Binance launched Crypto as a Service
Crypto Exchanges

Binance बैंकों और ब्रोकरेज फर्म के लिए लाया Crypto as a Service

TradiFi और DeFi के बीच ब्रिज बन सकती है Crypto as a Service

दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अब न केवल इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स बल्कि इन्स्टिट्यूशन्स भी अब इसे एक फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट की तरह देख रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे इस ट्रेंड के क्रम में दुनिया के सबसे बड़े Crypto Exchange Binance ने एक बड़ी घोषणा की है। जिसके तहत वह दुनिया भर के फाइनेंशियल इन्स्टिट्यूशन्स को Crypto as a Service अवेलेबल करवाएगा। 

Binance Launched Crypto as a Service

Source: यह इमेज Binance की Official Website से ली गयी है।

क्या होता है Crypto as a Service

यह एक बिसनेस मॉडल है, जिसके तहत सर्विस प्रोवाइडर अपने कस्टमर को क्रिप्टोकरेंसी से जुडी सेवाएँ उपलब्ध करवाता है। इनमें क्रिप्टो ट्रेडिंग, स्टोरेज, पेमेंट प्रोसेसिंग, कस्टडी और DeFi जैसे फीचर शामिल होते हैं। मतलब फाइनेंशियल इन्स्टिट्यूशन जैसे बैंक और ब्रोकर इन सेवाओं का उपयोग कर बिना किसी फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट किए अपने कस्टमर्स को Cryptocurrency से जुडी सभी तरह की सुविधाएं देने में सक्षम हो पाते हैं।

Binance ने 30 सितम्बर से इसे लॉन्च करने की घोषणा की है। इसने इसे White Label Service के रूप में लॉन्च किया है, मतलब इसका उपयोग करने वाली कंपनी को इसे अपने ब्रांड के साथ आसानी से इन्टीग्रेट कर पायेंगे। 

Financial Institutions को क्या होगा Crypto as a Service का लाभ 

Binance की Crypto as a Service का उपयोग करने वाले बैंक और ब्रोकर्स को इसके निम्नलिखित फायदे होंगे: 

कॉस्ट इफेक्टिव सर्विस: कोई भी इंफ्रास्ट्रक्चर या टेक्निकल इन्वेस्टमेंट न होने के सारण बैंक या ब्रोकर कम खर्च में क्रिप्टोकरेंसी से जुडी सेवाएँ उपलब्ध करवा पाएंगे। इसके अलावा Binance की डीप लिक्विडिटी और कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग इसे और बेहतर बनाती है।

ग्लोबल रीच: क्रिप्टो ट्रेडिंग बॉर्डरलेस होती है, यह किसी एक देश की सीमाओं तक सीमित नहीं होती है, इससे जुडी सर्विस प्रोवाइड करने के कारण इन बैंकों और ब्रोकर्स को दुनिया भर से कस्टमर अपनी और आकर्षित करने का मौका मिलेगा।

स्केलेबिलिटी: यह नयी सर्विस इन इन्स्टिट्यूशन्स को रेवेन्यू प्राप्त करने का एक नया जरिया प्रोवाइड करेगी।

उदाहरण के लिए अगर भारत में State Bank of India को क्रिप्टो से जुडी कोई सर्विस अपने कस्टमर्स को प्रोवाइड करवानी है तो उसे केवल Binance की इस Service को इन्टीग्रेट करना होगा। इसके बाद कोई भी SBI Customer बैंक में भी अपनी क्रिप्टोकरेंसी डिपाजिट कर सकता है। 

अगर Binance की यह पहल सफल होती है तो हमें क्रिप्टो एडॉप्शन में और भी तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि ट्रेडिशनल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स से जुड़ा कस्टमर बेस बहुत बड़ा है। 

कब और किसे अवेलेबल होगी Crypto as a Service 

30 सितम्बर से Binance सिलेक्टेड लाइसेंस प्राप्त इंस्टीट्यूशन्स को पायलट फेस में अवेलेबल करवाएगा। इसके तहत बैंक, एक्सचेंज और ब्रोकरेज फर्म पार्टिसिपेट करने वाले हैं। 2025 के Quarter 4 से यह सर्विस सभी के अवेलेबल हो जायेगी। 

स्पष्ट है कि यह शुरूआती फेस प्लेटफार्म और इंस्टीट्यूशन्स दोनों के लिए टेस्ट ड्राइव की तरह होने वाला है। अगर यह स्केलिंग और सिक्योरिटी के पैमाने पर खरा उतरता है तो भविष्य में हमें क्रिप्टो एडॉप्शन की नयी लहर देखने को मिल सकती है।

ट्रेडिशनल फाइनेंस और DeFi के बीच ब्रिज बन सकती है यह सर्विस 

मैं पिछले 6 वर्षों से क्रिप्टो और फाइनेंस से जुड़े डेवलपमेंट कवर कर रहा हूँ, अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि Binance की यह Crypto as a Service पहल अगर सफल होती है तो हमें क्रिप्टो एडॉप्शन की नयी लहर देखने को मिल सकती है। यह पहल बिना किसी नए इन्वेस्टमेंट या सिक्योरिटी की चिंता किए बिना किसी ब्रोकरेज फर्म को क्रिप्टो ट्रेडिंग सर्विस प्रोवाइड करवाने में सक्षम बना रही है। 

इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं कि भारत में शेयर मार्केट ट्रेडिंग से जुडी सर्विस प्रोवाइड करने वाले प्लेटफार्म जैसे Grow या Angle One अपने कस्टमर को बिना कोई नया इन्वेस्टमेंट किये केवल Binance की इस सर्विस का उपयोग करके क्रिप्टो ट्रेडिंग की सुविधा दे पायेंगे। 

स्पष्ट है कि यह नयी पहल TradiFi और DeFi के बीच एक ब्रिज का काम करने वाली है।

कन्क्लूज़न

हालांकि Shift Markets और AlphaPoint जैसे सर्विस प्रोवाइडर पहले से ही CaaS प्रोवाइड करवा रहे हैं लेकिन Binance द्वारा इसे शुरू करना गेम चेंजर साबित हो सकता है। यह सर्विस अगर सफल होती है तो यह TradiFi और DeFi के बीच पूल का काम करने वाली है। लोकल बैंक और ब्रोकरेज फर्म की क्रेडिबिलिटी किसी भी ग्लोबल प्लेटफार्म से ज्यादा होती है, अगर ज्यादा से ज्यादा ट्रेडिशनल फाइनेंस से जुड़े प्लेयर इससे जुड़ते हैं तो हम जल्द ही क्रिप्टो एडॉप्शन की नयी लहर देखने वाले हैं। 

वो दिन दूर नहीं जब आप SBI में भी अपनी क्रिप्टोकरेंसी को डिपाजिट और विड्रोल कर पायेंगे।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें