UXLINK Price Prediction, क्या फिर से रिकवर हो पाएगा टोकन
हाल ही में हुए UXLINK Hack के बाद इसके टोकन में 60% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद प्रोजेक्ट की टीम ने प्लेटफार्म की रिकवरी के लिए तत्परता के साथ कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। लेकिन इसके साथ ही Bitunix जैसे बड़े एक्सचेंज के द्वारा Delisting किए जाने की खबरों ने इसके भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दी हैं। ऐसे में क्रिप्टो कम्युनिटी UXLINK Price Prediction को लेकर असमंजस में दिखाई दे रही है, इस आर्टिकल में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
Source: यह इमेज UXLINK की Official X Post से ली गयी है।
क्यों हुआ Price Crash
22 सितम्बर को प्लेटफार्म की टीम के Multi Sig Wallet पर साइबर अटैक की खबर सामने आने के बाद इस Token के प्राइस में अचानक गिरावट आ गयी। इसके बाद यह भी बात सामने आई की सिक्योरिटी ब्रीच में एसेट के साथ-साथ नए टोकन मिंट करने का एक्सेस भी अटैकर के पास तक पहुँच गया। जिसका उपयोग करके लगभग 1 ट्रिलियन Token मिंट किये गए, जिनमें से बहुत से एक्सचेंज तक भी पहुँच गए। इसके बाद ट्रेडिंग रोकी गयी, लेकिन तब तक डैमेज हो चुका था। अब यह Token फिर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसके प्राइस में हो रही गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है।
यह कमजोर कम्युनिटी ट्रस्ट को रिफ्लेक्ट कर रहा है, हालांकि आज 25 सितम्बर को ही प्रोजेक्ट की टीम ने Token Swap, माइग्रेशन प्लान और नए स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल्स साझा की है, जिसके बाद UXLINK Price Prediction की चर्चा मार्केट में और भी तेज हो गयी है।
Token Swap Plan का क्या होगा असर
UXLINK के द्वारा जारी किए गए रिकवरी प्लान में कुछ खास बातें कही गयी है,
- अब कोई नए टोकन मिंट नहीं किए जा सकेंगे, जिससे इसकी सप्लाई फिक्स हो जाएगी।
- 1:1 के हिसाब से टोकन स्वैप किए जा सकेंगे और केवल वही स्वैप होंगे जो लीगल है,
- सभी CEX के साथ प्लान साझा किया जा चुका है और On-chain Holders के लिए प्लेटफार्म अगले 5 दिनों में शुरू हो जाएगा।
- नए टोकन का टिकर भी UXLINK ही होगा जिससे कि यूज़र्स को आसानी हो।
यह एक कोम्प्रीहेंसिव और प्रोमिसिंग प्लान है, जो ट्रस्ट रिस्टोर कर सकता है लेकिन इसका एक दूसरा पहलु यह भी है कि इस प्लान का टाइमली एग्जीक्यूशन बहुत जरुरी है। लेकिन क्रिप्टो मार्केट का रिस्पांस इस पर कैसा होगा यह Token Swapping की प्रोसेस शुरू होने के बाद ही स्पष्ट हो सकता है।
UXLINK Token की वर्तमान स्थिति
Source: UXLINK Price की यह इमेज CoinMarketCap से ली गयी है।
आज 25 सितम्बर को यह Token $0.1118 पर ट्रेड कर रहा है, पिछले 24 घंटे में इस टोकन के प्राइस में 25.42% की गिरावट देखी गयी है। इसी टाइम फ्रेम में इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 67.02% घटकर $90.01M पर आ गया है। इसकी मार्केट कैप केवल $54.49M रह गयी है, अगर यह $50M से नीचे जाती है तो यह इस प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा धक्का हो सकता है।
फिलहाल मार्केट कंडीशन इस टोकन के पक्ष में नहीं दिखाई दे रही है और इसके मार्केट में नेगेटिव सेंटिमेंट फैले हुए हैं, जिसकी गवाही इसका RSI स्कोर दे रहा है, जो 30 पर आ गया है और ओवर सोल्ड की कंडीशन दिखा रहा है। अब Bitunix द्वारा Delisting जैसी खबरें और भी आग में घी का काम कर रही है।
UXLINK Price Prediction, कठिन लेकिन संभव है रिकवरी की डगर
इस साल में हमें Mantra, Move Token, MemeFi जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में प्राइस क्रैश और रग पुल के मामले देखने को मिले हैं। लेकिन अब तक इसमें से कोई भी प्रोजेक्ट रिकवर नहीं कर पाया है, इसी कारण इस प्रोजेक्ट के भी फिर से रिकवर करने की सम्भावना पर प्रश्नचिन्ह लगे गए हैं। हालांकि इसका मामला कुछ सन्दर्भों में अलग है,
- अन्य प्रोजेक्ट्स में टीम की भूमिका संदेह के घेरे में रही है, लेकिन इसका मामला ऐसा नहीं है।
- इस प्रोजेक्ट की टीम ने जल्दी और सख्त कदम उठाते हुए रिकवरी प्लान शेयर किया है, जिससे क्रिप्टो कम्युनिटी के सेंटिमेंट इसके पक्ष में आये हैं।
- टोकन स्वैप प्लान के द्वारा कम्युनिटी के हितों को सुरक्षित किया गया है।
इन्हीं सब कारणों से यह मामला पिछले प्राइस क्रैश के मामलों से अलग दिखाई दे रहा है, ऐसे में अगर यह प्लान सफल होता है और टाइमली एग्जीक्यूशन होता है तो फिर से रिबाउंड भी दिखाई दे सकता है। प्रोजेक्ट के लिए सबसे कठिन काम कम्युनिटी ट्रस्ट को रिस्टोर करना होगा।
UXLINK Price Prediction
टोकन स्वैप शुरू होने के साथ ही होल्डर्स का रिएक्शन सबसे महत्वपूर्ण होगा, अगर नए टोकन को भी उसी तरह का सपोर्ट मिलता है जैसा इसके पिछले टोकन के साथ था तो प्राइस में कुछ रिकवरी हो सकती है। CEX पर टोकन स्वैप की टाइमिंग में स्पष्टता नहीं है, लेकिन मिड अक्टूबर तक यह शुरू होने की सम्भावना दिखाई देती है।
इसके बाद भी अगर सेलिंग प्रेशर बना रहा है तो इस टोकन के प्राइस में और भी गिरावट आ सकती है और अक्टूबर के अंत तक यह टोकन $0.08 से $0.1 के बीच ट्रेड करने की सम्भावना है। लेकिन लॉन्ग टर्म में अगर ट्रस्ट रिस्टोर होता है तो इसमें रिबाउंड देखने को मिल सकता है क्योंकि प्लेटफार्म टेक्निकल रूप से स्ट्रांग है, ऐसे में इस साल के आखिर तक इसके प्राइस में सुधार के आसार दिखाई देते हैं, 2025 के अंत तक के UXLINK Price Prediction $0.18 से $0.2 तक पहुँच सकता है।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले DYOR जरुर करें, यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है।