Binance $400 Million Together Initiative Launch, जानिए क्यों है खास
Crypto Exchanges

Binance $400 Million Together Initiative Launch क्यों है खास

Binance यूजर्स के लिए लाया $400 Million Together Initiative  

पिछले कुछ दिनों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट ने भारी उतार-चढ़ाव का सामना किया है। इस अस्थिर माहौल में जहां कई निवेशक नुकसान में रहे, वहीं अग्रणी एक्सचेंज Binance ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने यूज़र्स और इंस्टीट्यूशनल पार्टनर्स के लिए Binance $400 Million Together Initiative Launch किया है। इस इनिशिएटिव का उद्देश्य मार्केट रिकवरी में सहयोग देना और यूज़र्स का भरोसा दोबारा कायम करना है।

यह घोषणा उस समय आई है जब मार्केट में मैक्रोइकोनॉमिक प्रेसर और लिक्विडिटी क्राईसिस ने पूरे इकोसिस्टम को प्रभावित किया है। बाइनेंस का यह कदम न सिर्फ एक राहत पैकेज है, बल्कि यह उसके “User First” विज़न को भी दर्शाता है।

Binance $400 Million Together Initiative

Source - यह इमेज Binance की X Post से ली गई है।

$300 मिलियन का यूज़र सपोर्ट, USDC में सीधी राहत

Binance $400 Million Together Initiative का सबसे बड़ा हिस्सा सीधे यूज़र्स को राहत देने के हेतु तैयार किया गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वह $300 मिलियन USDC उन यूज़र्स में बांटेगी जिन्हें 10 से 11 अक्टूबर 2025 के बीच Futures या Margin ट्रेडिंग में फोर्स्ड लिक्विडेशन के कारण नुकसान हुआ है।

इस योजना के अनुसार, वे यूज़र्स एलिजिबल होंगे जिनका कुल नुकसान $50 से अधिक है और जिनकी लिक्विडेशन लॉस रेशियो उनके कुल नेट एसेट का कम से कम 30% है। हर एलिजिबल यूज़र को मिलने वाली राशि का निर्धारण उसके नुकसान के अनुपात, ट्रेडिंग पैटर्न और अन्य कारकों के आधार पर किया जाएगा। बाइनेंस ने कहा है कि USDC डिस्ट्रीब्यूशन 24 घंटे के भीतर शुरू होगा और 96 घंटे के अंदर सभी पात्र खातों में ट्रांसफर पूरा कर लिया जाएगा।

यह योजना बाइनेंस के यूज़र-फोकस्ड एप्रोच का प्रतीक है। कंपनी का कहना है कि वह यूज़र्स की हर संभव मदद करने के हेतु प्रतिबद्ध है, ताकि इस कठिन समय में उनका भरोसा और स्थिरता बनी रहे।

$100 मिलियन का Institutional Support Program

बाइनेंस ने न सिर्फ रिटेल यूज़र्स, बल्कि अपने इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स के लिए भी राहत योजना तैयार की है। Binance $400 Million Together Initiative के तहत कंपनी ने एक $100 Million Low-Interest Loan Fund लॉन्च किया है।

यह फंड उन इंस्टीट्यूशनल यूज़र्स, ट्रेडिंग फर्म्स और इकोसिस्टम पार्टनर्स के लिए बनाया गया है जो हालिया मार्केट वोलैटिलिटी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस योजना के ज़रिए बाइनेंस उन्हें पुनः ऑपरेशन शुरू करने, लिक्विडिटी प्रेशर घटाने और ट्रेडिंग स्टेबिलिटी बनाए रखने में मदद करेगा।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स अपने अकाउंट मैनेजर्स के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Binance ने यह भी आश्वासन दिया है कि सभी एप्लिकेशन पर फ़ास्ट और कॉन्फिडेंसल प्रोसेसिंग होगी ताकि प्रभावित पार्टनर्स को तुरंत राहत मिल सके। इस कदम से बाइनेंस का उद्देश्य इकोसिस्टम में स्थिरता लाना और संस्थागत ट्रेडिंग गतिविधियों को फिर से प्रोत्साहित करना है।

क्यों यह Together Initiative मार्केट के लिए माइलस्टोन साबित हो सकता है

Binance $400 Million Together Initiative सिर्फ एक राहत पैकेज नहीं है, बल्कि यह पूरी क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए आत्मविश्वास बहाल करने का प्रतीक है। बाइनेंस ने स्पष्ट किया है कि यह कदम कानूनी जिम्मेदारी के रूप में नहीं, बल्कि “विश्वास की बहाली” के रूप में उठाया गया है।

2022 और 2023 में कई एक्सचेंज क्रैश और रेगुलेटरी इन्वेस्टीगेशन्स ने यूज़र्स का भरोसा कमजोर किया था। अब बाइनेंस इस इनिशिएटिव के ज़रिए यह दिखाना चाहता है कि एक जिम्मेदार मार्केट लीडर यूज़र्स को प्राथमिकता देकर इंडस्ट्री की स्थिरता को पुनः स्थापित कर सकता है। यह प्रोग्राम अन्य एक्सचेंजों के लिए भी एक उदाहरण पेश कर सकता है, कि सिर्फ मुनाफ़ा नहीं, बल्कि संकट के समय यूज़र्स के साथ खड़ा रहना ही असली नेतृत्व है।

