जानिए क्यों Binance है लाखों भारतीय यूज़र्स की पहली पसंद
क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी को दुनिया भर में पहुँचाने में इसके जिस एक फीचर का सबसे बड़ा योगदान रहा है, वह है ट्रेड किए जाने की इसकी क्षमता। हालांकि डिजिटल करेंसी को पीयर टू पीयर भी ट्रेड किया जा सकता है लेकिन सेंट्रलाइज़्ड एक्सचेंज के द्वारा ट्रेडिंग इसके इतिहास में एक बड़ा मोड़ माना जा सकता है। जिसने ट्रेडिंग का एक ऐसा तरीका इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के सामने रखा जिससे वह पहले से परिचित थे, इसने इसके एडॉप्शन की दर को कई गुना बड़ा दिया।
आज हम इस ब्लॉग में दुनिया के सबसे बड़े और पॉपुलर सेंट्रलाइज़्ड एक्सचेंज Binance के बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे क्या बनाता है इसे खास। अगर आप भारतीय यूज़र है और इसका उपयोग करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं।
कैसे हुई Binance की शुरुआत
आज भले ही China को क्रिप्टोकरेंसी के प्रति सबसे नकारात्मक देशों में गिना जाता हो लेकिन आज दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज की शुरुआत 2017 में यहीं हुई थी। इसे Changpeng Zhao के द्वारा शुरू किया गया और अपने सस्ती ट्रेडिंग फीस और फ़ास्ट ट्रांज़ैक्शन स्पीड के कारण यह तेजी से लोकप्रिय हो गया। हालांकि कुछ ही समय में चीन ने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग से जुड़े नियमों को कड़ा कर दिया और इसके बाद यह एक्सचेंज Malta में शिफ्ट हो गया। इसका मॉडल डिसेंट्रलाइज़्ड है, इसीलिए इसका कोई हेडक्वार्टर नहीं है।
Binance का भारत में सफर
इसका भारत में सफ़र बहुत उतार-चड़ाव भरा रहा है। भारत में अगस्त 2024 में FIU-IND रजिस्ट्रेशन के साथ यह आधिकारिक रूप से लॉन्च हुआ। लेकिन यहाँ तक पहुँचने के लिए इसे लम्बा सफ़र तय करना पड़ा।
2019 में WazirX अधिग्रहण से शुरू हुआ इसका सफर रेगुलेटरी चेलेंज से भरा रहा। 2024 में $2.25 मिलियन जुर्माने और 7 महीने के प्रतिबंध के बाद, इसने मजबूत कर वापसी की। अब 350+ क्रिप्टो और कम फीस के साथ यह भारतीय यूज़र्स के बीच मजबूती से अपना स्थान बना रहा है।
Binance के वो फीचर जिनके कारण इसे लाखों इंडियन यूज़र्स चुनते हैं
इसकी शुरुआत इसके नेटिव टोकन BNB के ICO से हुई थी, जिसके जरिए $15 मिलियन से अधिक की राशि जुटाई गई। यह फंडिंग प्लेटफॉर्म को विकसित करने और वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए इस्तेमाल की गई। इसके बाद धीरे-धीरे इसमें कई सारे फीचर और इनोवेशन जुड़ते चले गए और आज यह सिर्फ एक एक्सचेंज से आगे बढ़कर बहुत कुछ बन चुका है। आइये हम इसके प्रमुख फीचर के बारे में जानते हैं।
- Binance Exchange: यह ट्रेड वॉल्यूम के आधार पर दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इसका डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग $65 बिलियन है। इसके साथ ही यह 40 भाषाओँ में काम करता है।
- Binance Research: यह इन्वेस्टर्स, डेवलपर्स और इनोवेटर्स को क्रिप्टो मार्केट और Blockchain Technology की इन्स्टिट्यूशन ग्रेड एनालिसिस, इन डेप्थ इनसाइट और रिलाएबल इनफार्मेशन देने के लिए शुरू किया गया प्लेटफार्म है।
- Binance Academy: यह एक ओपन एक्सेस लर्निंग हब है, जो 10 से अधिक भाषाओँ में फ्री ब्लॉकचेन और क्रिप्टो एजुकेशन प्रोवाइड करवाता है।
- Binance Charity: यह भविष्य में Web3 Technology को पब्लिक गुड के लिए इस्तेमाल करने के उद्देश्य को लेकर बनाया गया एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है।
- Binance NFT: यह इसका ऑफिशियल Marketplace है जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करते हुए कम्युनिटी फोकस्ड प्लेटफार्म के रूप में विकसित किया गया है।
- Binance Square: यह क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन और Web3 की रियल टाइम न्यूज़, मार्केट एनालिसिस और एक्सपर्ट व्यू की जानकारी देने के उद्देश्य से बनाया प्लेटफार्म है।
यह सभी इंटीग्रेशन आज इसे केवल एक क्रिप्टो एक्सचेंज नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा बनाते हैं।
इसका उपयोग आप किस तरह कर सकते हैं
अपने बेहतरीन और आसान यूजर इंटरफ़ेस के कारण ही इसने दुनिया भर के क्रिप्टो ट्रेडर्स के बीच खास जगह बनाई है। इस पर अकाउंट क्रिएट करना और इसका उपयोग करना बहुत आसान है। आप अपने Gmail Account, Phone Number, Telegram या Apple Account के द्वारा इस पर अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप सीधे इसके डैशबोर्ड पर पहुँच जाते हैं, जहाँ ट्रेड करने से पहले आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करना जरुरी होता है।

Source: यह इमेज Crypto Exchange Binance की ऑफिशियल साईट से ली गयी है।
एक बार जब अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो उसके बाद आप इसमें फण्ड डिपाजिट करके ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। आप बैंक ट्रान्सफर, क्रिप्टोकरेंसी या क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके इसमें फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं। Binance Trust Wallet इसका ऑफिशियल वॉलेट है, जो आपकी क्रिप्टो की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
इसमें डिपाजिट और विड्रोल की मिनिमम और मैक्सिमम लिमिट क्रिप्टो और फ़िएट करेंसी के आधार पर अलग-अलग है। भारतीय यूज़र्स इसमें कम से कम ₹100 डिपाजिट करके भी इस पर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।
भारत के लिए Binance का फीस स्ट्रक्चर क्या है?
