VWA
Blockchain News

ऑन-चेन दुनिया में BlackRock की एंट्री, VWA Token बना हॉट टॉपिक

BlackRock के ऑन-चेन कदम से VWA को मिला नया मोमेंटम

क्रिप्टो और फाइनेंस की दुनिया में इस समय सबसे बड़ी खबर यह है कि दुनिया का सबसे बड़ा एसेट मैनेजर BlackRock अब ऑफिशियल तौर पर ऑन-चेन आ गया है। कंपनी के CEO Larry Fink ने घोषणा की है कि BlackRock अपनी $13.4 ट्रिलियन की एसेट वैल्यू के लिए इन-हाउस टोकनाइज़ेशन टेक्नोलॉजी डेवलप कर रहा है। यह कदम न केवल Blockchain को वैलिडिटी देता है, बल्कि यह Real World Assets (RWAs) के लिए भी एक नया चैप्टर खोलता है और इसी मोड़ पर आता है जब VWA जैसी प्रोजेक्ट्स इस सेक्टर के लिए तैयार हैं। 

ऑन-चेन दुनिया में BlackRock की एंट्री, VWA Token बना हॉट टॉपिक

Source: यह इमेज VWA की X पोस्ट से ली गई है। जिसकी लिंक यहां दी गई है। 

VWA Crypto Token के लिए यह है बड़ा मौका

BlackRock जैसे ट्रिलियन-डॉलर आर्गेनाइजेशन के ऑन-चेन आने का मतलब है कि अब फाइनेंशियल वर्ल्ड टोकनाइज़ेशन की दिशा में आगे बढ़ चुका है। जब इतनी बड़ी कंपनियां रियल वर्ल्ड एसेट्स को टोकनाइज़ करना शुरू करेंगी, तब वो वही इन्फ्रास्ट्रक्चर इस्तेमाल करेंगी जिस पर VWA काम करता है। इसीलिए एनालिस्ट्स का मानना है कि VWA आने वाले समय में नए फाइनेंशियल स्टैंडर्ड का हिस्सा बन सकता है।

VWA का मुख्य उद्देश्य फिजिकल एसेट्स जैसे गोल्ड और सिल्वर को ब्लॉकचेन पर लाना है, ताकि इन एसेट्स को डिजिटल रूप में खरीदा-बेचा जा सके। यह प्रोजेक्ट Solana Blockchain पर बना है और इसका XRP Ledger से कनेक्शन भी है, जो इसे Ripple Ecosystem से जोड़ता है।

VWA की लॉन्चिंग और मार्केट परफॉर्मेंस

Vanguard को अक्टूबर 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इसकी मार्केट कैप लगभग $8.5 मिलियन है। यह SPL Token स्टैंडर्ड पर चलता है और इसमें स्टेकिंग व एयरड्रॉप्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिससे यूज़र्स को इस प्रोजेक्ट से जुड़ने का इंकरेजमेंट मिलता है।

टोकनाइज़ेशन का बढ़ता ट्रेंड

Boston Consulting Group (BCG) की एक रिपोर्ट के अनुसार, Real World Assets का मार्केट 2030 तक $16 ट्रिलियन तक पहुंच सकता है। इस सेक्टर की तेजी का मतलब है कि ब्लॉकचेन पर एसेट मैनेजमेंट, सिक्योरिटी और ट्रेडिंग का नया युग शुरू हो चुका है। ऐसे में Vanguard खुद को इस रेवोल्यूशन के कोर में पोज़िशन कर रहा है।

Larry Fink की घोषणा और उसका इफ़ेक्ट 

BlackRock के CEO Larry Fink ने कहा, “Tokenization अब आने वाला ट्रेंड नहीं, बल्कि हकीकत बन चुका है।” उनके इस बयान के बाद क्रिप्टो दुनिया में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। WatcherGuru द्वारा शेयर की गई इस खबर को हजारों लोगों ने रीपोस्ट किया। कई यूज़र्स का मानना है कि इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा VWA Crypto Token को मिलेगा, जो पहले से ही इस नई ऑन-चेन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। 

