
Dogecoin Price Prediction, ETF Approval के बाद क्या होगा प्राइस
मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े Memecoin, Dogecoin फिर से ट्रेंडिंग में है। इसके प्राइस में हाल ही में फिर से तेजी देखी गयी है, जिसके बाद यही सवाल चर्चा में है कि क्या इसकी प्राइस में आई यह तेजी लॉन्ग टर्म है या शॉर्ट टर्म, आज Dogecoin Price में हुई इस बढ़ोतरी का क्या कारण है और क्या यह प्राइस ब्रेकआउट इस 8वी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में किसी बड़ी रैली का संकेत है? इस आर्टिकल में हम इन्हीं सवालों के जवाब तलाशेंगे।
आज Dogecoin Price क्यों बढ़ा हुआ है?
आज 8 सितम्बर 2025 को DOGE Token $0.2339 पर ट्रेड कर रहा है, इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में 7.53% की बढ़ोतरी देखी गयी है। इसकी मार्केट कैप भी 7.57% बढ़कर $35.27B हो गयी है और इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 182.2% की बढ़ी वृद्धि हुई है। जो इस Memecoin को लेकर मार्केट में बढ़े हुए इंटरेस्ट को दिखा रहा है।

Source: Dogecoin Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
DOGE Price में हालिया वृद्धि उस खबर के सामने आने के बाद हुई है, जिसके अनुसार First-ever Dogecoin ETF Launch को इसी सप्ताह मंजूरी मिल सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो इसमें बड़ी मात्रा में ट्रेडिशनल इन्वेस्टर्स पैसा लगा सकते हैं, जो इस टोकन के प्राइस को तेजी से ऊपर ले जा सकता है।
DOGE Price में यह तेजी लॉन्ग टर्म है या शोर्ट टर्म
अगस्त माह में मिले जुले परफॉरमेंस के बाद ETF Approval को लेकर बढ़ रहे स्पेकुलेशन के कारण DOGE Token में यह ब्रेकआउट देखने को मिला है। फिलहाल इसका RSI(14) 57 है, जो अब भी प्राइस में बढ़ोतरी की गुंजाइश दिखा रहा है। इसका नेक्स्ट रेजिस्टेंस $0.24 के आसपास है लेकिन अगर यह टोकन $0.25 के साइकोलॉजिकल फिगर को क्रॉस करता है तो यह रैली और भी लम्बी चल सकती है। आइये अब जानते हैं कि Dogecoin Price में यह रैली किन कंडीशन में लम्बी चल सकती है और ऐसा होने पर इसका प्राइस कहाँ तक जा सकता है।
Dogecoin Price Prediction
अब तक आर्टिकल में हमने जाना कि DOGE Price में हाल ही में हुई यह वृद्धि ETF Approval और टेक्निकल ब्रेकआउट का परिणाम है। DOGE ETF पर निर्णय आना अभी बाकी है, ऐसे में इन्वेस्टर्स को दोनों कंडीशन के लिए तैयार रहना जरुरी है।
हिस्टोरिकली देखा जाए तो ETF Approval के बाद Bitcoin और Ethereum दोनों की वैल्यू बढ़ी थी। इसके दो कारण होते हैं एक तो कैपिटल फ्लो बहुत तेजी से बढ़ता है और दूसरा इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट मिलने से आम इन्वेस्टर्स के बीच ट्रस्ट में भी वृद्धि होती है। पिछले एक साल में DOGE Token में 143.19% की बढ़ोतरी देखी गयी है, जबकि इसका वर्तमान प्राइस इसके इस साल के हाई $0.46 से लगभग आधा है। ऐसे में ETF Approval के बाद हम Dogecoin में तेज बढ़ोतरी और लम्बी रैली देख सकते हैं। ऐसा होने पर कुछ एनालिस्ट के अनुसार इसका प्राइस $1 तक भी जा सकता है।
लेकिन अगर ETF Approval नहीं मिलता है, तब मार्केट सेंटिमेंट सबसे बड़े ड्राइविंग फाॅर्स बनेंगे। इस साल के फर्स्ट हाफ में भी मई और जून में इसके ETF को मंजूरी मिलने की सम्भावना बनी थी, जो कि अब तक नहीं मिल पायी है। तब इसके प्राइस में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और यह जून 2025 के आखिर तक $0.15 के रेसिस्टेंस लेवल तक पहुँच गया था। ऐसे में एक क्रिप्टो इन्वेस्टर के रूप में Dogecoin ETF Approval पर आने वाले निर्णय पर आपकी नज़र जरुर होनी चाहिए क्योंकि यह इस Memecoin के प्राइस में बड़े उतार चढ़ाव का कारण बनने वाला है।
संक्षेप में, अगर DOGE ETF Approve होता है तो हमें इस Memecoin के प्राइस में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस कंडीशन में एनालिस्ट इसके प्राइस के $1 तक पहुँचने का अनुमान लगा रहे हैं। लेकिन ऐसा न होने पर और मार्केट सपोर्ट न मिलने की स्थिति में तेज गिरावट भी संभव है, ऐसा होने पर यह टोकन $0.21 से $0.19 के बीच ट्रेड कर सकता है।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें। यह प्राइस प्रेडिक्शन वर्तमान मार्केट कंडीशन के अनुसार लिखा गया है।