CZ को Google Warning मिली तो Lazarus Group पर उठाए सवा
Crypto Exchanges

CZ को मिली Google से Warning, Lazarus Group पर उठाए सवाल

CZ को मिली Google से Warning, X पर दी जानकारी

क्रिप्टो इंडस्ट्री में हलचल तब तेज हो गई जब Binance के फाउंडर Changpeng Zhao CZ ने अपने X अकाउंट पर एक चौंकाने वाली पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें Google से एक सस्पिशियस सिक्योरिटी वार्निंग मिली है, जिसने न सिर्फ उनके फॉलोअर्स बल्कि पूरी क्रिप्टो कम्युनिटी को चिंता में डाल दिया।

Changpeng Zhao ने लिखा “I get this warning from Google once in a while. Does anyone know what this is? North Korea Lazarus? Not that I have anything important on my account. But stay SAFU.” उनकी यह बात साफ तौर पर इशारा करती है कि North Korea के Lazarus Group जैसी साइबर थ्रेट्स अब सिर्फ एक्सचेंज तक सीमित नहीं रह गई हैं, बल्कि इंडिविजुअल लेवल पर भी एक्टिव हो चुकी हैं।

CZ X Post

Source - यह इमेज CZ की X Post से ली गई है। 

CZ की Warning Post ने बढ़ाई यूज़र्स की चिंता

Changpeng Zhao की यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। हजारों यूज़र्स ने इसे शेयर करते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। क्रिप्टो मार्केट में पहले से ही कई हैकिंग ग्रुप एक्टिव हैं और Lazarus Group का नाम उनमें सबसे कुख्यात माना जाता है। यह वही ग्रुप है जिसका नाम Bybit Hack, WazirX Hack और कई अन्य बड़े साइबर अटैक्स से जुड़ा रहा है।

CZ के इस ट्वीट से यह संकेत मिलता है कि हैकर्स अब सिर्फ फंड्स तक सीमित नहीं हैं, बल्कि डेटा और अकाउंट एक्सेस की दिशा में भी काम कर रहे हैं।  उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सतर्क रहने की सलाह दी और लिखा, “Stay SAFU”, यानी “Stay Secure And Funds Uncompromised” जो कि Binance के एक फेमस सिक्योरिटी मोट्टो का हिस्सा है।

Changpeng Zhao की वापसी और Binance की बढ़ती ताकत

कुछ समय पहले तक CZ सोशल मीडिया पर कम एक्टिव थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने फिर से अपने X प्रोफाइल पर वापसी की है। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपनी प्रोफाइल का नाम फिर से “Binance” कर लिया है, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि वे Binance के ऑपरेशंस में दोबारा एक्टिव रोल निभा रहे हैं।

उनकी इस वापसी ने मार्केट में एक पॉजिटिव इम्पैक्ट छोड़ा। BNB Token ने तेजी से उछाल मारा और $1,336.57 का ऑल टाइम हाई (ATH) बना लिया। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि जब भी Changpeng Zhao पब्लिकली किसी मुद्दे पर बोलते हैं या Binance से जुड़ी कोई घोषणा करते हैं, मार्केट में भरोसा लौट आता है।

हालांकि इस बार उनकी पोस्ट ने राहत के बजाय साइबर सिक्योरिटी को लेकर चिंता बढ़ा दी। यूज़र्स सवाल कर रहे हैं कि अगर CZ जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्ति को भी Google Warning मिल रही है, तो आम यूज़र कितने सुरक्षित हैं?

BNB Chain Hack से Lazarus Group का कनेक्शन?

इससे पहले 1 अक्टूबर को Changpeng Zhao ने एक और पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने BNB Chain Official X Account Hack की जानकारी दी थी। उन्होंने यूज़र्स को चेतावनी दी थी कि उस अकाउंट से की गई किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, क्योंकि वह फिशिंग लिंक हो सकती है।

हालांकि Binance Team ने फौरन एक्शन लेते हुए उस पोस्ट को हटा दिया और पूरी घटना की जांच शुरू की। लेकिन इस घटना ने यह साफ कर दिया कि Lazarus Group जैसी हैकिंग टीमें अब सिर्फ प्लेटफॉर्म्स को ही नहीं, बल्कि ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी निशाना बना रही हैं।

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, Lazarus Group की खासियत यह है कि वे बेहद एडवांस्ड सोशल इंजीनियरिंग और स्पीयर-फिशिंग अटैक्स का उपयोग करते हैं। इससे बचना तब और मुश्किल हो जाता है जब वे लीगल अकाउंट्स से ही फेक लिंक शेयर करते हैं।

