Pi Network Founder TOKEN2049 में होंगी स्पीकर, क्या होगी कोई बड़ी घोषणा
Altcoin News

TOKEN2049 में Pi Network Founder करेंगी कोई बड़ी घोषणा?

क्रिप्टो इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इवेंट TOKEN2049 इस साल 1-2 अक्टूबर 2025 को सिंगापुर में आयोजित होने जा रहा है। इस ग्लोबल इवेंट में 25,000 से ज्यादा अटेंडीज़, 300 स्पीकर्स और 500 से अधिक एग्ज़िबिटर्स शामिल होंगे। खास बात यह है कि Pi Network Founder Dr. Chengdiao Fan इस इवेंट में बतौर स्पीकर हिस्सा लेंगी। Pi Network इस बार गोल्ड स्पॉन्सर भी है, जिससे इसकी उपस्थिति और भी मजबूत हो जाएगी। सवाल यह है कि क्या Dr. Fan इस मंच पर कोई बड़ी घोषणा करेंगी?

आखिर क्या है TOKEN2049?

Token2049 Singapore 2025, स्पीकर्स और टिकटों के साथ टॉप Web3 इवेंट है। TOKEN2049 में  क्रिप्टो और Web3 इंडस्ट्री से जुड़े दुनियाभर के फाउंडर्स, इन्वेस्टर्स, डेवलपर्स और पॉलिसीमेकर्स इकट्ठा होते हैं। इस इवेंट में न सिर्फ पैनल डिस्कशन्स होते हैं, बल्कि हैकाथॉन, स्टार्टअप शोकेस और बिज़नेस डेवेलपमेंट के अवसर भी मिलते हैं। Pi Network का इस इवेंट में गोल्ड स्पॉन्सर बनना और Pi Network Founder का मंच पर आना, प्रोजेक्ट की ग्लोबल विज़िबिलिटी को बढ़ाएगा।

Pi Network Founder की मौजूदगी क्यों है अहम?

Dr. Chengdiao Fan, जो Pi Network की को-फाउंडर हैं, इस इवेंट में "Blockchain for Real Societal Utility" पर बात करेंगी। Pi Network का हमेशा से यही फोकस रहा है कि क्रिप्टोकरेंसी सिर्फ ट्रेडिंग तक सीमित न हो, बल्कि इसका इस्तेमाल समाज में असली उपयोगिता लाने के लिए किया जाए। इस सेशन में वह Web3 की मौजूदा चुनौतियों और उनके समाधान पर भी चर्चा करेंगी। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि Pi Network Founder इस मौके पर कोई ऐसी घोषणा कर सकती हैं, जो Pi Network Roadmap और एडॉप्शन पर बड़ा असर डाले।

कब और कहां होगा बड़ा अपडेट?

यह इवेंट 1-2 अक्टूबर 2025 को सिंगापुर में Marina Bay Sands Expo सेंटर में आयोजित होगा। Pi Network की टीम ने कन्फर्म किया है कि Dr. Fan का सेशन इन्हीं दो दिनों में होगा। हालांकि, सटीक समय और एजेंडा की जानकारी Pi Network की ऑफिशियल चैनलों के जरिए इवेंट से कुछ समय पहले शेयर की जाएगी। कम्युनिटी के बीच अब यह चर्चा जोरों पर है कि क्या Dr. Fan इस मौके पर Pi Coin की  किसी बड़े एक्सचेंज पर लिस्टिंग या किसी नए प्रोडक्ट लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगी।

Pi Network Founder - Pi Network X Post

Source - यह इमेज Pi Network की X Post से ली गई है।

Pi Network को क्या मिल सकता है फायदा?

Pi Coin की कीमत इस समय $0.3433 पर ट्रेड कर रही है और पिछले कुछ हफ्तों से इसमें गिरावट देखने को मिली है। लेकिन अगर Pi Network Founder इस इवेंट में कोई बड़ा ऐलान करती हैं, तो इसका पॉज़िटिव असर मार्केट प्राइस पर पड़ सकता है। TOKEN2049 जैसे इवेंट में दुनिया की टॉप कंपनियों और इन्वेस्टर्स की मौजूदगी Pi Network के लिए नए पार्टनरशिप और एडॉप्शन के रास्ते खोल सकती है। साथ ही, गोल्ड स्पॉन्सरशिप के चलते प्रोजेक्ट को ग्लोबल मीडिया कवरेज भी मिलेगा।

क्या सच में आएगा बड़ा ऐलान?

बतौर क्रिप्टो निवेशक मैं Pi Network से पिछले 4 सालों से जुड़ा हूँ, जब यह मोबाइल से माइनिंग के कॉन्सेप्ट के चलते लोकप्रिय हुआ था, ऐसे में मेरी नज़र में, Pi Network इस समय ऐसे मोड़ पर है जहां इसे अपनी कम्युनिटी को मजबूत करने और नए यूज़र्स को आकर्षित करने की ज़रूरत है। Pi Network Founder का TOKEN2049 में हिस्सा लेना सिर्फ स्पीच तक सीमित नहीं होगा, बल्कि यह ब्रांड पोज़िशनिंग का भी हिस्सा है। हालांकि, मुझे लगता है कि Pi Coin की लिस्टिंग जैसी बड़ी घोषणाएं सीधे इस इवेंट में होना मुश्किल है, लेकिन Pi Network अपने विज़न और आने वाले डेवलपमेंट्स पर ज़रूर रोशनी डालेगा।

कन्क्लूजन 

जैसे-जैसे TOKEN2049 नज़दीक आ रहा है, Pi Community की उम्मीदें बढ़ रही हैं। Pi Coin की गिरती कीमत को देखते हुए, निवेशक और सपोर्टर्स यह मान रहे हैं कि Pi Network Founder का ग्लोबल इवेंट में स्पीकर बनना प्रोजेक्ट को बड़ा बूस्ट देगा। भले ही कोई मेजर प्रोडक्ट लॉन्च या लिस्टिंग की घोषणा न हो, लेकिन इस मंच से Pi Network को मिलने वाली विज़िबिलिटी और नेटवर्किंग अवसर आने वाले महीनों में इसके डेवलपमेंट को नई दिशा देंगे।

Rohit Tripathi

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें | रोहित के लेख पढ़ें-

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें