BlackRock Launch Bitcoin ETF in Australia
Bitcoin News

BlackRock ने की इस बड़े देश में Bitcoin ETF Launch की घोषणा

दुनिया भर में बढ़ रही Bitcoin की डिमांड के बीच बड़ा फैसला 

दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी BlackRock की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इसके द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार, अब कंपनी Australia में Bitcoin ETF लॉन्च करने जा रही है। यह कदम केवल ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी तक आसान एक्सेस देने का माध्यम नहीं बन रहा, बल्कि ग्लोबल लेवल पर इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के इन्स्टिट्यूशनल एक्सेप्टेंस को और मजबूती दे रहा है।

Blackrock will Launch Bitcoin ETF in Australia

Source: यह इमेज Bitcoin Magazine की X Post से ली गयी है।

Australia में लॉन्च होगा Bitcoin ETF

BloackRock के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के Australian Securities Exchange (ASX) पर मिड-नवंबर में iShares Bitcoin ETF को लिस्ट किया जाना है। यह ETF US-listed ETF को रैप करेगा, जो जनवरी 2024 में लॉन्च हुआ था। इसके मैनेजमेंट फीस मात्र 0.39% रखी गई है, जो निवेशकों को तेजी से आकर्षित कर सकती है। 

BlackRock Australia की डायरेक्टर Tamara Stats ने कहा, “IBIT का इंट्रोडक्शन ब्लैकरॉक की इनोवेशन की दिशा में एक कदम है, और इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के बढ़ते इंटरेस्ट को दर्शाता है।”

इसके माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों को बिटकॉइन में सरल और कम टेक्निकल कोम्प्लेक्सिटी के साथ एक्सपोज़र मिलेगा। 

Bitcoin ETF और Direct Investment में अंतर

  • सीधे बिटकॉइन खरीदने में निवेशकों को वॉलेट सेट-अप, प्राइवेट कीज मैनेजमेंट और सिक्योरिटी रिस्क से जूझना पड़ता है।
  • जबकि ईटीएफ शेयरों की तरह ट्रेड होती है, ब्रोकरेज अकाउंट से, बिना वॉलेट और प्राइवेट-कीज के।
  • ईटीएफ रेगुलेटेड मीडियम है, फ्रॉड या हैकिंग का रिस्क कम होता है।
  • हालांकि, ईटीएफ में मैनेजमेंट फीस लगती है और कुछ मामलों में बिना-थर्ड पार्टी सीधे होल्डिंग से प्रॉफिट-लॉस का संतुलन बदल सकता है।

इस प्रकार, ईटीएफ नए और इन्स्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक सिक्योर एंट्री हो सकता है, जबकि डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट अनुभवी और टेक्निकल समझ वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त है।

इस नए लॉन्च का बिटकॉइन पर क्या प्रभाव होगा?

इस कदम के कई मायने हैं:

  • ऑस्ट्रेलिया में IBIT के लॉन्च से बिटकॉइन में नया कैपिटल आ सकता है।
  • अमेरिका में जनवरी 2024 के बाद अब तक Bitcoin ETFs में अरबों डॉलर का इनफ्लो देखा गया है, जिससे BTC की कीमत में उछाल आया था। इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए, ऑस्ट्रेलिया-बेस्ड एक्सपोज़र से एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बिटकॉइन की मांग को बढ़ावा मिल सकता है।
  • लॉन्ग टर्म में, इस तरह की शुरुआत बिटकॉइन को Mainstream की एसेट क्लास के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी। हालांकि, शॉर्ट-टर्म में वोलेटिलिटी बनी रहेगी, इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना होगा।
  • इस तरह के इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट से क्रिप्टो मार्केट में विश्वास बढ़ेगा, जो भारत जैसे विकासशील क्रिप्टो-मार्केट्स के लिए भी पॉजिटिव सिग्नल है।
बिटकॉइन की क्रेडिबिलिटी पर इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट का असर

