Binance India Launched
Crypto Exchanges

Binance India Launch, क्या बदलेगा भारत का क्रिप्टो मार्केट?

India के क्रिप्टो इकोसिस्टम पर क्या होगा इस नयी पहल का असर

दुनिया के सबसे बड़े Crypto Exchange Binance ने भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के किए बड़ी घोषणा की है। इसके अनुसार इसका इंडिया सेंट्रिक प्लेटफार्म Binance India लॉन्च किया गया है।  , जहां 2025 में Chainalysis की रिपोर्ट के मुताबिक 119 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स पहले ही क्रिप्टो को अपना चुके हैं, क्या इस नयी पहल का क्या असर होने वाला है।

Binance India Launched

Source: यह इमेज Binance India की Official X Post से ली गयी है 

Binance India Launch के क्या है मायने 

प्लेटफार्म के द्वारा इस लॉन्च के बारे में जानकारी X Post के माध्यम से दी गयी है। शेयर की गयी जानकारी के अनुसार यह भारत पर केन्द्रित प्लेटफार्म होगा। हालांकि इसमें क्या क्या शामिल होगा यह आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन यह स्पष्ट है कि एक भारत पर केन्द्रित X Account और Telegram Channel लॉन्च किया गया है। 

समय के साथ इसके बारे में स्पष्ट जानकारी सामने आएगी लेकिन इस प्लेटफार्म के द्वारा की गयी पहल का इंडिया में क्रिप्टो मार्केट और इन्वेस्टर्स पर बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है।

Binance India का भारत के क्रिप्टो मार्केट पर प्रभाव    

इस दुनिया का सबसे बड़ा Crypto Exchange के भारत जैसे उभरते मार्केट में गंभीरता के साथ प्रवेश का मार्केट पर बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है। अगस्त 2024 में FIU-IND के साथ रजिस्ट्रेशन के बाद इस क्रिप्टो एक्सचेंज ने भारतीय यूज़र्स के लिए पहली बार ऐसा कदम उठाया है।

भारत में Crypto Market में कुछ स्पष्ट गैप्स बने हुए थे, जैसे नए टोकन की लिस्टिंग में देरी, Memecoin जैसी वोलेटाइल एसेट्स का खतरा और ग्लोबल लेवल के इनोवेशन की कमी। यह पहल इन सभी गैप्स को भर सकती है।

  • इस पर लगभग सभी नए टोकन लिस्ट होते हैं, इस कारण से यूज़र्स को इनका अर्ली एक्सेस मिलता है।
  • P2P ट्रेडिंग फीचर के ज़रिए यूज़र्स अब सीधे INR में खरीद-बिक्री कर पाएंगे।
  • और इसकी SOC 2 Type II सर्टिफाइड सिक्योरिटी सिस्टम ट्रेडिंग को और भरोसेमंद बनाएगा।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि APAC रीजन में Crypto Volume में 69% की साल-दर-साल वृद्धि हुई है, जिसमें भारत अग्रणी है। हालांकि, 30% कैपिटल गेंस टैक्स जैसी नीतियों ने अभी भी कई रिटेल ट्रेडर्स को सतर्क कर रखा है।

अब बड़ा सवाल यह है कि भारतीय इन्वेस्टर्स के लिए आखिर यह लॉन्च क्या बदलेगा?

भारतीय इन्वेस्टर्स के लिए Binance India क्या बदलेगा

भारतीय इन्वेस्टर्स के लिए यह एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। 2025 के आंकड़ों के मुताबिक देश की 27% आबादी किसी न किसी रूप में Cryptocurrency से जुड़ी है।

मुख्य फायदे:

  • एडवांस्ड सिक्योरिटी: इसकी AML/KYC प्रोसेस और कोल्ड स्टोरेज सिस्टम यूज़र्स के फंड्स को और सेफ बनाते हैं।
  • लो ट्रेडिंग फीस:बड़े टोकन पर सिर्फ 0.1% फीस के साथ इंस्टेंट लिस्टिंग का फायदा मिलेगा।
  • Crypto Education: Blockchain Yatra 2025 के ज़रिए आठ शहरों में वर्कशॉप्स और फ्री कोर्सेज, जो स्कैम्स से बचना सिखाते हैं।
  • P2P ट्रेडिंग: बिना मिडलमैन, सीधे INR से Bitcoin खरीदने की सुविधा, जैसे UPI से ट्रांज़ैक्शन, जो 2025 में 70% डिजिटल पेमेंट्स कवर करता है।
  • Launchpool फीचर: यूज़र्स नए प्रोजेक्ट्स में स्टेकिंग करने का मौका मिलेगा।

ये फीचर्स न सिर्फ ट्रेडिंग को आसान बनाएंगे, बल्कि एजुकेशन और अवेयरनेस गैप को भी भरेंगे। लेकिन जब इतना बड़ा प्लेयर मार्केट में आता है, तो लोकल एक्सचेंजेस पर असर तो तय है।

भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज पर इसका प्रभाव

इसका इंडिया पर फोकस भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंजेस के लिए एक डबल-एज्ड स्वॉर्ड की तरह है, कॉम्पिटिशन भी और मौका भी।

CoinDCX और CoinSwitch जैसे एक्सचेंज, जिनके पास 10 मिलियन से ज़्यादा यूज़र्स हैं, अब नए टोकन लिस्टिंग तक पहुँच और अच्छी सर्विस के चलते दबाव में आ सकते हैं। FIU-IND के 2024 क्रैकडाउन के बाद लोकल प्लेटफ़ॉर्म्स को 40% तक नए यूज़र्स मिले थे, लेकिन अब यह लॉन्च इस संतुलन को बदल सकता है।

फिर भी, यह प्रतिस्पर्धा इनोवेशन को बढ़ावा देगी। 

बेशक, इस Crypto Exchange के लिए भी चुनौतियां हैं, जैसे INR सपोर्ट अभी P2P पर निर्भर है और टैक्सेशन के नियम कड़े हैं। लेकिन अगर यह इन बाधाओं को मैनेज कर लेता है, तो भारतीय क्रिप्टो इकोसिस्टम में एक नया अध्याय शुरू हो सकता है।

आइए अब देखें कि इस कदम से भारत और Binance India दोनों को क्या फायदा होने वाला है।

भारत और Binance दोनों के लिए फायदेमंद 

यह लॉन्च दोनों पक्षों के लिए Win-Win सिचुएशन जैसा है। भारत, जो दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता क्रिप्टो मार्केट है, वहां Binance को 1.4 बिलियन पोटेंशियल कंज्यूमर्स तक पहुंच मिलेगी। दूसरी ओर, भारत को मिलेगा एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जो ग्लोबल स्टैंडर्ड्स, बेहतर सिक्योरिटी और एजुकेशन लेकर आया है।

इसकी स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड सिक्योरिटी और KYC वेरिफिकेशन सिस्टम स्कैम्स को काफी हद तक कम कर सकते हैं। वहीं, भारतीय यूज़र्स को नए टोकन, ग्लोबल लेवल सिक्योरिटी और बेहतर लिक्विडिटी जैसी सुविधाओं से फायदा होगा।

कन्क्लूज़न

यह सहयोग भारत के युवा इन्वेस्टर्स को एक ग्लोबल मार्केट के साथ जोड़ने का मौका देगा। आने वाले महीनों में अगर रेगुलेटरी डायलॉग और क्लियर होता है, तो भारत क्रिप्टो इनोवेशन का नया हब बन सकता है।

भविष्य उज्जवल दिख रहा है और यह कदम शायद उसी दिशा की शुरुआत है।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें