Date:

Shibarium पर गेमिंग इकोसिस्टम लाने की प्लानिंग में Shiba Inu

Shiba Inu क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के उन मीमकॉइन में से एक है जो लगातार इस स्पेस को आगे बढाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस टोकन को हमेशा ही डेडिकेटेड फेन बेस का साथ मिला हैं, जो SHIB के ब्राइट फ्यूचर के लिए पूरी सिद्दत के साथ में जुड़े हुए हैं। लेकिन बीते कुछ समय से SHIB Price में लगातार गिरावट देखने को मिली है, जिसने इसके यूजर बेस को थोडा कमजोर किया हैं। ऐसे में Shiba Inu की टीम अपने यूजर्स को अपने साथ फिर से जोड़ने के उद्देश से लगातार नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। हाल ही में SHIB से जुडी टीम की ओर से Shibarium पर एक गेमिंग इकोसिस्टम लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया गया है। जिसके लिए सबसे पहले Web 3 Beta वर्जन में Shiba Eternity को लॉन्च किया जाएगा, जिसके चलते यूजर्स लम्बे समय तक इसे एक्सप्लोर और इससे इंटरैक्ट कर सकेंगे। 

गेम के ब्लॉकचेन वर्जन के बारे में बात करते हुए Shiba Inu की टीम के गेम लीड ने कहा कि यह वर्जन प्लेयर्स को Web 3 इंटरटेनमेंट की ट्रू फिलिंग को अपनाने में मदद करेगा। यहाँ आगे उन्होंने कहा कि Shiba Eternity के Web 3 वर्जन के साथ हमारा लक्ष्य Shibarium द्वारा प्लेयर्स और डेवलपर्स को प्रदान किए जाने वाली वैल्यू को शोकेस किया जाए। एक बार जब हम Shibarium Technology को इंटीग्रेट कर लेते हैं, हम अपने प्लेयर्स के लिए एक नए एक्सपीरियंस को ओपन करते हैं। इससे प्लेयर ड्रिवेन इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा। यहाँ उन्होंने कहा कि  शिबेरियम (Shibarium) को कम लागत पर हाई स्कैलाबिलिटी प्रदान करके सहज गेमप्ले सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

0.01 डॉलर के माइलस्टोन पर Shiba Inu की नजर 

Shiba Inu के निवेशक मानते हैं कि जल्द ही यह 0.01 डॉलर के माइलस्टोन को पार कर जाएगा, जो हो भी सकता है। लेकिन उसके लिए Shibarium पर गेमिंग इकोसिस्टम का लॉन्च सफलता पूर्वक होना आवश्यक है। साथ ही इस गेमिंग इकोसिस्टम को लोकप्रियता भी मिलना आवश्यक है, जिसके बाद ही निवेशक SHIB टोकन में निवेश करने के लिए आगे आयेंगे और इस टोकन की कीमत में तेजी देखने को मिलेगी।  हालाँकि Shiba Inu से जुडी टीम टोकन को वैल्यूएबल बनाने के लिए केवल नए प्रोजेक्टस पर ही ध्यान नहीं दे रही, बल्कि टोकन की सप्लाई को कम करने के लिए टोकन बर्न में भी लगातार वृद्धि कर रही हैं। जानकारी के अनुसार लगभग 40% से ज्यादा SHIB टोकन की सप्लाई को बर्न किया जा चुका है। जो इस टोकन की 0.01 डॉलर के माइलस्टोन को हासिल करने में महत्वपूर्ण भुमिका निभा सकता है। 

जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान में SHIB $0.00001723 पर ट्रेड कर रहा है,  जहाँ पिछले 30 दिनों में इस टोकन ने गिरावट देखी है। हालाँकि इसके होल्डर्स का मानना है कि यह टोकन आने वाले 10 सालों में $1 के आंकड़े को पार कर जाएगा। इसके साथ ही अगर आप यह जानना चाहते है कि, Shiba Inu क्या है, तो इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते है 

Rohit TripathiRohit Tripathi
Rohit Tripathi
रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास 13+ वर्षों का अनुभव है। जिसमें बीते कुछ वर्षों से उनका फोकस विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर रहा है। वे ऑन-चेन मेट्रिक्स, डेफी ट्रेंड्स, प्राइस मूवमेंट्स और टोकनॉमिक्स का व्यावहारिक ज्ञान रखते हैं। उनकी विशेषज्ञता डेटा-ड्रिवन आर्टिकल्स, डीप मार्केट रिसर्च, SEO-ऑप्टिमाइज्ड कंटेंट और इंडस्ट्री-फोकस्ड एनालिसिस तैयार करने में है। रोहित वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। जहाँ लगातार कंटेंट डिलीवर करके, रोहित ने खुद को हिंदी क्रिप्टो मीडिया स्पेस में एक भरोसेमंद और प्रभावशाली आवाज़ के रूप में स्थापित किया है। उनका कंटेंट रिलायबल डेटा सोर्स, ऑन-चेन टूल्स और मार्केट रिसर्च से प्राप्त फैक्ट्स पर आधारित होता है। वे हर आर्टिकल में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देने को प्राथमिकता देते हैं। रोहित का मिशन है, हिंदी भाषा में हाई क्वालिटी वाला, फैक्चुअल और अप-टू-डेट क्रिप्टो कंटेंट प्रदान करना, जिससे रीडर्स डिजिटल फाइनेंस की दुनिया में स्मार्ट निर्णय ले सकें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Pakistan Virtual Assets Regulatory Authority की हुई घोषणा
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ग्लोबल लेवल पर चल रही रेगुलेटरी...
Traidex