 
                                                                                                                            
                                                                    
                                                                        Crypto Blog                                                                    
                                                                    
                                                                
                                                                ये हैं Top 5 Memecoins, जो भविष्य में दे सकते हैं बड़ा प्रॉफिट
                                                                                                                                Memecoins जैसा की नाम से ही समझ आता है कि इनको किसी क्रिप्टो टोकन का मजाक बनाने के लिए क्रिएट किया होगा। ये coins क्रिप्टो मार्केट की अन्य क्रिप्टोकरंसी जैसे Bitcoin, Ethereum, Solana और XRP की तरह ही होते हैं। लेकिन इन्हें ट्रेंडिंग मीम्स के आधार पर बनाया जाता हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के मीम कल्चर के माध्यम से ह्यूमर को बढ़ाना होता हैं। इसमें मुख्य रूप से इंटरनेट मिम्स या वायरल मीम्स को बेस बनाया जाता है, जिसका उपयोग टोकन के नाम, इमेज या फिर स्लोगन में किया जाता हैं। वर्तमान में ऐसे कई मीम टोकन है जिनकी शुरुआत तो केवल मजाक के तौर पर हुई थी, लेकिन आज अपनी परफॉर्मेंस से बड़ी-बड़ी क्रिप्टोकरंसिज को टक्कर दे रहे हैं। 
                                                            
                                                            
                                                        Top 5 Memecoins जो परफॉर्मेंस के हिसाब से भी है टॉप पर
Top 5 Memecoins की लिस्ट में हमने जिन पांच Memecoins को शामिल किया हैं वो इस प्रकार है। Dogecoin (DOGE) हमारी इस लिस्ट में जिस Memecoin का नाम सबसे पहले आता है, वह और कोई नहीं दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk का फेवरेट Memecoin, Dogecoin (DOGE) है। Dogecoin (DOGE) की शुरुआत केवल एक मजाक के तौर पर हुई थी, जहाँ एक जापानी डॉग ब्रिड Shiba के वायरल मीम के फेस इमेज से डेवलपर Jackson Palmer और Billy Markus ने Dogecoin का निर्माण किया था। देखते ही देखते यह Memecoin लोकप्रिय हो गया और आज अपनी मार्केट कैप के हिसाब से नंबर 1 Memecoin बना हुआ है। वर्तमान में $0.08482 पर ट्रेड कर रहे DOGE की मार्केट कैप $12,082,291,267 है। Shiba Inu (SHIB) हमारी लिस्ट में दूसरे स्थान पर जिस Memecoin का नाम आता है, वह भारत में सबसे ज्यादा क्रिप्टो निवेशक वाला Memecoin Shiba Inu (SHIB) है। वर्तमान में Shiba Inu से जुड़ी फर्म लगातार इसके टोकन्स को बर्न कर रही हैं, जिससे भविष्य में इस टोकन की कीमत के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं। यह टोकन Memecoin, Dogecoin के किलर के रूप में मार्केट में आया था। वर्तमान में $0.00001033 पर ट्रेड कर रहे SHIB की मार्केट कैप $6,078,031,603 हैं। इस कम्युनिटी के लोगों का यह मानना है कि भविष्य में इस क्रिप्टो टोकन की कीमत $1 को पार कर सकती हैं। Bonk (BONK) हमारी इस लिस्ट में अगला नाम है Solana के Memecoin Bonk (BONK) का, जिसकी टोटल सप्लाई का 50% सोलाना कम्युनिटी के लिए एयरड्राप्ड किया गया है। यह Memecoin अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही धूम मचा रहा हैं। इस मीमकॉइन ने एक महीने में 1000% की तेजी दिखाते हुए क्रिप्टो मार्केट के एक्सपर्ट्स के प्रेडिक्शन को फ़ैल कर दिया था। यह एक समय इतनी तेजी दिखा चुका था कि BONK ने Solana Saga Phone की कीमत को भी कई गुना बढ़ा दिया था। फिलहाल Bonk (BONK) $0.00001568 पर ट्रेड कर रहा है और अपनी जबरजस्त परफॉर्मेंस के दम पर $953,804,813 मार्केट कैप तक पहुँचने में कामयाब रहा है। इस Memcoins से क्रिप्टो निवेशकों को काफी उम्मीद हैं, जिसके चलते वे मान रहे हैं कि भविष्य में इस टोकन की कीमत आसमान छू लेगी। CorgiAI (CORGIAI) हमारी Top 5 Memecoins की लिस्ट अगला नाम है एक ऐसे टोकन का जिसने पिछले एक महीने में क्रिप्टो मार्केट के सारे ट्रेंड को हिला कर रख दिया हैं। हम बात कर रहे हैं CorgiAI (CORGIAI) टोकन की, जो वर्तमान में टॉप 200 क्रिप्टोकरंसी में शामिल हैं। $0.002139 पर ट्रेड कर रहा CorgiAI पिछले एक महीने में 200% से भी ज्यादा का ग्रोथ दिखा चुका हैं। इस मीमकरंसी ने पिछले एक महीने में ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे इसकी मार्केट कैप $593,058,710 पर पहुँचने में कामयाब हो चुकी हैं। फिलहाल क्रिप्टो मार्केट में जहाँ तेजी देखने को मिली है उस समय CorgiAI रॉकेट बना हुआ है। क्रिप्टो निवेशक इस नए-नवेले Memecoin पर इस आशा से दांव लगा रहे हैं कि भविष्य में यह टोकन उन्हें एक बड़ा प्रॉफिट करा सकता हैं। Pikaboss (PIKA) Pikaboss भी इन मीमटोकन की लिस्ट में एक ऐसा नाम है, जिसने काफी कम समय में निवेशकों को आकर्षित किया है। यह मीम टोकन मशहूर कार्टून Pokemone के Pikachu केरेक्टर को रिप्रजेंट करता हैं। चुकी Pikachu एक लोकप्रिय कार्टून हैं, ऐसे में निवेशक Pikaboss (PIKA) में निवेश करने के लिए उत्साही हैं। यह वह कारण है कि पीछले एक महीने में Pikaboss (PIKA) ने करीब 250% की वृद्धि की हैं। $0.072069 पर ट्रेड कर रहे Pikaboss (PIKA) की मार्केट कैप $8,732,746 है, जो भी एक कारण है निवेशकों का इस Memecoin के प्रति आकर्षित होने का। उम्मीद है आपको हमारा Top 5 Memecoins से जुड़ा आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे ही क्रिप्टोकरंसी से जुड़े आर्टिकल्स के लिए आप हमारे साथ बने रहें। यह भी पढ़िए : मीम कॉइन Bonk और Shiba Inu में से कौन है बेहतर
                                                         और हिंदी न्यूज़ 
                                                        
                                                                    
                                                                                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                                                                                            
                                                                        
                                                                    
                                                                                                                            
                                                        
                                                    
                                                    
                                                    
                                                        और ब्लॉकचेन खबरें 
                                                                                                                                                                                    
                                                                
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                        
                                                        
                                                                                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                                                                                            
                                                        
                                                        
                                                    

 
                                                                 
                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                             
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                         
                                                                                                                                                                        