Date:

Mind Network Price Surge, इसका कारण और फ्यूचर प्राइस जानें 

डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी सुनिश्चित करने के वादे के साथ लॉन्च हुए Mind Network Price पिछले 24 घंटे में 144% बढ़ चुका है। इस नेटवर्क के नेटिव टोकन FHE के प्राइस में हुई इस बढ़ी वृद्धि ने इस प्रोजेक्ट को फिर से फिर से चर्चा में ला दिया है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Mind Network क्या है, इसके FHE Token की प्राइस में हुई इस वृद्धि के पीछे कौन-से कारण जिम्मेदार हैं और इस टोकन का भविष्य क्या होने वाला है।

Mind Network क्या है?

Mind Network एक इनोवेटिव Web3 प्रोजेक्ट है जो इंटरनेट और AI को पूरी तरह सिक्योर बनाने के लिए खास टेक्नोलॉजी FHE और HTTPZ का उपयोग करता है। इसकी मदद से AI-agents बिना किसी ह्यूमन इंटरवेंशन के लेन-देन कर सकते हैं और Smart Contracts रन कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट का महत्त्व इस बात से लगाया जा सकता है कि यह भविष्य की AI-driven इकोनोमी में नींव की तरह काम कर सकता है, जहां डिजिटल ट्रांज़ैक्शन और पार्टिसिपेशन दोनों ही सिक्योर और रिलाएबल होंगे।

इस तरह से हम समझ सकते हैं कि यह शोर्ट टर्म हाइप वाला प्रोजेक्ट नहीं है बल्कि लॉन्ग टर्म विज़न के साथ काम करता है। 

Mind Network की वर्तमान स्थिति 

आज हम Mind Network की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले एक दिन में इस टोकन ने 144% की ग्रोथ रेट दर्ज की है। Mind Network का वर्तमान प्राइस $0.1152 है, इसकी मार्केट कैप में पिछले 24 घंटे में 138% की बढ़ोतरी हुई है और इसके साथ ही इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 600% से ज्यादा की दर से बढ़ा है। 

Mind Network Price Surge

Source: Mind Network Price Surge की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है। 

आइये जानते हैं कि Why Mind Network Price is Up Today,

  1. Encrypted RWA Protocol Launch: 7 अगस्त को लॉन्च हुआ यह प्रोटोकॉल End to End Encryption के साथ On-chain मेसेजिंग की सुविधा देता है, जिसके कारण RWA के ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर ट्रान्सफर करने की सुविधा संभव हो सकती है, इस बड़ी यूटिलिटी के अनलॉक होने से इसके पक्ष में पॉजिटिव माहौल बना।
  2. Powell की हालिया स्पीच के बाद क्रिप्टो मार्केट में आई तेजी ने इस टोकन के मार्केट को भी ट्रिगर किया।
  3. इसके इन्स्टिट्यूशनल एडॉप्शन को लेकर चल रही चर्चाओं ने इसके पक्ष में और माहौल मजबूत किया।

इस तरह से हम समझ सकते हैं की Mind Network Price में हुई यह हालिया बढ़ोतरी किसी रैंडम हाइप का परिणाम नहीं बल्कि स्ट्रांग यूटिलिटी, इन्वेस्टर सपोर्ट और मार्केट ट्रेंड का मिला जुला परिणाम है। आइये अब जानते हैं कि इस Mind Network का भविष्य क्या हो सकता है।

Mind Network Price Prediction 

Mind Network एक ऐसा ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट है जो स्ट्रांग रियल वर्ल्ड यूटिलिटी रखता है। AI Agent इकोनोमी बनाने के इसके लॉन्ग टर्म विज़न के साथ-साथ, हाल ही में लॉन्च हुए Encrypted RWA Protocol का एडॉप्शन इसे और इसके FHE Token को बढ़ा बूस्ट देगा। जो इसके फ्यूचर प्राइस पर असर डालने वाला सबसे बड़ा फैक्टर होने वाला है। इसके अलावा क्रिप्टो मार्केट के बड़े ट्रेंड्स जैसे सितम्बर Fed Rate Announcement भी इसके प्राइस पर असर डालने वाला एक बड़ा फैक्टर होने वाला है।

Mind Network Short Term Price Prediction

इसके टेक्निकल इंडिकेटर को देखा जाए तो इतनी बढ़ी रैली के बाद भी इसका RSI 67 है, जो न्यूट्रल स्थिति को दिखाता है। इसका मतलब है कि अगर क्रिप्टो मार्केट में रैली चलती रही तो शोर्ट टर्म में इसके प्राइस में अभी भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। हालांकि अगर क्रिप्टो मार्केट की करंट रैली रुकती है तो इसके प्राइस में करेक्शन भी देखने को मिल सकता है। बुलिश ट्रेंड रहने पर इसका प्राइस इस माह के अंत तक $0.2 के आंकड़े को छु सकता है और अगर मार्केट में करेक्शन होता है Mind Network Price $0.11 से $0.13 के बीच रहने की सम्भावना नज़र आ रही है।

Mind Network Price Prediction 2025

2025 के अंत तक अगर RWA Protocol के इन्स्टिट्यूशनल एडॉप्शन को लेकर अगर कोई न्यूज़ आती है और Fed Rate Cut होता है, तो Mind Network के प्राइस में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा, ऐसा होने पर Mind Network 2025 के अंत तक $0.4 से $0.5 के बीच ट्रेड होने की सम्भावना है।

लेकिन अगर RWA Protocol के एडॉप्शन में देरी होती है और Fed Rate Cut का फैसला भी टलता है तो इसका असर क्रिप्टो मार्केट और इस टोकन दोनों पर पड़ेगा, ऐसे में Mind Network Price 2025 के अंत तक $0.08 से $0.1 के बीच रहने की सम्भावना है। 

हालांकि इस प्रोजेक्ट और टोकन पर आपको नज़र बनाए रखना चाहिए क्योंकि इसका फ्यूचर विज़न बहुत ही स्ट्रांग है अगर इसे ठीक तरीके से लागू किया जाता है तो यह आने वाले समय में Web3 वर्ल्ड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले DYOR जरुर करें, इसी तरह के और भी लेटेस्ट Crypto Price Prediction पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।     

Ronak GhatiyaRonak Ghatiya
Ronak Ghatiya
Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले एक वर्ष में ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे। उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Sticky Banner