Bitcoin की कीमत होगी $700,000, Larry Fink का बड़ा दावा
Crypto News

Bitcoin की कीमत होगी $700,000, Larry Fink का बड़ा दावा

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में इन दिनों तेजी से बदलाव हो रहे हैं, जहाँ मार्केट की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में कभी तेजी तो कभी गिरावट देखने को मिलती है। हाल ही में $109,114.88 का अपना ऑल टाइम हाई बनाने के बाद Bitcoin $105,000 तक गिर गया। लेकिन BTC की गिरावट से ज्यादा ध्यान स्विट्जरलैंड के दावोस में हुए वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम में किए गए Bitcoin Price Prediction ने आकर्षित किया। यह प्रेडिक्शन BlackRock के CEO Larry Fink ने किया, जिसमें उन्होंने Bitcoin Price के $700,000 तक पहुँचने का दावा किया है।

Bitcoin के $700,000 तक पहुंचने का अनुमान

BlackRock के CEO का मानना है कि Bitcoin की कीमत $700,000 तक पहुँच सकती है और इसके लिए उन्होंने ग्लोबल असेट्स मैनेजमेंट्स के द्वारा छोटे निवेश के योगदान को मुख्य कारण बताया। 22 जनवरी को Bloomberg के साथ की गई एक बातचीत में Fink ने कहा कि यदि ग्लोबल असेट्स मैनेजमेंट्स बिटकॉइन में केवल 2-5% निवेश करते हैं, तो इसकी कीमत इतनी अधिक हो सकती है। उनका मानना है कि BTC एक स्टेबल और सिक्योर इंटरनेशनल करेंसी के रूप में काम कर सकता है, जो सरकारों द्वारा जारी की जाने वाली कमजोर रीजनल करेंसी के मुकाबले बेहतर विकल्प हो सकता है।

फिंक के अनुसार, बिटकॉइन ग्लोबल करेंसी के रूप में कार्य कर सकता है, जिससे निवेशक उन देशों में अपनी असेट्स की सुरक्षा कर सकते हैं, जहां राजनीतिक या आर्थिक अस्थिरता है। उनका मानना है कि  Bitcoin का ग्लोबल नेचर इसे अन्य करेंसिज से बेहतर बना सकता है और यह निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण रिस्क हेज के रूप में उभर सकता है।

Bitcoin Price Prediction, उतार-चढ़ाव के बीच भविष्यवाणी

हालांकि Bitcoin Price में हाल ही में गिरावट देखी गई है, लेकिन फिंक की लॉन्ग-टर्म एप्रोच इस अस्थिरता के विपरीत है। उनका मानना है कि बिटकॉइन का ग्लोबल एडॉप्शन और इसके इन्फ्लेशन से बचाव के रूप में प्रभाव को देखते हुए इसकी कीमत बढ़ सकती है। हालांकि, Bitcoin के $700,000 तक पहुंचने के लिए दुनिया भर में इसकी व्यापक स्वीकृति और ग्लोबल इकोनॉमिक कंडीशन का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

कन्क्लूजन 

Bitcoin का भविष्य अभी भी अस्थिरता और संशय से घिरा हुआ है, लेकिन BlackRock के CEO Larry Fink के Bitcoin Price Prediction और उनके लॉन्ग-टर्म एप्रोच ने एक नई दिशा की ओर इशारा किया है। जहां एक ओर क्रिप्टो मार्केट में अस्थिरता बनी हुई है, वहीं फिंक का मानना है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स  द्वारा छोटे पैमाने पर Bitcoin में निवेश करने से इसकी कीमत में अभूतपूर्व वृद्धि हो सकती है। हालांकि, बिटकॉइन का प्रेडिक्शन  ग्लोबल इकोनॉमिक चेंजेस और इसकी टेक्निकल यूटिलिटी की दिशा पर निर्भर करेगा।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें