pump.fun
Blockchain News

 Pumpfun की टोकन सेल से 1 बिलियन डॉलर फंडरेजिंग की तैयारी 

मीमकॉइन लॉन्चिंग को आम लोगो के लिए भी पॉसिबल बनाने के बाद क्रिप्टो वर्ल्ड का सबसे प्रोमिसिंग स्टार्टअप Pumpfun फंडरेज़िंग प्लान लाने जा रहा है। पॉपुलर Solana-बेस्ड मेमेकॉइन लॉन्चपैड Pumpfun, $1 बिलियन की टोकन सेल करने की तैयारी में है। कंपनी यह टोकन सेल लगभग $4 बिलियन वैल्यूएशन पर करने जा रही है।

हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि टोकन का लॉन्च डेट क्या होगा और क्या यह सेल सीधे Pumpfun प्लेटफॉर्म पर ही होगी। लेकिन X पर इसको लेकर चर्चाए को बाजार गर्म हो गया है, कुछ यूज़र्स के अनुसार यह टोकन अगले दो हफ्तों में लाइव हो सकता है।

pump.fun

मीमकॉइन रिवोल्यूशन का हीरो बना Pumpfun

Pumpfun पर यूज़र्स बिना किसी फीस या कोडिंग नॉलेज के, कुछ ही सेकंड्स में अपना खुद का Solana Token जनरेट कर सकते है। इसके कारण 2024 में लॉन्च हुए इस प्लेटफॉर्म ने बहुत जल्दी यूज़र्स का ध्यान खींचा और देखते ही देखते Pumpfun ने मीमकॉइन मार्केट में एक नई लहर शुरू कर दी।अब तक प्लेटफॉर्म पर करीब 1.1 करोड़ से ज़्यादा टोकन बनाए जा चुके हैं और जिननका कुल मार्केट कैप $4.5 बिलियन तक पहुँच गया है। इसका मॉडल क्रिएटर्स और इन्वेस्टर्स दोनों के लिए बेहद आसान और आकर्षक है, जिसकी वजह से Pumpfun टोकन लॉन्चपैड की दुनिया में टॉप नामों में गिना जाने लगा है।

अब अपनी इसी ग्रोथ रेट के दम पर Pump.fun अगला “क्रिप्टो यूनिकॉर्न” बनाने की तैयारी कर रहा है यह टोकन लॉन्चिंग इसी क्रम में एक प्रयास के रूप में देखी जा रही है।

लगातार अपडेशन से खुद को यूज़र फ्रेंडली बना रहा Pump.fun

ऐसा नहीं है की Pump.fun क्रिप्टो वर्ल्ड में अकेला मीमकॉइन लांचपेड है। Believe, LetsbonkFun, DaosFun जैसे टोकन लॉन्चपैड्स लगातार इसे चुनौती दे रहे हैं। लेकिन Solana Network पर टोकन लॉन्चिंग के मामले में 70% से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ Pumpfun का वर्चस्व अभी भी कायम है। क्योंकि अपनी लॉन्चिंग के बाद से इस प्लेटफार्म ने खुद को यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण अपडेट किये हैं। जैसे:

  • AMM (Automated Market Maker): AMM एक ऐसा डीसेंट्रलाइज़्ड ट्रेडिंग मॉडल है जो ट्रेडर्स को बिना किसी काउंटरपार्टी के, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के ज़रिए ट्रांजैक्शन करने की सुविधा देता है। यह ट्रेडिंग को तेज, सस्ता और ऑटोमैटिक बनाता है, जो Web3 यूज़र्स के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • Pump.fun मोबाइल ऐप: यह मोबाइल ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। ऐप पर यूज़र ईमेल या गूगल अकाउंट से लॉगिन करके एक नया Solana वॉलेट जनरेट कर सकते हैं। यह वॉलेट Privy इंफ्रास्ट्रक्चर पर बेस्ड है, जो सिक्योरिटी और यूज़र एक्सपीरियंस दोनों को बेहतर बनाता है।
  • Creator Revenue Sharing Program: Pumpfun का अपनी टोटल इनकम में से 50% टोकन क्रिएटर्स के साथ शेयर करने का प्लान है।
  • लाइव स्ट्रीमिंग फीचर में रिफार्म: यह फीचर पहले कंटेंट मॉडरेशन को लेकर आई शिकायतों के चलते सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन अब इसे दोबारा लॉन्च किया गया है। Pumpfun ने इसमें सुधार करके इसे रिलांच किया है। लाइव स्ट्रीमिंग से क्रिएटर्स और टोकन प्रमोटर्स को एक डायरेक्ट चैनल मिलता है जहां वे अपने टोकन के बारे में लाइव ऑडियंस से कनेक्ट कर सकते हैं, और ट्रेडिंग में रियल-टाइम इनवॉल्वमेंट ला सकते हैं।
कन्क्लूज़न

Pumpfun ने बहुत कम समय में मेमेकॉइन और टोकन लॉन्चिंग को आसान और मजेदार बना दिया है। $1 बिलियन की टोकन सेल और $4 बिलियन की संभावित वैल्यूएशन इसे एक पावरफुल क्रिप्टो स्टार्टअप बना सकती है।

मीम ट्रेंड्स को देखते हुए और प्लेटफॉर्म की यूज़र ग्रोथ को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि Pumpfun आने वाले समय में क्रिप्टो की सबसे चर्चित कंपनियों में से एक बनने की पूरी तैयारी कर चुका है। अब देखना यह होगा कि टोकन लॉन्च के बाद मार्केट इस नए एसेट को किस तरह रिस्पॉन्स देता है।

Ronak Ghatiya

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें