Morpho को मिला Ethereum Foundation का साथ
Crypto News

Morpho Protocol में Ethereum Foundation ने किया बड़ा इन्वेस्टमेंट

Crypto Crash के बीच भी बड़ा MORPHO Token का प्राइस

Decentralized Finance को बेहतर बनाने की दिशा में Ethereum Foundation ने एक ओर बड़ा कदम उठाया है। इसके द्वारा X Post पर जानकारी देते हुए Open Source DeFi Protocol Morpho में निवेश की घोषणा की है। 

Ethereum Foundation की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक़ लगभग 2400 ETH और करीब $6 मिलियन स्टेबलकॉइन्स इसके Yield-bearing Vaults में डिपाजिट किए गए हैं। यह कदम न केवल इस Protocol के लिए बल्कि पूरे Decentralized Finance इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा संकेत है कि ओपन-सोर्स परमिशनलेस फाइनेंस का भविष्य और भी मज़बूत होने वाला है।

Ethereum Foundation Invested in Morpho

Source: यह इमेज Ethereum Foundation की Official X Post से ली गयी है। 

Morpho में Ethereum Foundation ने क्यों किया निवेश

Ethereum Foundation का यह निवेश केवल कैपिटल इन्वेस्टमेंट नहीं है, बल्कि एक विश्वास का संकेत है। यह प्रोटोकॉल लंबे समय से Free/Libre Open Source Software (FLOSS) सिद्धांतों पर काम कर रहा है यानी ऐसे प्रोटोकॉल जो ट्रांसपेरेंट हो, फोर्क किया जा सके और पूरी तरह से ओपन-सोर्स हों।
इसकी MetaMorpho और Morpho Vault v2 जैसी परियोजनाएँ पहले से ही GPL 2.0 लाइसेंस के तहत उपलब्ध हैं, जबकि Morpho Blue (v1) को BSL 1.1 से GPL 2.0 में जनवरी 2026 तक ट्रांजिशन किया जाएगा।

Foundation इस तरह के प्रोजेक्ट्स में निवेश करके उन डेवलपर्स को प्रोत्साहित करना चाहता है जो Permissionless Innovation के ज़रिए Decentralized Finance को अधिक सुरक्षित और ओपन बनाना चाहते हैं।

यह AAVE और Compound से कैसे अलग है

हाल ही में हुई Morpho Binance Listing के बाद से AAVE और Compound जैसे लेंडिंग प्रोटोकॉल्स से इसकी तुलना की जाती है। लेकिन इसकी डिज़ाइन फिलॉसफी और आर्किटेक्चर दोनों को एक अलग स्तर पर ले जाती है।
इसका मॉडल Peer-to-peer Efficiency Layer पर आधारित है, जो लेंडर्स और बोर्रोअर्स को सीधे जोड़कर बेहतर इंटरेस्ट रेट प्रदान करता है। वहीं AAVE और Compound जैसे प्रोटोकॉल Pool-based Architecture पर चलते हैं, जहाँ इंटरेस्ट रेट पूल की लिक्विडिटी पर निर्भर करती हैं।

इस तरह से यह सीधे लैंडर्स और बोर्रोअर्स को जोड़ने का काम करता है, जिससे बेहतर यील्ड, ज्यादा ट्रांसपेरेंसी मिलती है। यह पूरी प्रोसेस बिना किसी इंटरमीडिएटरी के काम करती है जिससे यूज़र्स के पास अधिक कंट्रोल होता है।

क्या यही है आज Morpho Price के बढ़ने का कारण?

आज 16 अक्टूबर को क्रिप्टो मार्केट में लगभग 1.3% की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बीच यह उन कुछ क्रिप्टोकरेंसी में शामिल है, जिनके प्राइस में उछाल देखने को मिला है। 

इस टोकन ने आज 2% की वृद्धि दर्ज की है और इसका प्राइस $1.98 तक पहुँच गया है। वहीं ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 20% से ज़्यादा उछाल देखा गया है।

क्रिप्टो एनालिस्ट्स का मानना है कि यह बढ़त सीधे तौर पर Ethereum Foundation के इस निवेश से जुड़ी है। बड़े इन्स्टिट्यूशनल सपोर्ट से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और DeFi मार्केट में इसकी क्रेडिबिलिटी और मजबूत हुई है।