Binance ने इस घटना के बाद अपने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को और मजबूत करने की घोषणा की है। टीम ने सभी यूज़र्स को सलाह दी है कि वे केवल वेरिफाइड सोर्स से ही जानकारी लें और किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें।

CZ का अलर्ट सिर्फ चेतावनी नहीं, एक संकेत है

डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर बतौर क्रिप्टो राइटर अपने 13 साल के अनुभव से कहूँ तो Changpeng Zhao की यह पोस्ट सिर्फ एक चेतावनी नहीं बल्कि एक इंडस्ट्री अलर्ट है। क्रिप्टो मार्केट अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहाँ सुरक्षा सिर्फ एक्सचेंज या वॉलेट की जिम्मेदारी नहीं रह गई, बल्कि हर यूज़र को खुद अपने डेटा, प्राइवेट कीज़ और अकाउंट्स की सुरक्षा करनी होगी। CZ जैसे अनुभवी फाउंडर का यह कहना कि “Stay SAFU” एक गहरा संदेश देता है, यानी कोई भी कितना बड़ा नाम क्यों न हो, साइबर अटैक से पूरी तरह अछूता नहीं है।

North Korea का Lazarus Group पिछले कई सालों से ब्लॉकचेन और Web3 स्पेस में सबसे खतरनाक नामों में से एक बन चुका है। उनकी रणनीति साफ है, “जहां डिजिटल एसेट्स हैं, वहीं हमला करो।

Changpeng Zhao की पब्लिक वार्निंग से यह साफ है कि अब समय आ गया है जब पूरी क्रिप्टो कम्युनिटी को मिलकर एक सिक्योरिटी नेटवर्क तैयार करना चाहिए, जिसमें सिर्फ एक्सचेंज ही नहीं बल्कि इंडिविजुअल यूज़र्स भी योगदान दें।

कन्क्लूजन 

CZ की Google Warning ने क्रिप्टो वर्ल्ड को एक बार फिर झकझोर दिया है। Lazarus Group जैसी संस्थाएं लगातार यह साबित कर रही हैं कि डिजिटल वेल्थ की दुनिया में कोई भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। Binance की टीम की तत्परता और CZ की एक्टिविटी यह दर्शाती है कि जब लीडरशिप सतर्क होती है, तो यूज़र्स का भरोसा भी बना रहता है।

लेकिन यह जिम्मेदारी सिर्फ Binance की नहीं है, हर क्रिप्टो यूज़र को अपनी डिजिटल हाइजीन बनाए रखनी होगी। इस घटना से एक सीख मिलती है "Stay SAFU" अब सिर्फ एक स्लोगन नहीं, बल्कि हर क्रिप्टो निवेशक की जरूरत है।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

CZ यानी Changpeng Zhao, Binance एक्सचेंज के फाउंडर और क्रिप्टो इंडस्ट्री के प्रमुख चेहरों में से एक हैं।
CZ को Google से एक संदिग्ध सिक्योरिटी अलर्ट मिला, जिससे उन्होंने Lazarus Group की संभावित एक्टिविटी पर सवाल उठाए।
Lazarus Group North Korea से जुड़ा एक हैकिंग ग्रुप है, जो कई बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज हैक्स के लिए जिम्मेदार रहा है।
CZ ने सीधे कोई कदम नहीं बताया, लेकिन उन्होंने यूज़र्स को Stay SAFU यानी सतर्क रहने की सलाह दी।
इस Warning के बाद Binance और BNB Token दोनों पर यूज़र एक्टिविटी बढ़ी, साथ ही सिक्योरिटी को लेकर जागरूकता भी बढ़ी।
CZ के दोबारा सक्रिय होने के बाद BNB ने नया ऑल टाइम हाई $1,336.57 छुआ, जिससे निवेशकों में भरोसा बढ़ा।
अब तक कोई पक्के सबूत नहीं हैं, लेकिन Lazarus Group अन्य एक्सचेंजों जैसे WazirX और Bybit पर अटैक कर चुका है।
CZ ने यूज़र्स को किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने और अपने अकाउंट को सिक्योर रखने की सलाह दी।
Stay SAFU का मतलब है “Stay Secure and Funds Uncompromised” यानी अपने फंड्स को सुरक्षित रखना।
यूज़र्स को चाहिए कि वे साइबर थ्रेट्स को हल्के में न लें और अपने वॉलेट्स व अकाउंट्स की सिक्योरिटी पर ध्यान दें।