Blum Perps Feature Launch, जानिए यूजर्स को क्या मिलेगा खास

Blum Perps Feature Launch, यूजर्स को क्या मिलेगा खास

क्रिप्टो इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ते इनोवेशन के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है। Telegram-बेस्ड प्लेटफ़ॉर्म Blum ने Blum Perps Feature Launch कर दिया है। यह अपडेट उन लाखों यूजर्स के लिए खास है जो ट्रेडिंग के नए टूल्स को एक्सप्लोर करना चाहते हैं। खास बात यह है कि यह सब सीधे Telegram के अंदर ही उपलब्ध होगा, बिना किसी अलग ऐप डाउनलोड या एक्सटेंशन की ज़रूरत के। Binance Labs के सपोर्ट और Coinbase जैसी इंडस्ट्री दिग्गजों के अनुभव से जुड़ी टीम के साथ, यह कदम Web3 Trading को नए लेवल तक ले जाने की कोशिश करता है।

Blum Perps Feature - Blum X Post

Source - यह इमेज Blum की X Post से ली गई है। 

Blum Perps Feature क्या है?

यह एक ऐसा ट्रेडिंग टूल है जो परपेचुअल फ्यूचर्स को सीधे Telegram में उपलब्ध कराता है। ट्रेडिशनल फ्यूचर्स की तरह इसमें कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती, जिससे यूजर्स शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म दोनों रणनीतियां अपना सकते हैं।

इसके जरिए 20 से ज्यादा प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी जैसे BTC, ETH, $BLUM और TON पर ट्रेडिंग संभव है। यूजर्स लॉन्ग और शॉर्ट पोजीशन के साथ-साथ लेवरेज भी लगा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें स्टॉप-लॉस और टेक-प्रॉफिट जैसे ऑर्डर्स भी मौजूद हैं, जिससे रिस्क मैनेजमेंट आसान हो जाता है।

Blum Perps Feature Launch करना क्यों महत्वपूर्ण है?

इस कदम का सबसे बड़ा कारण है सरलता और पहुंच। अब तक परपेचुअल फ्यूचर्स सिर्फ जटिल एक्सचेंजों और एडवांस्ड ऐप्स पर उपलब्ध थे। ब्लम के Perps Feature फीचर ने इस गैप को खत्म करते हुए ट्रेडिंग को सीधे Telegram के अंदर लाकर आसान बना दिया।

प्लेटफ़ॉर्म का कहना है कि उनका लक्ष्य सिर्फ प्रोडक्ट लॉन्च करना नहीं, बल्कि एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना है जहां यूजर्स सिक्योर और ट्रांसपेरेंट तरीके से ट्रेड कर सकें। पब्लिक टोकनोमिक्स, रिवार्ड अपडेट्स और ओपन कम्युनिकेशन इस स्ट्रेटेजी का हिस्सा हैं।

किसने लॉन्च किया, कब और कहां?

ब्लम के Perps Feature को ब्लम ने लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत 2023 में हुई थी। महज एक साल में इस प्लेटफ़ॉर्म ने 95 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को जोड़ा और $270 मिलियन से अधिक का वॉल्यूम हासिल किया। हाल ही में Blum Airdrop Live on Binance Alpha ने काफी सुर्खियां बटौरी थी। 

Telegram के ग्लोबल नेटवर्क पर उपलब्ध यह फीचर उन मार्केट्स के लिए खास है जहां मोबाइल-फर्स्ट यूजर्स हैं, जैसे LATAM, SEA और CIS रीजन। लॉन्च डेट इसी महीने तय की गई है और कंपनी का दावा है कि रोज़ाना 700,000 से ज्यादा ट्रेडर्स उनके Telegram बॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ट्रेडिंग एक्सपीरियंस में रिवोल्यूशन ला रहा है Blum

मैं 13 सालों से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए लिख रहा हूँ, साथ ही ब्लम को इसकी शुरुआत से ही कवर कर रहा हूँ, मेरी नजर में Blum Perps Feature सिर्फ एक नया अपडेट नहीं बल्कि पूरे ट्रेडिंग एक्सपीरियंस में रिवोल्यूशन जैसा है। आज की पीढ़ी ज्यादा समय Telegram जैसी चैट ऐप्स पर बिताती है। ऐसे में वहीं पर एडवांस्ड ट्रेडिंग टूल्स का मिलना एक गेम-चेंजर हो सकता है।

हालांकि, रिस्क को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। परपेचुअल फ्यूचर्स में हाई लेवरेज होता है, जिससे प्रॉफिट के साथ नुकसान भी तेजी से बढ़ सकता है। इसलिए मेरे हिसाब से यूजर्स को पहले एजुकेशन कंटेंट पढ़ना चाहिए और उसके बाद ही इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए।

कन्क्लूजन

Blum Perps Feature का लॉन्च यह दिखाता है कि क्रिप्टो इंडस्ट्री अब सिर्फ एक्सचेंजों तक सीमित नहीं रही। Telegram के अंदर इतने बड़े स्केल पर परपेचुअल ट्रेडिंग लाना एक साहसी और इनोवेटिव कदम है।

ब्लम पहले से ही Binance Alpha पर $BLUM Token Listing और कई पेमेंट पार्टनर्स के साथ सहयोग कर चुका है। अब परपेचुअल फ्यूचर्स को जोड़कर उसने खुद को एक मजबूत Web3 ट्रेडिंग इकोसिस्टम के रूप में स्थापित कर दिया है।

आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्लम का Perps Feature किस हद तक नए और अनुभवी ट्रेडर्स के बीच लोकप्रिय होता है। अगर यह ट्रांसपेरेंसी और सिक्योरिटी पर फोकस जारी रखता है, तो Telegram-बेस्ड ट्रेडिंग का चेहरा हमेशा के लिए बदल सकता है।

डिस्क्लेमर - किसी भी क्रिप्टो टोकन में निवेश से पहले जोखिम को समझना बेहद जरूरी है। निवेश से पहले DYOR बेहद जरूरी है।

About the Author Rohit Tripathi Crypto Journalist, CryptoHindiNews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

Read More Articles by Rohit Tripathi Connect on LinkedIn
LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें