Date:
Memecoins जैसा की नाम से ही समझ आता है कि इनको किसी क्रिप्टो टोकन का मजाक बनाने के लिए क्रिएट किया होगा। ये coins क्रिप्टो मार्केट की अन्य क्रिप्टोकरंसी जैसे Bitcoin, Ethereum, Solana और XRP की तरह ही होते हैं। लेकिन इन्हें ट्रेंडिंग मीम्स के आधार पर बनाया जाता हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के मीम कल्चर के माध्यम से ह्यूमर को बढ़ाना होता हैं। इसमें मुख्य रूप से इंटरनेट मिम्स या वायरल मीम्स को बेस बनाया जाता है, जिसका उपयोग टोकन के नाम, इमेज या फिर स्लोगन में किया जाता हैं। वर्तमान में ऐसे कई मीम टोकन है जिनकी शुरुआत तो केवल मजाक के तौर पर हुई थी, लेकिन आज अपनी परफॉर्मेंस से बड़ी-बड़ी क्रिप्टोकरंसिज को टक्कर दे रहे हैं।
Popular