Crypto Hindi Advertisement Banner

Coinbase मई में इन 5 क्रिप्टोकरेंसी को करेगा डिलिस्ट

Published:May 06, 2025 Updated:May 06, 2025
Author: Ronak Ghatiya
Coinbase मई में इन 5 क्रिप्टोकरेंसी को करेगा डिलिस्ट

लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Coinbase ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने प्लेटफॉर्म से 5 क्रिप्टोकरेंसी को डीलिस्ट करने की घोषणा की है। Coinbase ने यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिये शेयर की है। इस पोस्ट में बताया गया है कि यह डीलिस्टिंग Coinbase की रेगुलर स्क्रूटिनी प्रोसेस का हिस्सा है, जिसके द्वारा प्लेटफार्म नियमित रूप से उन क्रिप्टोकरेंसी को डीलिस्ट करता रहता है जो इसके स्टैंडर्ड्स के अनुसार नहीं होते हैं। 

कौन-कौन से क्रिप्टो कॉइन डीलिस्ट करने जा रहा है Coinbase

अपनी पोस्ट में Coinbase ने बताया है की वे Galxe (GAL), Litentry (LIT), Mines of Dalarnia (DAR), Orion Protocol (ORN) और PARSIQ (PRQ) Token को 16 मई को डीलिस्ट कर देगा। Coinbase ने कहा है कि, अब इन टोकन के नए वर्जन आ चुके हैं। जिसके कारण इन टोकन के ओरिजिनल वर्जन प्लेटफॉर्म के लिस्टिंग क्राइटेरिया से बाहर हो गए। डीलिस्टिंग तक इन टोकन के आर्डर केवल लिमिट ओनली मोड पर बुक हो पायेंगे।  इससे पहले भी Coinbase ने Movement (MOVE) Token को 15 मई को डीलिस्ट करने की घोषणा की थी, जिसके बाद 100 मिलियन के MOVE Project के टोकन की वैल्यू में भारी गिरावट आ गयी थी।   

Coinbase पर लिस्ट होने वाले नए कॉइन 

इस डीलिस्टिंग के साथ-साथ Coinbase पर हाल ही में कुछ नए टोकन भी लिस्ट हुए हैं। 

  • Mantle (MANTLE) - यह Ethereum Network पर बना ERC 20 Token है।

  • The Worldcoin (WLD) Token- यह डिजिटल आइडेंटिटी सिस्टम Optimism Network पर बना है।

इसके अलावा Coinbase International और Advanced Platform पर दो नए Perpetual Futures भी जोड़े गए हैं, ZORA-PERP और PAXG-PERP।

  • ZORA-PERP से ट्रेडर्स ZORA Token Price पर बिना रियल टोकन खरीदे ट्रेडिंग कर सकते हैं।

  • PAXG-PERP Coinbase का पहला Commodity-linked Perpetual Future है, जो सोने की कीमत को ट्रैक करता है।


कन्क्लूज़न

Coinbase द्वारा Galxe (GAL), Litentry (LIT), Mines of Dalarnia (DAR), Orion Protocol (ORN) और PARSIQ (PRQ) जैसे टोकन को 16 मई को प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला यह दर्शाता है कि एक्सचेंज, क्वालिटी कंट्रोल और रेगुलर स्क्रूटिनी को लेकर सीरियस है। वहीं इन टोकन के नए वर्जन आने के बाद इनके ओरिजिनल वर्जन Coinbase के लिस्टिंग स्टैंडर्ड्स पर खरे नहीं उतर पाए, इसलिए इन्हें हटाया जा रहा है। इससे पहले भी MOVE Token को 15 मई को डीलिस्ट करने की घोषणा की जा चुकी है। दूसरी ओर, Mantle और Worldcoin जैसे नए टोकन की लिस्टिंग और ZORA व PAXG जैसे Perpetual Futures की एंट्री यह संकेत देती है कि Coinbase पुराने, इनएक्टिव या स्टैंडर्ड से नीचे के प्रोजेक्ट्स को हटाकर नए प्रॉमिसिंग और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा दे रहा है। यह बदलाव ट्रेडर्स के लिए सिक्योर और डाइवर्स ट्रेडिंग ऑप्शन की दिशा में एक मजबूत कदम है।

यह भी पढ़िए: Husky Inu क्या है, SHIBA Inu के नए बेस्ट फ्रेंड को जानिए
User
Author: Ronak Ghatiya

रोनक घाटिया एक स्किल्ड राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है। रोनक ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखते हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स जुड़ाव महसूस कर सकें। 

रोनक की राइटिंग क्रिएटिव अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस इंडस्ट्री में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। 

अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टोकरेंसी की इस तेजी से बदलती दुनिया में जानकर बनने हेतु गाइड करना है।

WHAT'S YOUR OPINION?
सम्बंधित खबर
संबंधित ब्लॉग
bitget

Copyright © 2025 Crypto Hindi News. All Rights Reserved.