Crypto Blog                                                                    
                                                                    
                                                                
                                                                कीमतों में उछाल के संकेत देती है SHIB की बर्न रेट में वृद्धि
                                                                                                                                क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसियों की जब भी बात आती है, तब मीमकॉइन Shiba Inu का जिक्र तो हमेशा ही होता है। अपने लॉन्च होने के कुछ सालों में बड़ी-बड़ी क्रिप्टोकरेंसियों को कड़ी टक्कर देने वाला Shiba Inu (SHIB) वर्तमान में अब एक मीमकॉइन से कही अधिक बढ़कर हो गया है। इस मीमकॉइन से जुडी टीम धीरे-धीरे टोकन से जुड़े इकोसिस्टम में बदलाव कर रही हैं, जिसका फायदा SHIB को आने वाले दिनों में हो सकता है। इसी के साथ वर्तमान में लगातार SHIB बर्न रेट में वृद्धि भी हो रही हैं, जिसने एक बार फिर टोकन के होल्डर्स के मन में इस बात की उम्मीद जगाई है कि आने वाले दिनों में इस टोकन की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। Shiba Inu की बर्न रेट को ट्रेक करने वाले प्लेटफ़ॉर्म Tracker Shibburn के इनसाइट के अनुसार SHIB की बर्न रेट 20 मई को 500% से अधिक बढ़ गई। इससे SHIB के फ्यूचर प्राइस मूवमेंट के बारे में आशावाद बढ़ गया है। गौरतलब है कि कुल 9.83 मिलियन Shiba Inu टोकन बर्न किये गये हैं, इस तरह बर्निंग रेट पिछले 24 घंटों में 579% बढ़ गई है। 
गौरतलब है कि दो वॉलेट एड्रेस से बड़ी मात्रा में SHIB टोकन डेड वॉलेट में ट्रांसफर किये गये है जिनमें वॉलेट एड्रेस 0x608125… से 24 घंटों में 3.10 मिलियन SHIB और वॉलेट एड्रेस 0xa9d… से पिछले एक दिन में 4.69 मिलियन SHIB को एक डेड वॉलेट में ट्रांसफर करने के लिए रजिस्टर किया गया है। इस तरह इस टोकन की सप्लाई में कटौती का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मांग बढ़ने पर SHIB की कीमतों में वृद्धि हो सके। इस बर्न रेट में वृद्धि को कम्युनिटी SHIB से जुड़ा पॉजिटिव संकेत मान रही है। फिलहाल टोकन की कीमत में गिरावट देखी जा रही हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले समय के साथ में इस टोकन की कीमतों में एक बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।  
                                                            
                                                            
                                                        Shiba Inu टोकन की बर्निंग में लगातार हो रही वृद्धि
Shiba Inu के अब तक लगभग 42% से भी ज्यादा Shiba Inu टोकन बर्न किए जा चुके हैं। एक रिपोर्ट के आनुसार अप्रैल माह में ही करीब 1.7 बिलियन Shiba Inu बर्न किये गए हैं। SHIB की बर्निंग के पीछे इसकी टीम का टार्गेट इसे आने वाले समय में आधिक वैल्युएबल बनाना है। वर्तमान में टोकन से जुडी बर्निंग रेट इसकी कीमत को वर्ष 2024 के समाप्त होने तक करीब $0.001 पहुंचा सकती हैं। हालांकि इस टोकन के होल्डर्स का मानना है कि आने वाले समय में इस टोकन के इकोसिस्टम में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, जो टोकन की कीमत के बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इसी के साथ टोकन की बर्न रेट एक बड़ा फेक्टर होगी जो SHIB की कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है। गौरतलब है कि किसी टोकन को बर्न किया जाता है तो उसके टोकन के एक हिस्से को उस वॉलेट में भेज दिया जाता है, जो प्रचलन से स्थाई रूप से हटा दिए गये हों। आप यह भी कह सकते हो कि टोकन किसी डेड वॉलेट में भेज दिए जाते हैं। जिससे टोकन की सप्लाई में कमी आती है और टोकन की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ जाती है। ज्ञात हो कि SHIB एक मीमकॉइन है, जो मुख्यतः DOGE किलर के रूप में जाना जाता है। इसका क्रिएशन मीम कल्चर की लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए किया गया था। हालाँकि शुरुआत में तो यह एक मजाक के तौर पर ही शुरू हुआ था, लेकिन कम्युनिटी के द्वारा मिले सपोर्ट के चलते यह टोकन लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हो गया। इसकी लोकप्रियता का अंजादा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह क्रिप्टो मार्केट में Bitcoin और Ethereum के बाद सबसे लोकप्रिय टॉप 5 कॉइन की लिस्ट में शुमार है। साथ ही भारत जैसे बड़े देश के क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों की आबादी के 25% लोगों का पसंदीदा टोकन Shiba Inu ही है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मीमकॉइन Shiba Inu को अपने इस टोकन बर्न का फायदा भविष्य में अवश्य मिलेगा और इसी गति के साथ अगर SHIB टोकन की बर्निंग होती रही तो आने वाले कुछ सालों में यह टोकन अपने $1 के लक्ष्य को भी आसानी से पार कर लेगा। यह भी पढ़िए : Shiba Inu का कमाल 3 साल में 2000 डॉलर को बनाया 1 मिलियन डॉलर
                                                         और हिंदी न्यूज़ 
                                                        
                                                                    
                                                                                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                                                                                            
                                                                        
                                                                    
                                                                                                                            
                                                        
                                                    
                                                    
                                                    
                                                        और ब्लॉकचेन खबरें 
                                                                                                                                                                                    
                                                                
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                                        
                                                                    
                                                        
                                                                    
                                                        
                                                        
                                                                                                                            
                                                                                                                                    
                                                                                                                            
                                                                                                                            
                                                        
                                                        
                                                    
                        