UXLINK Hack Update, प्लेटफार्म रिकवरी प्लान की कम्पलीट डिटेल
हाल ही में हुए इंसिडेंट के बाद प्लेटफार्म के द्वारा UXLINK Hack Update जारी किया गया है। जिसमें रिकवरी, टोकन स्वैप और कम्युनिटी ट्रस्ट बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। गौरतलब है कि UXLINK Hack के बाद इसके टोकन में 60% से ज्यादा की गिरावट आ गयी थी, जिसके बाद इसके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।
Source: यह इमेज UXLINK की Official X Post से ली गयी है।
UXLINK Hack Update: Token Migration Plan और प्लेटफार्म रिकवरी प्लान
UXLINK ने X Post में इसकी रिकवरी को लेकर कम्पलीट प्लान साझा किया है, जिसमें इसके लिए उठाए जा रहे कदम बताए गए हैं, Platform ने बताया है कि एक नया स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट तैयार है, जिसका कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस 0x3991B07b2951a4300Da8c76e7d2c7eddE861Fef3 भी शेयर किया गया है।
इसके अलावा पुरे हैक इंसिडेंट की जानकारी DAXA और सभी बड़े एक्सचेंज को दी गयी है और उनके साथ माइग्रेशन प्लान भी शेयर किया गया है। कम्युनिटी के ट्रस्ट को बनाए रखने के लिए 5 वर्किंग डेज के अन्दर टोकन स्वैप शुरू करने की बात कही गयी है।
कैसे और कब होगा Token Swap
प्लेटफार्म Token Swap Plan के तहत सभी टोकन होल्डर्स को 1:1 टोकन स्वैप की सुविधा देगा, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि केवल लीगल टोकन होल्डर्स को ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि हैकर के द्वारा नए टोकन भी मिंट किए गए थे, जिसे लेकर बताया गया है कि इस तरह के इल्लीगल टोकंस इस स्वैप प्लान में शामिल नहीं होंगे।
UXLINK Token Swap Schedule: Platform ने बताया है कि हर एक्सचेंज का अपना रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और इंटरनल प्रोसेस होता है, इसी कारण हर CEX का Token Swap Schedule अलग-अलग हो सकता है लेकिन On-chain Users के लिए अगले 5 वर्किंग डेज के अन्दर Official Swap Portal शुरू किया जाएगा। मतलब 30 या 31 सितम्बर से Token Swap शुरू हो सकता है।
स्पष्ट है कि Platform के द्वारा कम्युनिटी ट्रस्ट को बढ़ाने और रिकवरी को लेकर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
Hacker के खिलाफ क्या एक्शन ले रहा है?
UXLINK Hack Update के साथ-साथ हैकर के खिलाफ एक्शन के बारे में भी जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि हैकर से जुड़े हुए वॉलेट को पहचानने और उन्हें फ्रीज करने के लिए सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की सहायता ली जा रही है। इसके साथ ही जापान, कोरिया और सिंगापुर की गवर्नमेंट के साथ भी सहयोग की बात कही गयी है।
हैकर को लेकर एक अपडेट और भी सामने आई है, जिसके अनुसार Hacker के अकाउंट को भी किसी अनजान हैकर के द्वारा ब्रीच किया गया, जिसमें $11.3 Million की रकम प्रभावित हुई है।
मेरा ओपिनियन: प्लेटफार्म के एक्शन का जल्द दिख सकता है मार्केट रिएक्शन
फाइनेंस और क्रिप्टो स्पेस से जुडी न्यूज़ में पिछले 6 सालों से कवर कर रहा हूँ, मैं अपने अनुभव के आधार पर यह कह सकता हूँ कि इस तरह के बड़े अटैक के बाद फिर से रिकवरी करना किसी भी प्लेटफार्म के लिए बहुत मुश्किल टास्क होता है। लेकिन जिस तरह से तेजी से कदम उठाए जा रहे है, इसका रिएक्शन जल्द ही इसके मार्केट में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि जारी की गयी टाइम लाइन को पूरी तरह से फॉलो किया जाए।
दूसरी और इस हैक ने फिर से DeFi में सेंट्रलाइजेशन की कमियों को उजागर किया है, जिस पर हर प्लेटफार्म को ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस तरह के इंसिडेंट लगातार बढ़ रहे हैं जो अंततः क्रिप्टो और DeFi की क्रेडिबिलिटी को प्रभावित करते हैं।
कन्क्लूज़न
प्लेटफार्म के द्वारा जारी किया गया यह UXLINK Hack Update और लिए जा रहे एक्शन बहुत प्रोमिसिंग दिखाई दे रहे हैं। टोकन स्वैप और माइग्रेशन प्लान रिकवरी और कम्युनिटी इंटरेस्ट को सिक्योर करने के लिए जरुरी कदम है लेकिन क्रिप्टो कम्युनिटी का प्लेटफार्म पर ट्रस्ट कब तक रिकवर होता है, इसके बारे में स्पष्टता समय के साथ ही आयेगी।
इस इंसिडेंट ने यह भी सबक दिया है कि DeFi में सेंट्रलाइजेशन पूरे प्रोजेक्ट के लिए घातक हो सकता है। इसे लेकर पूरे क्रिप्टो इकोसिस्टम को वास्तविक डिसेंट्रलाइजेशन की दिशा में काम करने की जरुरत दिखाई देती है।