UXLINK Hack Update, Token Swap Schedule
Altcoin News

UXLINK Hack Update, प्लेटफार्म रिकवरी प्लान की कम्पलीट डिटेल 

हाल ही में हुए इंसिडेंट के बाद प्लेटफार्म के द्वारा UXLINK Hack Update जारी किया गया है। जिसमें रिकवरी, टोकन स्वैप और कम्युनिटी ट्रस्ट बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। गौरतलब है कि UXLINK Hack के बाद इसके टोकन में 60% से ज्यादा की गिरावट आ गयी थी, जिसके बाद इसके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।

UXLINK Hack Update, Token Swap, Migration and Complete Recovery Plan

Source: यह इमेज UXLINK की Official X Post से ली गयी है। 

UXLINK ने X Post में इसकी रिकवरी को लेकर कम्पलीट प्लान साझा किया है, जिसमें इसके लिए उठाए जा रहे कदम बताए गए हैं, Platform ने बताया है कि एक नया स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट तैयार है, जिसका कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस 0x3991B07b2951a4300Da8c76e7d2c7eddE861Fef3 भी शेयर किया गया है। 

इसके अलावा पुरे हैक इंसिडेंट की जानकारी DAXA और सभी बड़े एक्सचेंज को दी गयी है और उनके साथ माइग्रेशन प्लान भी शेयर किया गया है। कम्युनिटी के ट्रस्ट को बनाए रखने के लिए 5 वर्किंग डेज के अन्दर टोकन स्वैप शुरू करने की बात कही गयी है। 

प्लेटफार्म Token Swap Plan के तहत सभी टोकन होल्डर्स को 1:1 टोकन स्वैप की सुविधा देगा, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि केवल लीगल टोकन होल्डर्स को ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि हैकर के द्वारा नए टोकन भी मिंट किए गए थे, जिसे लेकर बताया गया है कि इस तरह के इल्लीगल टोकंस इस स्वैप प्लान में शामिल नहीं होंगे। 

UXLINK Token Swap Schedule: Platform ने बताया है कि हर एक्सचेंज का अपना रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और इंटरनल प्रोसेस होता है, इसी कारण हर CEX का Token Swap Schedule अलग-अलग हो सकता है लेकिन On-chain Users के लिए अगले 5 वर्किंग डेज के अन्दर Official Swap Portal शुरू किया जाएगा। मतलब 30 या 31 सितम्बर से Token Swap शुरू हो सकता है। 

स्पष्ट है कि Platform के द्वारा कम्युनिटी ट्रस्ट को बढ़ाने और रिकवरी को लेकर बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। 

UXLINK Hack Update के साथ-साथ हैकर के खिलाफ एक्शन के बारे में भी जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि हैकर से जुड़े हुए वॉलेट को पहचानने और उन्हें फ्रीज करने के लिए सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की सहायता ली जा रही है। इसके साथ ही जापान, कोरिया और सिंगापुर की गवर्नमेंट के साथ भी सहयोग की बात कही गयी है। 

हैकर को लेकर एक अपडेट और भी सामने आई है, जिसके अनुसार Hacker के अकाउंट को भी किसी अनजान हैकर के द्वारा ब्रीच किया गया, जिसमें $11.3 Million की रकम प्रभावित हुई है। 

मेरा ओपिनियन: प्लेटफार्म के एक्शन का जल्द दिख सकता है मार्केट रिएक्शन 

फाइनेंस और क्रिप्टो स्पेस से जुडी न्यूज़ में पिछले 6 सालों से कवर कर रहा हूँ, मैं अपने अनुभव के आधार पर यह कह सकता हूँ कि इस तरह के बड़े अटैक के बाद फिर से रिकवरी करना किसी भी प्लेटफार्म के लिए बहुत मुश्किल टास्क होता है। लेकिन जिस तरह से तेजी से कदम उठाए जा रहे है, इसका रिएक्शन जल्द ही इसके मार्केट में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि जारी की गयी टाइम लाइन को पूरी तरह से फॉलो किया जाए। 

दूसरी और इस हैक ने फिर से DeFi में सेंट्रलाइजेशन की कमियों को उजागर किया है, जिस पर हर प्लेटफार्म को ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस तरह के इंसिडेंट लगातार बढ़ रहे हैं जो अंततः क्रिप्टो और DeFi की क्रेडिबिलिटी को प्रभावित करते हैं। 

कन्क्लूज़न

प्लेटफार्म के द्वारा जारी किया गया यह UXLINK Hack Update और लिए जा रहे एक्शन बहुत प्रोमिसिंग दिखाई दे रहे हैं। टोकन स्वैप और माइग्रेशन प्लान रिकवरी और कम्युनिटी इंटरेस्ट को सिक्योर करने के लिए जरुरी कदम है लेकिन क्रिप्टो कम्युनिटी का प्लेटफार्म पर ट्रस्ट कब तक रिकवर होता है, इसके बारे में स्पष्टता समय के साथ ही आयेगी। 

इस इंसिडेंट ने यह भी सबक दिया है कि DeFi में सेंट्रलाइजेशन पूरे प्रोजेक्ट के लिए घातक हो सकता है। इसे लेकर पूरे क्रिप्टो इकोसिस्टम को वास्तविक डिसेंट्रलाइजेशन की दिशा में काम करने की जरुरत दिखाई देती है।    

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

UXLINK का स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट हैक होने के बाद प्लेटफार्म के टोकन की कीमत में 60% से अधिक गिरावट आई। हैकर ने नए टोकन भी मिंट कर लिए थे, जिससे पूरे इकोसिस्टम को बड़ा नुकसान हुआ।
नया स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किया गया है और टोकन माइग्रेशन प्लान तैयार है। DAXA और बड़े एक्सचेंजों को पूरी घटना की जानकारी देकर सहयोग लिया जा रहा है।
UXLINK ने अपने आधिकारिक X पोस्ट में नया कॉन्ट्रैक्ट एड्रेस 0x3991B07b2951a4300Da8c76e7d2c7eddE861Fef3 साझा किया है।
सभी वैध (legal) टोकन होल्डर्स को 1:1 अनुपात में नए टोकन दिए जाएंगे। अवैध या हैकर द्वारा मिंट किए गए टोकन इस स्वैप में शामिल नहीं होंगे।
ऑन-चेन यूज़र्स के लिए आधिकारिक स्वैप पोर्टल अगले 5 वर्किंग डेज के भीतर शुरू किया जाएगा। इसका मतलब है कि 30 या 31 सितंबर से प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
हर एक्सचेंज का अपना रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और आंतरिक प्रोसेस होता है, इसलिए CEX पर टोकन स्वैप की टाइमलाइन अलग-अलग हो सकती है।
तेज़ रिकवरी प्लान, पारदर्शी अपडेट्स और समयबद्ध टोकन स्वैप जैसी पहलें कम्युनिटी का भरोसा लौटाने के लिए की जा रही हैं।
संदिग्ध वॉलेट्स को पहचानने और फ्रीज करने के लिए सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स काम कर रहे हैं। जापान, कोरिया और सिंगापुर की सरकारों के साथ भी सहयोग किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, UXLINK हैकर का खुद का अकाउंट भी किसी अज्ञात हैकर ने ब्रीच किया, जिससे लगभग $11.3 Million प्रभावित हुआ।
यह इंसिडेंट बताता है कि DeFi प्रोजेक्ट्स में सेंट्रलाइजेशन जोखिम पैदा करता है। पूरे क्रिप्टो इकोसिस्टम को वास्तविक डिसेंट्रलाइजेशन और बेहतर सिक्योरिटी पर काम करने की ज़रूरत है।