Crypto News                                                                    
                                                                    
                                                                
                                                                WazirX ने Users को ऑफर किए Recovery Tokens, लेकिन शर्ते लागू
                                                                                                                                भारत का एक प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX अब अपने सबसे बड़े हैक के बाद एक नई योजना लेकर आया है। जुलाई 2024 में $230 मिलियन का बड़ा WazirX Hack हुआ था और अब WazirX ने प्रभावित यूजर्स को Recovery Tokens (RTs) ऑफर किए हैं। इस योजना के तहत, इन RTs का उद्देश्य यूजर्स को उनके खोए हुए फंड्स की भरपाई करना है, लेकिन इसके पीछे कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं। WazirX का दावा है कि इस कदम से वे अपनी खोई हुई साख को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही बहुत सी अनिश्चितताएँ भी हैं।
                                                            
                                                            
                                                        Recovery Tokens भविष्य की भरपाई है या एक धोखा?
WazirX ने Recovery Tokens (RTs) को एक नई पहल के रूप में पेश किया है, जो यूजर्स को हैक से प्रभावित हुए फंड्स की भरपाई करने का एक तरीका होगा। एक्सचेंज का कहना है कि RTs यूजर्स के दावों के अलावा अतिरिक्त भरपाई करेंगे, जो भविष्य में प्लेटफ़ॉर्म से होने वाले लाभ और संपत्ति की वसूली पर आधारित होंगे। इसका मतलब है कि अगर WazirX भविष्य में किसी प्रकार से मुनाफा कमाता है या चोरी हुए फंड्स वापस प्राप्त करता है, तो वह लाभ RT धारकों को मिलेगा। हालांकि, इसका सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या WazirX वास्तव में किसी ऐसे मुनाफे की संभावना दिखा पाएगा? RTs की कोई वास्तविक मूल्य नहीं है, क्योंकि ये केवल WazirX की भविष्य की योजनाओं और वसूली की प्रक्रिया पर निर्भर हैं। एक्सचेंज को अपने विकेंद्रीकृत एक्सचेंज (DEX) को लॉन्च करने के बाद होने वाले मुनाफे पर निर्भर रहना पड़ेगा, और साथ ही चोरी हुए फंड्स को वापस लाने में सफलता पाना भी एक बड़ी चुनौती होगी। गौरतलब है कि हाल ही में WazirX ने सीक्रेटली ₹606 करोड़ ट्रांसफर किए थे। यह कदम प्लेटफ़ॉर्म नए Bybit Hack के बाद उठाया था। जिसपर लोगों नए WazirX पर धोखाधड़ी करने और अपने यूजर्स से बात छुपाने के आरोप लगाए थे। जानकारी के अनुसार WazirX नए इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।WazirX का Recovery Plan: क्या यह एक भरोसेमंद कदम है?
WazirX का पुनर्प्राप्ति योजना यूजर्स के बीच $230 मिलियन की चोरी को लेकर कई सवाल उठा रही है। जुलाई 2024 के हैक के बाद WazirX ने अपनी असेट्स को पुन: संतुलित किया है और एक योजना बनाई है, जिसके लिए यूजर्स से वोटिंग कराएगा WazirX, जिससे 85% फंड्स की वापसी की बात की जा रही है। लेकिन यह केवल तभी संभव है जब यूजर आगामी वोटिंग (मार्च 19-28, 2025) में योजना को मंजूरी देंगे। यदि यह योजना पास होती है, तो पेमेंट 10 वर्किंग डेज में किए जाएंगे। इस योजना का एक और बड़ा सवाल यह है कि क्या यूजर्स इस पूरी प्रक्रिया को स्वीकार करेंगे, जिसमें पूरी तरह से अनिश्चितताएँ शामिल हैं। WazirX की विश्वसनीयता पहले ही हैक के बाद बहुत गिर चुकी है और इसके बाद एक और सेवा से यूजर्स को जोड़ना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। क्या WazirX अपने नए प्रस्तावों और DEX की मदद से अपनी खोई हुई साख वापस पा पाएगा, या यह सिर्फ एक पोस्टपोनमेंट स्ट्रेटेजी है?कन्क्लूजन
WazirX की Recovery Tokens योजना एक अनिश्चित भविष्य के साथ सामने आई है। इसके बावजूद, इस योजना में बहुत सी शर्तें और जोखिम जुड़े हुए हैं, जैसे कि WazirX का DEX प्रोजेक्ट और असेट्स की वसूली की अनिश्चितता। यूजर्स के लिए यह एक गंभीर प्रश्न बन जाता है कि क्या वे इस योजना में निवेश करेंगे या नहीं। हालांकि WazirX ने यह दावा किया है कि इस योजना से प्रभावित यूजर्स को अधिक भरपाई मिलेगी, लेकिन सवाल यह है कि क्या यूजर्स वास्तव में इस अस्थिरता को अपनाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया समय के साथ ही साफ होगी।
                                                         और हिंदी न्यूज़ 
                                                        
                                                                    
                                                                                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                                                                                            
                                                                        
                                                                    
                                                                                                                            
                                                        
                                                    
                                                    
                                                    
                                                        और ब्लॉकचेन खबरें 
                                                                                                                                                                                    
                                                                
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                        
                                                        
                                                                                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                                                                                            
                                                        
                                                        
                                                    
                        