DOGS Price Prediction, नए इंटीग्रेशन से बढ़ी उम्मीदें
Crypto Price Prediction

DOGS Price Prediction, नए इंटीग्रेशन ने बढ़ाई उम्मीदें

Telegram के TON Blockchain पर बना DOGS Token, Coinsbee जैसे प्लेटफॉर्म पर पेमेंट के रूप में स्वीकार किये जाने के चलते एक बार फिर चर्चा में है। खबर लिखे जाने तक $0.0001356 पर ट्रेड हो रहे DOGS से यूजर्स Amazon, Uber, Netflix, Airbnb, Steam और PlayStation जैसी सेवाओं के गिफ्ट कार्ड्स खरीद सकते हैं। यह इंटीग्रेशन साबित करता है कि DOGS सिर्फ एक कम्युनिटी ड्रिवन टोकन नहीं, बल्कि रियल-वर्ल्ड ट्रांजैक्शन का हिस्सा भी बन रहा है।

DOGS Token का खास पहलू यह है कि यह Telegram के आधिकारिक मैस्कॉट "Spotty" पर आधारित है और इसका पूरा इकोसिस्टम Telegram की यूज़रबेस से जुड़ा हुआ है। अब सवाल है कि आने वाले महीनों में इसका प्राइस किस दिशा में जा सकता है और DOGS Price Prediction क्या कहता है।

DOGS Price Prediction - Dogs Community X Post

Source - यह इमेज Dogs Community की X Post से ली गई है।

DOGS Price Prediction, $0.001 तक पहुँच सकता है टोकन 

DOGS का प्राइस इस समय लो-लेवल्स पर कंसोलिडेट कर रहा है। हाल के ट्रेंड्स के आधार पर एनालिस्ट्स मानते हैं कि यह टोकन शॉर्ट-टर्म में $0.0001200 से सपोर्ट ले सकता है और अगर बुलिश मोमेंटम आता है तो पहला टारगेट $0.0002000 और बड़ा रेजिस्टेंस $0.0003500 होगा। 

लॉन्ग-टर्म में, अगर Telegram का इंटीग्रेशन और यूजर ग्रोथ जारी रहती है तो DOGS फिर से अपने पिछले हाई की ओर बढ़ सकता है। आने वाले 1-2 सालों में यह $0.00080 से $0.00120 के बीच पहुंच सकता है।

क्या नए इंटीग्रेशन से DOGS Price Prediction को लेकर बढ़ी हैं उम्मीदें?

DOGS Token का सबसे बड़ा फायदा इसका Telegram इकोसिस्टम इंटीग्रेशन है। इसके साथ ही हाल ही में DOGS Token डिजिटल पेमेंट का हीरो बना है। जानकारी के अनुसार Coinsbee जैसे प्लेटफॉर्म पर DOGS को पेमेंट के रूप में स्वीकार किया जाने लगा है। अब यूजर्स DOGS से Amazon, Uber, Netflix, Airbnb, Steam और PlayStation जैसी सेवाओं के गिफ्ट कार्ड्स खरीद सकते हैं।

यह इंटीग्रेशन इसकी यूज़ेबिलिटी को बढ़ाता है और यह साबित करता है कि DOGS सिर्फ एक मीम कॉइन नहीं, बल्कि रियल-वर्ल्ड ट्रांजैक्शन में भी इस्तेमाल हो सकता है। इससे इन्वेस्टर्स की उम्मीदें बढ़ी हैं कि आने वाले समय में इसकी वैल्यू और डिमांड में सुधार होगा।

DOGS Price Prediction, क्या कहता है एनालिसिस?

