Binance Founder CZ खुद को मानते हैं अलग, की दिल छूने वाली पोस्ट
Crypto Exchanges

Binance Founder CZ की दिल छूने वाली पोस्ट

Changpeng Zhao के लिए पैसे से ज्यादा मायने रखती है इंसानियत

क्रिप्टो वर्ल्ड के सबसे प्रसिद्ध चेहरों में से एक Binance Founder CZ (Changpeng Zhao) ने हाल ही में X (पहले Twitter) पर एक ऐसा जवाब दिया जिसने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया। एक यूज़र ने पोस्ट किया था कि Forbes के अनुसार CZ की नेटवर्थ $87.3 बिलियन (करीब ₹7.2 लाख करोड़) तक पहुँच चुकी है, जिससे वे दुनिया के 21वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

इस पर CZ ने बेहद सादगी भरा जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि यह सही है। मुझे  नहीं लगता कि इससे कोई फ़र्क़ पड़ता है। मायने यह रखता है कि हम कितने लोगों की मदद कर सकते हैं और कितनी। चलो जाने से पहले दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाते हैं।"

CZ का यह जवाब सिर्फ एक पोस्ट नहीं बल्कि एक फ़िलॉसफी है, यह दिखाता है कि वो अपने धन या रैंकिंग से ज़्यादा इंसानियत और मदद को प्राथमिकता देते हैं।

Binance Founder CZ X Post

Source - यह इमेज Binance Founder CZ की X Post से ली गई है। 

CZ का जवाब, एक अमीर इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत की झलक

Binance Founder CZ का यह बयान क्रिप्टो इंडस्ट्री में दुर्लभ उदाहरण है। जहां ज़्यादातर दिग्गज अपने पोज़िशन और नेटवर्थ पर गर्व करते हैं, वहीं CZ का फोकस “हेल्पिंग पीपल” पर है।

उनका जवाब यह साबित करता है कि लीडरशिप सिर्फ कंपनी चलाने का नाम नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी है। CZ ने यह साफ किया कि उनका मकसद किसी रेस में शामिल होना नहीं, बल्कि इस दुनिया को अपनी मौजूदगी से थोड़ा बेहतर बनाना है।

उनकी यही सोच Binance Charity के हर प्रोजेक्ट में झलकती है, चाहे वो भारत में Flood Relief में Binance का ₹1.3 करोड़ का योगदान हो या साइबरक्राइम के खिलाफ एजेंसियों की मदद करना।

भारत में भी दिखी CZ की जिम्मेदारी और विज़न

भारत के संदर्भ में भी Binance Founder CZ और उनकी टीम लगातार सक्रिय रहे हैं। हाल ही में Binance Charity ने भारत में आई बाढ़ से प्रभावित राज्यों, बिहार, उत्तराखंड, ओडिशा, असम और उत्तर प्रदेश, में राहत कार्य के लिए ₹1.3 करोड़ का योगदान दिया।

यह योगदान Goonj की “Rahat Initiative” के तहत किया गया, जिसमें हज़ारों परिवारों को जरूरी सामान, स्वच्छ पानी और अस्थायी शेल्टर मुहैया कराया गया। CZ ने खुद इस मिशन का समर्थन करते हुए कहा था कि Binance का मकसद सिर्फ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बनना नहीं, बल्कि “ह्यूमैनिटी के साथ बिज़नेस” को बढ़ावा देना है।

यही नहीं, Binance भारत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर Darknet Drug Operation “Ketamelon” को उजागर करने में भी शामिल रहा है। यह ऑपरेशन बताता है कि CZ का मिशन ब्लॉकचेन को अपराधियों से नहीं, बल्कि समाज की सेवा में लगाने का है।