EF का सपोर्ट Morpho को बना सकता है DeFi Leader

मैं क्रिप्टोकरेंसी और फाइनेंस में लेखन के अपने 6 वर्षों के अनुभव के आधार पर कह सकता हूँ कि Ethereum Foundation का यह सपोर्ट सिर्फ इकॉनोमिक नहीं बल्कि स्ट्रेटेजिक भी है। यह इन्वेस्टमेंट इस बात का संकेत है कि इस DeFi Protocol को अब Ethereum Ecosystem के एक Trusted DeFi Component के रूप में देखा जा रहा है।
ओपन-सोर्स लाइसेंसिंग और ट्रांसपेरेंसी के ज़रिए यह तेजी से उन डेवलपर्स और फिनटेक संस्थानों के बीच लोकप्रिय हो रहा है जो सुरक्षित, स्केलेबल और ओपन Decentralized Finance Solutions अपनाना चाहते हैं।
अगर यह ट्रेंड जारी रहता है, तो यह प्रोटोकॉल आने वाले महीनों में DeFi सेक्टर में AAVE और Compound का एक मजबूत विकल्प बन सकता है।

कन्क्लूज़न

Ethereum Foundation का यह निवेश इस बात का प्रमाण है कि DeFi में ओपन-सोर्स इनोवेशन की अहमियत बढ़ रही है। FLOSS सिद्धांतों पर बना यह Protocol न केवल ट्रांसपेरेंट है, बल्कि DeFi के Permissionless Future को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

जैसे-जैसे ऐसे प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट मिलता रहेगा, वैसे-वैसे DeFi स्पेस और ज्यादा मजबूत, स्वतंत्र और डेवलपर-फ्रेंडली होता जाएगा।

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

Ethereum Foundation ने लगभग 2400 ETH और करीब $6 मिलियन स्टेबलकॉइन्स Morpho के Yield-bearing Vaults में डिपॉज़िट किए हैं, जो DeFi सेक्टर के लिए एक बड़ा संकेत है।
Morpho एक Open Source DeFi Protocol है जो Peer-to-peer Efficiency Layer पर काम करता है। यह लेंडर्स और बोर्रोअर्स को सीधे जोड़ता है, जिससे बेहतर इंटरेस्ट रेट और ट्रांसपेरेंसी मिलती है।
Ethereum Foundation का यह निवेश ओपन-सोर्स और Permissionless Finance को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। यह FLOSS (Free/Libre Open Source Software) सिद्धांतों को सपोर्ट करता है।
AAVE और Compound जैसे प्रोटोकॉल Pool-based Architecture पर चलते हैं, जबकि Morpho एक Peer-to-peer मॉडल पर काम करता है, जहाँ लेंडिंग और बॉरोइंग डायरेक्ट तरीके से होती है।
हाँ, निवेश की घोषणा के बाद MORPHO Token में लगभग 2% की वृद्धि दर्ज की गई है और इसका प्राइस $1.98 तक पहुँच गया है, साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी 20% से ज़्यादा उछाल देखा गया है।
Morpho Vault v2 और MetaMorpho प्रोजेक्ट्स GPL 2.0 लाइसेंस के तहत हैं, जबकि Morpho Blue (v1) को जनवरी 2026 तक BSL 1.1 से GPL 2.0 में ट्रांजिशन किया जाएगा।
हाँ, हाल ही में Morpho Binance Listing हुई है, जिससे इसकी लोकप्रियता और लिक्विडिटी दोनों में वृद्धि देखी गई है।
यह कदम ओपन-सोर्स इनोवेशन और डेवलपर-ड्रिवन DeFi Solutions को बढ़ावा देगा, जिससे Ethereum Ecosystem और भी मजबूत और ट्रांसपेरेंट बनेगा।
यदि Ethereum Foundation जैसे संस्थान का सपोर्ट जारी रहता है, तो Morpho DeFi सेक्टर में एक स्ट्रॉन्ग अल्टरनेटिव बन सकता है और AAVE व Compound जैसी परियोजनाओं को टक्कर दे सकता है।
क्योंकि यह निवेश केवल एक फाइनेंशियल मूव नहीं बल्कि स्ट्रेटेजिक स्टेप है, जो यह दिखाता है कि Ethereum Foundation अब ओपन-सोर्स DeFi प्रोटोकॉल्स को मुख्यधारा में लाने पर फोकस कर रहा है।