Best Crypto Exchange in India, भारत का पहला एक्सचेंज Unocoin
बेहतर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग एक्सपीरियंस के लिए यूज़र फ्रेंडली क्रिप्टो एक्सचेंज सबसे जरुरी होता है। आज हम इस ब्लॉग में बात करने जा रहे हैं भारत के पहले क्रिप्टो एक्सचेंज Unocoin के बारे में, जिसने 2013 में अपनी सर्विस देनी शुरू की और अब तक 2.35 M से ज्यादा कस्टमर को सुविधाएं दे चुका है। इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में सभी आवश्यक सवालों के जवाब मिलने वाले हैं।
Source: यह इमेज Unocoin की Official Website से ली गयी है।
Unocoin क्या है?
यह भारत का पहला क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है, जो Bitcoin और अन्य क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने, बेचने, स्टोर करने और ट्रेडिंग के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। इसे Sathvik Vishwanath, Abhinand Kaseti, Sunny Ray और Harish BV ने जुलाई 2013 में स्थापित किया था। कंपनी की शुरुआत टुमकुर (कर्नाटक) से हुई थी और बाद में बेंगलुरु शिफ्ट हो गई। इसका मिशन बिटकॉइन को अरबों लोगों तक पहुंचाना है।
Unocoin में Sign Up और Log In Process
इस प्रोसेस को समझने के लिए मैंने खुद Unocoin पर Sign Up और Log In की प्रोसेस कम्पलीट की, जिसमें मैंने पाया,
Source: Unocoin Login की यह इमेज इसकी Official Website से ली गयी है।
- इस पर Sign Up की प्रोसेस बहुत आसान है, आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके तुरंत इस प्रोसेस को इनिशिएट कर सकते हैं।
- इसमें प्राइवेसी, रिवॉर्ड और सिक्योरिटी का सही बैलेंस बनाया गया है, आप रेफेरल कोड या कूपन कोड के जरिये रिवॉर्ड भी पा सकते हैं।Sign Up केवल आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को डालने के बाद ही हो पाता है।
- Sign Up करने के बाद सीधे आप इसके डैशबोर्ड पर पहुँचते हैं, जिसके बाद आपका अगला स्टेप होता है, अकाउंट वेरिफिकेशन और डिपाजिट।
- अकाउंट को Log Out करना भी बहुत आसान है, डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड में दी गयी टूल किट के लास्ट में इसका ऑप्शन दिया गया है।
ओवरआल एक्सपीरियंस के आधार पर देखा जाए तो Sign Up और Log In की प्रोसेस आसान है और आप केवल अपने एक्टिव मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे कम्पलीट कर सकते हैं। इसके बाद अगली प्रोसेस जो ट्रेडिंग शुरू करने के लिए मेंडेटरी है वो है Account Verification।
Unocoin पर अकाउंट वेरिफिकेशन कैसे करें?
इस पर अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आपको राईट साइड में टॉप पर दिए गए Unocoiner Drop Down पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप कुछ स्टेप में अकाउंट वेरिफिकेशन कम्पलीट कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको अपने अकाउंट का टाइप चुनना होता है, जिसमें बिसनेस और पर्सनल दो विकल्प आपके पास होते हैं। चूँकि यह आर्टिकल पर्सनल ट्रेडिंग करने वाले यूज़र्स के पॉइंट ऑफ़ व्यू से लिखा गया है, इसलिए हम पर्सनल अकाउंट पर फोकस करेंगे।
- इसके बाद आपको अपना Gmail Account और Profile Photo Upload करना होता है।आपको मोबाइल कैमरा या वेब कैम का उपयोग करके सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। इसमें मुझे केवल 30 सेकंड का समय लगा।
- फोटो अपलोड करने के बाद Gmail Account पर भेजे गए OTP का उपयोग करके आप आगे की प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं।
- इसके बाद Pan Card और Aadhar Card अपलोड करके आप अकाउंट वेरिफिकेशन की प्रोसेस पूरी कर सकते हैं।
इस प्रोसेस को कम्पलीट होने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है, इसके बाद ही आप डिपाजिट करने में सक्षम हो पाते हैं।
Source: यह इमेज Unocoin Account Verification की Official Website से ली गयी है।
Unocoin पर डिपाजिट कैसे करें?
इस पर अमाउंट डिपाजिट करने के लिए आप RTGS या NEFT का प्रयोग कर सकते हैं।इसके अलावा आपको मिनिमम 1000 Rupees डिपाजिट करने होते हैं, इस पर डिपाजिट दुसरे भारतीय एक्सचेंज के मुकाबले कठिन है क्योंकि एक तो इसमें UPI जैसे सबसे ज्यादा काम में आने वाले डिपाजिट के तरीके का विकल्प नहीं है, दूसरा इस पर आप केवल रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट से ही डिपाजिट कर सकते हैं।
अपना ट्रेडिंग अमाउंट डिपाजिट करने के बाद आपको ट्रेडिंग के लिए लेफ्ट साइडबार पर मौजूद एक्सचेंज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Unocoin Exchange पर आपको क्या सुविधाएं मिलती हैं?
इसके एक्सचेंज पर क्लिक करने के साथ ही आपको क्रिप्टोकरेंसी की लिस्ट, सर्च बार, चार्ट के साथ बिगिनर और प्रो के ऑप्शन दिखाई देते हैं।इस पर अधिकांश बड़ी क्रिप्टोकरेंसी लिस्टेड है लेकिन छोटी और नयी क्रिप्टोकरेंसी जैसे Linea और Fartcoin जैसे ऑप्शन आपको उपलब्ध नहीं होते हैं। जो इसे दुसरे एक्सचेंज के मुकाबले कमजोर बनाता है।
हालाँकि फिर भी ट्रेडिंग के लिए आसान डैशबोर्ड और बेहतर UI/UX आपको सुविधाजनक ट्रेडिंग देने का काम करते हैं और लेटेस्ट न्यूज़ इंटीग्रेशन आपको बेहतर डिसिजन लेने में मदद करते हैं।
कन्क्लूज़न
कुल मिलाकर Unocoin भारतीय क्रिप्टो ट्रेडर्स के लिए एक भरोसेमंद और यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म है। हालांकि इसमें कुछ सीमाएँ हैं जैसे UPI डिपॉज़िट की कमी और सीमित कॉइन सपोर्ट, लेकिन आसान UI, सिक्योरिटी और भरोसेमंद सर्विस इसे शुरुआती और प्रोफेशनल दोनों ट्रेडर्स के लिए अच्छा विकल्प बनाते हैं।