
Crypto Crash, क्यों अचानक 60% गिरा UXLINK Price, आगे क्या
सोशल मीडिया को Blockchain Technology से जोड़ने के उद्देश्य से काम करने वाले प्रोजेक्ट UXLINK में अचानक 60% से ज्यादा की गिरावट देखी गयी। जिसके बाद लगभग $0.3 पर ट्रेड कर रहा इसका टोकन $0.1 तक गिर गया। आइये जानते हैं क्यों अचानक इसके प्राइस में इतनी बड़ी गिरावट आई है और क्या है इस Crypto Crash का कारण।
Source: UXLINK Price Chart की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
Crypto Crash: Team के वॉलेट हैक की खबर ने मचाया बवाल
23 सितम्बर को UXLINK Team ने Official X Post द्वारा इस सिक्योरिटी ब्रीच की सूचना दी, जिससे क्रिप्टो मार्केट में हडकंप मच गया। इस खबर के सामने आते ही इसके टोकन में बिकवाली शुरू हो गयी और इसका प्राइस 75% से ज्यादा गिर गया, हालांकि फिलहाल इसमें थोड़ी रिकवरी देखी गयी है।
Source: UXLINK Security Breach की जानकारी देने वाली यह इमेज इसकी Official X Post से ली गयी है।
इस हैक में चोरी की गयी रकम की पुष्टि ऑफिशियली नहीं की गयी, लेकिन जाने माने Influencer Crypto Jargon द्वारा X Post में दी गयी जानकारी के अनुसार, वॉलेट से $4M USDT, $500K USDC, 3.7 WBTC, 25 ETH चोरी किए गए हैं, जिनकी टोटल वैल्यू लगभग $11.3M बताई जा रही है।
UXLINK Team ने जारी की चेतावनी, DEX पर भी न करें टोकन ट्रेड
Source: Security Warning की यह इमेज UXLINK के Official X Post से ली गयी है।
इस हैक तथा उसके बाद हुए Crypto Crash के बाद इसकी टीम सतर्क दिखाई दी। टीम द्वारा Official X Handle पर दी गए अपडेट के मुताबिक़ चुराए गए टोकन का उपयोग फ़र्जी UXLINK Token मिन्टिंग के लिए किया जा रहा है। इसीलिए सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए टीम ने सभी CEX से टोकन के ट्रेड को रोकने के लिए अपील की, इसके साथ ही यूज़र्स से Decentralized Crypto Exchange पर भी इस टोकन को ट्रेड न करने की सलाह दी है।
क्या है Hack और Crypto Crash पर अब तक का अपडेट
इस सिक्योरिटी ब्रीच तथा Coin Crash की खबर सामने आने के बाद क्रिप्टो कम्युनिटी इसके साथ खड़ी दिखाई दी है। जाने माने Web3 Data Platform Blockscope द्वारा इस चोरी के बाद हुए ट्रांज़ैक्शन्स का कम्पलीट मेप शेयर किया है, जिसके आधार पर सभी बड़े CEX द्वारा सस्पिशिअस एकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया। इसके साथ ही इसके द्वारा Official X Account द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अधिकांश चुराया गया फंड फ्रीज कर दिया गया है, हालांकि इसका एक्सेक्ट डाटा अब तक सामने नहीं आया है।
अब प्रोजेक्ट के सामने सबसे बड़ी समस्या हैकर द्वारा मिंट किए जा रहे फर्जी टोकन है, फेमस NFT और Crypto Researcher Kai द्वारा X Post पर दी गयी जानकारी के अनुसार, चुराए गए 490M $UXLINK के अलावा 2B टोकन एक्स्ट्रा मिंट किए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग 6 वॉलेट के द्वारा CEX और DEX में बेचा गया है, जिसके द्वारा हैकर को लगभग 6,732 $ETH प्राप्त हुए हैं।
स्पष्ट है कि आने वाले समय में मिंट किए गए यह फर्जी टोकन, इसके साथ बढ़ा हुआ टोकन सर्कुलेशन इस प्रोजेक्ट की टीम के लिए बड़ा सिर दर्द साबित होने वाले हैं। यह देखना दिलचस्प होगा की टीम इस सिचुएशन को किस तरह से हैंडल करेगी।
कुछ भी हो लेकिन यह तो साफ़ है कि टीम के द्वारा दिखाई गयी तत्परता और ट्रांसपेरेंसी के कारण क्रिप्टो कम्युनिटी के बीच इस Crypto Crash के बाद भी इसे लेकर सेंटिमेंट पॉजिटिव नज़र आ रहे हैं।
इस UXLINK Hack के बाद क्या होगा प्रोजेक्ट का भविष्य
इसका अब तक का परफॉरमेंस मिला जुला रहा है, इसकी लॉन्चिंग के बाद यह दिसम्बर 2024 में अपने All Time High $3.75 तक गया लेकिन फिर जनवरी 2025 से शुरू हुए गिरावट के दौर के बाद से यह इस Crypto Crash से पहले ही 90% से ज्यादा गिर चुका था। हालांकि आने वाले समय में इसके द्वारा घोषित किए गए Roadmap, जिसमें 100 मिलियन यूज़र इंटीग्रेशन, One User One Gas और Social Growth Layer Release की बात कही गयी है, के कारण इस प्रोजेक्ट को लेकर लॉन्ग टर्म में बुलिश प्रेडिक्शन किए जा रहे थे। हालांकि अब इस Hack के बाद प्रोजेक्ट के भविष्य पर सवालिया निशान लग गए हैं।
इस प्रोजेक्ट का भविष्य इस बात पर निर्भर करेगा कि कितनी जल्दी इसके टोकन की ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी और इस सिक्योरिटी ब्रीच में हुए नुकसान की रिकवरी किस तरह से होती है।
कन्क्लूज़न
क्रिप्टो स्पेस में सिक्योरिटी ब्रीच एक बड़ी समस्या है, लेकिन जब इस तरह के अटैक किसी प्रोजेक्ट की टीम के वॉलेट को प्रभावित करते हैं तो पूरे प्रोजेक्ट के भविष्य पर सवालिया निशान लगता है। भले ही इस घटना के बाद हमें एक बड़ा Crypto Crash देखने को मिला हो लेकिन UXLINK Team की ट्रांसपेरेंट एप्रोच और क्रिप्टो कम्युनिटी के द्वारा दिए गए सपोर्ट के कारण फिलहाल तो मार्केट सेंटिमेंट पॉजिटिव दिखाई दे रहे हैं।
प्रोजेक्ट को भविष्य में और अधिक नुकसान न हो इसके लिए टीम को स्पीडी रिकवरी और ट्रेडिंग रिस्टोर करने की आवश्यकता है।