Binance ने दिखाया नेतृत्व का असली मतलब

अपने 13 सालों के बतौर ग्लोबल मार्केट को कवर करने के अनुभव से मैं यह कह सकता हूँ कि Binance $400 Million Together Initiative इस बात का प्रमाण है कि क्रिप्टो इंडस्ट्री अब मैच्योरिटी की ओर बढ़ रही है। बाइनेंस जैसी बड़ी कंपनी जब $400M का पैकेज सिर्फ यूज़र्स की रिकवरी और भरोसे के लिए समर्पित करती है, तो यह संदेश साफ होता है, मार्केट अब सिर्फ कीमतों पर नहीं, बल्कि जिम्मेदारी पर भी टिका है।

यह कदम उन हजारों यूज़र्स के लिए राहत की सांस है जो मार्केट वोलैटिलिटी में अपना कैपिटल लॉस झेल चुके हैं। साथ ही, इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट फंड से बाइनेंस यह सुनिश्चित करना चाहता है कि ट्रेडिंग इकोसिस्टम का संचालन बिना रुकावट जारी रहे। हाँ, आलोचकों के लिए यह कदम PR मूव जैसा लग सकता है, लेकिन व्यवहारिक रूप से यह यूज़र ट्रस्ट को मजबूत करने की दिशा में वास्तविक निवेश है।

कन्क्लूजन 

क्रिप्टो मार्केट के हेतु यह समय कठिन है, लेकिन ऐसे में Binance $400 Million Together Initiative आशा की किरण साबित हो सकता है। यह न सिर्फ एक फाइनेंशियल रिलीफ प्रोग्राम है, बल्कि बाइनेंस की उस प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है जो वह हमेशा दोहराता आया है “यूज़र्स पहले।”

$300 Million USDC डिस्ट्रीब्यूशन और $100 Million Institutional Loan Program यह दर्शाते हैं कि Binance इंडस्ट्री की स्थिरता और भरोसे को पुनः स्थापित करने के लिए गंभीर है। जैसा कि कंपनी ने कहा, “हम इस चुनौतीपूर्ण दौर से साथ मिलकर गुजरेंगे।” यही “Together” भावना क्रिप्टो कम्युनिटी को भविष्य में और मज़बूत बनाएगी।

About the Author Rohit Tripathi

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

रोहित त्रिपाठी एक सीनियर क्रिप्टो कंटेंट राइटर और ब्लॉकचेन रिसर्चर हैं, जिनके पास टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया में 13+ वर्षों का अनुभव है। बीते कुछ वर्षों से वह विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी, ऑन-चेन एनालिटिक्स, DeFi इकोसिस्टम और टोकनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित हैं। रोहित की विशेषज्ञता SEO-अनुकूल, डेटा-ड्रिवन कंटेंट और इंडस्ट्री-केंद्रित रिसर्च लेख तैयार करने में है।

वह वर्तमान में Crypto Hindi News में टीम लीड और हेड ऑफ कंटेंट के रूप में कार्यरत हैं। उनकी लेखनी में एक्यूरेसी, ट्रांसपेरेंसी और रीडर्स को वैल्यू देना सर्वोपरि है। वे ऑन-चेन टूल्स और विश्वसनीय मार्केट डेटा का प्रयोग करते हुए प्रत्येक लेख को फैक्ट-आधारित बनाते हैं। हिंदी भाषी रीडर्स के लिए उनका मिशन है: “हाई-क्वालिटी, फैक्चुअल और यूज़र-फर्स्ट क्रिप्टो कंटेंट उपलब्ध कराना।”

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

यह Binance का नया रिकवरी प्रोग्राम है जो मार्केट में अस्थिरता से प्रभावित यूज़र्स और इंस्टीट्यूशनल पार्टनर्स को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
कुल $400 Million की राशि जारी होगी — जिसमें $300 Million USDC यूज़र सपोर्ट और $100 Million Institutional Loan Program शामिल है।
वे यूज़र्स जिनका Futures या Margin ट्रेडिंग में 10-11 अक्टूबर 2025 के बीच $50 से अधिक का लिक्विडेशन नुकसान हुआ है और जिनका लॉस रेशियो 30% या उससे अधिक है, वे पात्र होंगे।
Binance 24 घंटे के भीतर USDC वितरण शुरू करेगा और 96 घंटे के अंदर सभी पात्र यूज़र्स के Spot अकाउंट में क्रेडिट पूरा कर लेगा।
योग्य VIP और Institutional Clients अपने अकाउंट मैनेजर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Binance उनकी एप्लिकेशन को तेज़ और गोपनीय तरीके से प्रोसेस करेगा।
कंपनी ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य यूज़र्स का भरोसा बहाल करना और क्रिप्टो इंडस्ट्री में स्थिरता लाना है।
नहीं, Binance ने स्पष्ट किया है कि यह कानूनी मुआवज़ा नहीं है, बल्कि यूज़र ट्रस्ट को बनाए रखने और इंडस्ट्री को मज़बूत बनाने के लिए स्वैच्छिक कदम है।
हाँ, इससे यूज़र्स का भरोसा बढ़ेगा, मार्केट रिकवरी को स्थिरता मिलेगी और ट्रेडिंग गतिविधियाँ फिर से सक्रिय हो सकती हैं।
हाँ, 2025 तक Binance का यह अब तक का सबसे बड़ा यूज़र-केंद्रित फंडिंग प्रोग्राम माना जा रहा है।
Binance यूज़र्स को ईमेल और मोबाइल ऐप नोटिफिकेशन दोनों माध्यमों से सूचित करेगा जब USDC उनके Spot Wallet में क्रेडिट किया जाएगा।