Binance Fees India में स्पॉट ट्रेडिंग और फ्यूचर ट्रेडिंग के लिए अलग-अलग है। स्पॉट ट्रेडिंग के लिए बेसिक फीस 0.10% है, जो आपको हर ट्रेड में देनी होती है लेकिन अगर आप इसके Token का उपयोग करते हैं तो आपको 25% का डिस्काउंट प्राप्त होता है।
इसी तरह से फ्यूचर ट्रेडिंग के लिए फीस स्ट्रक्चर अलग है, इसमें मेकर्स को 0.02% और टेकर्स को 0.04% फीस देनी होती है। इसके अलावा यह आपके ट्रेडिंग वॉल्यूम पर डिपेंड करता है कि आपको कितनी फीस देनी होगी। भारतीय यूज़र्स की फीस में इसके अलावा TDS भी जुड़ता है।
Binance की अन्य यूज़र फ्रेंडली फैसिलिटीस
इन सभी जबरदस्त फीचर के अलावा इसने अपने इनोवेशन्स के द्वारा भी क्रिप्टो ट्रेडिंग को आसान बनाने की कोशिश की है, इन फीचर में प्रमुख हैं,
- Copy Trading: इस फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी एक्सपर्ट या अपने मन चाहे क्रिप्टो ट्रेडर की स्ट्रेटेजी फॉलो कर सकते हो, इस पर यह आप केवल एक क्लिक में संभव बना सकते हैं। ट्रेडर को चुनने के बाद प्लेटफार्म अपने आप आपके पोर्टफ़ोलियो में वो सभी डिजिटल एसेट जोड़ देता है जो आपके पसंदीदा ट्रेडर की स्ट्रेटेजी में शामिल होता है। यह फीचर बिगिनर्स के लिए बेहद उपयोगी है।
- Binance P2P Trading और Third Party Wallet Integration: यह P2P Trading और थर्ड पार्टी वॉलेट इंटीग्रेशन की भी सुविधा देता है।
- Binance Alpha: यह नए लेकिन प्रोमिसिंग टोकन को लॉन्च करने और ट्रेड करने की सुविधा देने के लिए बनाया गया प्लेटफार्म है, जिसके कारण इन टोकन को इस बड़े प्लेटफार्म का सपोर्ट और एक्सपोज़र मिलता है।
इस तरह से हम समझ सकते हैं कि यह केवल एक क्रिप्टो एक्सचेंज नहीं बल्कि एक कम्पलीट इकोसिस्टम है, जो ट्रेडर्स से लेकर डेवलपर और इनोवेटर सभी को सपोर्ट करने का काम कर रहा है।
कन्क्लूज़न
इसने क्रिप्टो वर्ल्ड के लिए सबसे कठिन माने जाने वाले देश से अपनी शुरुआत करके पूरी दुनिया पर छा गया है। अब यह केवल एक एक्सचेंज तक सीमित नहीं रहा बल्कि एक पूरा इकोसिस्टम बन चुका है, जिसमें आपको क्रिप्टो ट्रेडिंग, इन्वेस्टमेंट, रियल टाइम न्यूज़ और NFT Transaction जैसे क्रिप्टो और ब्लॉकचेन से जुड़े सभी काम एक ही जगह पर उपलब्ध होते हैं। यही कारण है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज बन चुका है। इसके बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएँ और अगर आप और भी किसी टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं तो भी हमें बता सकते हैं।
Binance को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ Section)
- क्या Binance India में Legal है?
हाँ, यह भारत में लीगल है। इसे FIU के अंडर रजिस्टर्ड करवाया गया है, जो कि भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज पर निगरानी रखने वाली संस्था है।
- Binance पर KYC कैसे करें?
आपके डैशबोर्ड पर साइन-अप करने के बाद वेरीफाई अकाउंट का ऑप्शन आता है, इसी पर क्लिक करके आप आधार कार्ड और पैन कार्ड से जुड़ी बेसिक जानकारियाँ अपलोड करके KYC Complete कर सकते हैं। इस पर KYC के बिना डिपाजिट कर पाना संभव नहीं है।
- क्या Binance पर किसी थर्ड पार्टी वॉलेट को इन्टीग्रेट किया जा सकता है?
हाँ, डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड में आपको थर्ड पार्टी वॉलेट ऐड करने का ऑप्शन अवेलेबल है।
- Binance पर डिपाजिट करने के लिए क्या बैंक अकाउंट होना जरुरी है?
नहीं, आप बैंक ट्रान्सफर या अपना वॉलेट इन्टीग्रेट करके क्रिप्टोकरेंसी के द्वारा डिपाजिट और ट्रेड कर सकते हैं।
Disclaimer: क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।
