोड पर बुक हो पायेंगे। इससे पहले भी Coinbase ने Movement (MOVE) Token को 15 मई को डीलिस्ट करने की घोषणा की थी, जिसके बाद 100 मिलियन के MOVE Project के टोकन की वैल्यू में भारी गिरावट आ गयी थी।Coinbase पर लिस्ट होने वाले नए कॉइन
इस डीलिस्टिंग के साथ-साथ Coinbase पर हाल ही में कुछ नए टोकन भी लिस्ट हुए हैं।- Mantle (MANTLE) - यह Ethereum Network पर बना ERC 20 Token है।
- The Worldcoin (WLD) Token- यह डिजिटल आइडेंटिटी सिस्टम Optimism Network पर बना है।
- ZORA-PERP से ट्रेडर्स ZORA Token Price पर बिना रियल टोकन खरीदे ट्रेडिंग कर सकते हैं।
- PAXG-PERP Coinbase का पहला Commodity-linked Perpetual Future है, जो सोने की कीमत को ट्रैक करता है।