टेक्निकल चार्ट्स और इंडिकेटर्स बताते हैं कि DOGS अभी बियरिश ज़ोन में है, लेकिन RSI (Relative Strength Index) ओवरसोल्ड कंडीशन में है। इसका मतलब यह है कि यहाँ से एक टेक्नीकल बाउंस देखने को मिल सकता है।

  • सपोर्ट लेवल: $0.0001200 - $0.0001300
  • पहला रेजिस्टेंस: $0.0002000
  • मेजर रेजिस्टेंस: $0.0003500
  • वॉल्यूम: पिछले कुछ हफ्तों में वॉल्यूम कम हुआ है, जो बताता है कि स्पेकुलेटिव इंटरेस्ट घटा है। लेकिन दूसरी ओर, कम्युनिटी सपोर्ट 82% बुलिश है, जो यह दिखाता है कि लॉन्ग-टर्म होल्डर्स इस टोकन को लेकर अभी भी पॉजिटिव हैं।
DOGS Price Prediction, आगे तेजी के लिए क्या रहेंगे फैक्टर्स?

DOGS Token की तेजी मुख्य रूप से कुछ प्रमुख फैक्टर्स पर निर्भर करेगी:

  1. Telegram Ecosystem Expansion - जितना ज्यादा Telegram पर ब्लॉकचेन और टोकन आधारित सर्विसेज बढ़ेंगी, DOGS की डिमांड उतनी ही बढ़ेगी।
  2. नए इंटीग्रेशन - Coinsbee जैसे और प्लेटफॉर्म्स पर DOGS का पेमेंट सपोर्ट मिलना इसके लिए बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकता है।
  3. मेमे कॉइन साइकिल - इतिहास बताता है कि बुल मार्केट्स में मीम कॉइन्स कई गुना रिटर्न दे सकते हैं।
  4. कम्युनिटी सपोर्ट - 82% बुलिश सेंटिमेंट बताता है कि कम्युनिटी DOGS को लेकर एक्टिव है।
  5. TON Blockchain Growth - TON Blockchain जितना ज्यादा लोकप्रिय होगा, DOGS का एडॉप्शन भी उतना ही बढ़ेगा।
हाई-रिस्क हाई-रिवॉर्ड एसेट है DOGS Token

मैं 3 साल से बतौर क्रिप्टो राईटर काम कर रहा हूँ और DOGS Token को शुरुआत से देख रहा हूँ, मेरी राय में DOGS Token अभी एक हाई-रिस्क हाई-रिवॉर्ड एसेट है। जो लोग शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग करते हैं, उनके लिए यह वोलैटाइल मूवमेंट्स से मुनाफा कमाने का मौका दे सकता है। 

लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स के लिए, DOGS का Telegram और TON Blockchain से जुड़ा होना इसकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है। अगर Telegram इसका यूज़ और बढ़ाता है, तो DOGS एक मीम कॉइन से रियल यूज़ केस वाला टोकन बन सकता है।

लेकिन, फिलहाल प्राइस $0.0001356 पर है और इसमें 90% से ज्यादा का ड्रॉडाउन दिख चुका है, इसलिए रिस्क को ध्यान में रखकर ही इसमें इन्वेस्ट करना चाहिए।

कन्क्लूजन

DOGS Token ने खुद को एक अलग मीम कॉइन के रूप में स्थापित किया है, जो कि सिर्फ वायरलिटी पर नहीं बल्कि Telegram इंटीग्रेशन और रियल-वर्ल्ड यूज़ पर फोकस कर रहा है। हालांकि अभी इसका प्राइस बियरिश ज़ोन में है और $0.0001200-$0.0001300 के सपोर्ट पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन नए इंटीग्रेशन और Telegram ग्रोथ के साथ इसकी कीमत आने वाले महीनों में ऊपर जा सकती है। DOGS Price Prediction बताता है कि शॉर्ट-टर्म में यह $0.0002000 तक जा सकता है और लॉन्ग-टर्म में $0.001 तक का टारगेट संभव है।

अगर Telegram और TON इकोसिस्टम अपनी ग्रोथ जारी रखते हैं, तो DOGS आने वाले सालों में मीम कॉइन मार्केट में बड़ा नाम बन सकता है।

डिस्क्लेमर - इन्वेस्टर्स को इसमें एंट्री लेते समय वोलैटिलिटी और हाई-रिस्क फैक्टर का ध्यान रखना चाहिए। निवेश से पहले DYOR अवश्य करना चाहिए।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here