Binance Founder CZ, अमीरी से नहीं, दृष्टिकोण से अलग

Binance Founder CZ की पर्सनालिटी को समझने के लिए सिर्फ उनकी कंपनी नहीं, बल्कि उनके विचार देखने होंगे। वे कहते हैं कि “Money is just a tool, but empathy is what builds legacy.” यह विचार उस दौर में बेहद दुर्लभ है जब अधिकांश बिज़नेस लीडर्स सिर्फ वैल्यूएशन और रैंकिंग की बात करते हैं।

CZ हमेशा से ही “Low-Profile” में रहते हैं, भले ही Binance दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज बन चुका हो। वो किसी भी तरह की पब्लिकिटी से ज़्यादा अपने काम से पहचान बनाना पसंद करते हैं। भारत में FIU-IND के साथ Binance का रजिस्ट्रेशन, ₹18.8 करोड़ का जुर्माना भरना और फिर देश में ऑपरेशंस रीस्टार्ट करना, यह सब दिखाता है कि CZ नियमों और सहयोग को प्राथमिकता देते हैं, न कि टकराव को।

CZ जैसे लीडर ही बनाते हैं फर्क

अपने 13 सालों के बतौर क्रिप्टोकरेंसी राइटर के अनुभव से कहूँ तो, Binance Founder CZ की सोच “प्रॉफिट से ज्यादा परोपकार” पर आधारित है। उनका यह रवैया दिखाता है कि क्रिप्टो सिर्फ मुनाफे का ज़रिया नहीं, बल्कि समाज सुधार का भी माध्यम बन सकता है।

भारत जैसे उभरते मार्केट में जहां क्रिप्टो अभी भी रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के अधीन नहीं है, वहां CZ का सहयोग और सकारात्मक दृष्टिकोण एक मिसाल है। अगर दुनिया के बाकी बिज़नेस लीडर्स भी इसी सोच को अपनाएं, तो ब्लॉकचेन और क्रिप्टो दोनों ही मानवता के लिए एक बड़ा वरदान साबित हो सकते हैं।

कन्क्लूजन

Binance Founder CZ का यह X पोस्ट सिर्फ एक ट्वीट नहीं, बल्कि एक संदेश है, “वास्तविक सफलता वह है जो दूसरों की ज़िंदगी में सुधार लाए।” CZ के लिए रैंकिंग या वेल्थ कोई मायने नहीं रखती। उनकी असली पहचान है उनकी “एम्पथी और ह्यूमैनिटी”।

चाहे वो फ्लड रिलीफ हो, रेगुलेटरी सहयोग हो या टेक्नोलॉजी का जिम्मेदार उपयोग, CZ हर कदम पर साबित कर रहे हैं कि क्रिप्टो की दुनिया में भी इंसानियत जिंदा है।

उनका यह रुख Binance की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है और यही वजह है कि Binance Founder CZ आज सिर्फ एक क्रिप्टो एंटरप्रेन्योर नहीं, बल्कि मानवता के प्रतीक के रूप में देखे जा रहे हैं।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Changpeng Zhao, जिन्हें CZ कहा जाता है, Binance के संस्थापक हैं।
उन्होंने कहा कि नेटवर्थ मायने नहीं रखती, बल्कि लोगों की मदद करना असली सफलता है।
Forbes रिपोर्ट के अनुसार $87.3 बिलियन।
नहीं, उन्होंने कहा यह गलत है और उन्हें इसकी परवाह नहीं है।
दुनिया को अपने आने से थोड़ा बेहतर बनाना और लोगों की मदद करना।
कंपनी ने ₹1.3 करोड़ की मदद बाढ़ पीड़ितों के लिए दी और NCB को साइबर जांच में सहायता की।
यह Binance का परोपकारी विंग है, जो दुनियाभर में ह्यूमैनिटेरियन प्रोजेक्ट्स चलाता है।
हाँ, Binance ने FIU-IND के साथ रजिस्ट्रेशन किया और देश में ऑपरेशंस दोबारा शुरू किए।
उनकी सादगी, इंसानियत और समाज सेवा के दृष्टिकोण से।
पैसा एक साधन है, लेकिन इंसानियत ही असली पहचान है।