BlackRock का यह कदम सिर्फ एक प्रोडक्ट लॉन्च नहीं, बल्कि एक संदेश है कि क्रिप्टो अब सिर्फ “स्पेकुलेशन” नहीं बल्कि “इन्वेस्टमेंट एसेट” की केटेगरी में प्रवेश कर रहा है।

  • पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में VanEck द्वारा Bitcoin ETF(VBTC) उपलब्ध है, लेकिन IBIT की 0.39% फीस इसे बेहतर बना रही है।
  • ऑस्ट्रेलियाई फाइनेंशियल सर्विसेज रेगुलेटरी अथॉरिटी (ASIC) द्वारा डिजिटल-एसेट्स के लिए रूल्स अपडेट किए हैं, जिससे ऐसे प्रोडक्ट्स रेगुलेटेड फ्रेमवर्क में आते हैं।
  • इसके परिणाम स्वरूप, रिटेल और इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का विश्वास बढ़ सकता है, जिससे बिटकॉइन का लॉन्ग टर्म बेस मजबूत हो सकता है।

Crypto Market से जुडी इसी तरह की खबरें पढने के लिए CryptoHindiNews पर क्लिक करें। 

कन्क्लूज़न

BlackRock द्वारा ऑस्ट्रेलिया में ETF Launch का एलान क्रिप्टो मार्केट के लिए एक नया अध्याय खोलता है। यह निवेशकों को सुरक्षित, रेगुलेटेड और सरल माध्यम से बिटकॉइन एक्सपोज़र देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
क्रिप्टो मार्केट में अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर में यह कह सकता हूँ कि, जब ऐसे बड़े नाम क्रिप्टो-स्पेस में विस्तार करते हैं, तो मार्केट सेंटिमेंट में बदलाव आता है, फियर कम होता है और ट्रस्ट बढ़ता है। फिर भी, यह याद रखना बेहद जरूरी है कि क्रिप्टोकरेंसी में हाई रिस्क है, और कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।


Disclaimer:  यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। 

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

BlackRock ने Australia में iShares Bitcoin ETF (IBIT) लॉन्च किया है, जो US-listed iShares Bitcoin Trust को रैप करेगा।
BlackRock का iShares Bitcoin ETF मिड-नवंबर 2025 में Australian Securities Exchange (ASX) पर लिस्ट किया जाएगा।
BlackRock iShares Bitcoin ETF की मैनेजमेंट फीस केवल 0.39% रखी गई है, जो निवेशकों को किफायती विकल्प प्रदान करती है।
Bitcoin ETF रेगुलेटेड मीडियम है जिसमें निवेशक बिना वॉलेट या प्राइवेट की के एक्सपोज़र ले सकते हैं, जबकि डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट में वॉलेट सेटअप और सिक्योरिटी की जिम्मेदारी खुद निवेशक की होती है।
हाँ, VanEck द्वारा पेश किया गया VBTC पहले से मौजूद है, लेकिन BlackRock का IBIT कम फीस और ग्लोबल ब्रांड वैल्यू के कारण ज्यादा आकर्षक माना जा रहा है।
यह कदम ग्लोबल स्तर पर Bitcoin की इन्स्टिट्यूशनल एक्सेप्टेंस को और मजबूत करेगा और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नए निवेशकों को आकर्षित कर सकता है।
संभावना है कि ETF लॉन्च से Bitcoin में नया कैपिटल इनफ्लो होगा, जिससे लॉन्ग टर्म में प्राइस सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि शॉर्ट टर्म में वोलेटिलिटी बनी रह सकती है।
Australia में ऐसे प्रोडक्ट्स को Australian Securities and Investments Commission (ASIC) द्वारा रेगुलेट किया जाता है।
Bitcoin ETF रेगुलेटेड और ट्रांसपेरेंट मीडियम है, जिससे फ्रॉड या हैकिंग का रिस्क कम होता है। हालांकि, इसमें मार्केट रिस्क बना रहता है।
BlackRock जैसे ग्लोबल इन्स्टिट्यूशंस का क्रिप्टो में विस्तार भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए पॉजिटिव सिग्नल है, जिससे यहां भी Crypto Adoption और Institutional Trust बढ़ सकता है।