कम्युनिटी रिएक्शन और रिस्क फैक्टर

हालांकि Vanguard को लेकर कम्युनिटी में मिले जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ निवेशक इसे अगला बड़ा टोकनाइजेशन प्रोजेक्ट बता रहे हैं, जबकि कुछ ने स्कैम वार्निंग्स भी जारी की हैं। इसका कारण यह है कि Vanguard अभी शुरुआती स्टेज में है और इसकी टीम या ऑडिट रिपोर्ट्स को लेकर ट्रांसपेरेंसी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

Vanguard को मिला इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट, पर खतरा बना हुआ है

Vanguard अभी छोटा प्रोजेक्ट है, लेकिन बड़ी कंपनियों का बढ़ता इंटरेस्ट इसे शुरुआती फायदा दिला सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे टोकन में जोखिम ज्यादा होता है, क्योंकि मार्केट बहुत तेजी से ऊपर-नीचे हो सकता है। निवेशकों को इसमें पैसा लगाते समय सावधानी रखनी चाहिए, क्योंकि रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती।

क्रिप्टो और Web3 इंडस्ट्री में 7 साल के अनुभव से मेरा मानना है कि BlackRock का ऑन-चेन कदम Vanguard जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए बड़ा मौका है। टोकनाइज़ेशन अब सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं रहा, बल्कि असली फाइनेंशियल सिस्टम का हिस्सा बन रहा है। फिर भी, निवेशकों को इसमें सतर्कता के साथ कदम बढ़ाना चाहिए।

कन्क्लूजन 

BlackRock की ब्लॉकचेन एंट्री ने दिखा दिया है कि टोकनाइज़ेशन अब फ्यूचर नहीं, बल्कि आज की हकीकत है। ऐसे समय में Vanguard जैसे प्रोजेक्ट, जो रियल एसेट्स को डिजिटल बना रहे हैं, तेजी से ट्रेंड में हैं। हालांकि, निवेशकों को सावधानी से कदम उठाना चाहिए क्योंकि ऐसे प्रोजेक्ट्स में प्रॉफिट के साथ जोखिम भी शामिल होता है।

About the Author Akansha Vyas

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

आकांक्षा व्यास एक स्किल्ड क्रिप्टो राइटर हैं, जिनके पास 7 वर्षों का अनुभव है और वे ब्लॉकचेन और Web3 के कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को सरल और समझने योग्य बनाने में एक्सपर्ट हैं। वे डीप रिसर्च के साथ आर्टिकल्स, ब्लॉग और न्यूज़ लिखती हैं, जिनमें SEO पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि रीडर्स का जुड़ाव बढ़ सके।

आकांक्षा की राइटिंग क्रिएटिव एक्सप्रेशन और एनालिटिकल अप्रोच का एक बेहतरीन मिश्रण है, जो रीडर्स को जटिल विषयों को स्पष्टता के साथ समझने में मदद करता है। क्रिप्टो स्पेस के प्रति उनकी गहरी रुचि उन्हें इस उद्योग में एक अच्छे राइटर के रूप में स्थापित कर रही है। अपने कंटेंट के माध्यम से, उनका उद्देश्य रीडर्स को क्रिप्टो की तेजी से बदलती दुनिया में गाइड करना है।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

VWA एक क्रिप्टो प्रोजेक्ट है जो गोल्ड और सिल्वर जैसे असली एसेट्स को ब्लॉकचेन पर टोकन के रूप में लाने का काम करता है।
इसका मतलब है कि दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी अब ब्लॉकचेन पर अपने एसेट्स को डिजिटल बना रही है।
Larry Fink ने कहा कि 'Tokenization अब भविष्य नहीं बल्कि आज की हकीकत है।'
VWA Solana Blockchain पर बना है और इसका कनेक्शन XRP Ledger से भी है।
VWA की मौजूदा मार्केट कैप लगभग $8.5 मिलियन बताई गई है।
इस टोकन में स्टेकिंग, एयरड्रॉप्स और रियल-वर्ल्ड एसेट्स के डिजिटल ट्रेड की सुविधा है।
RWA ऐसे असली एसेट्स होते हैं जैसे गोल्ड, रियल एस्टेट या सिल्वर, जिन्हें ब्लॉकचेन पर टोकनाइज़ किया जाता है।
BCG का अनुमान है कि RWA मार्केट 2030 तक $16 ट्रिलियन तक पहुंच सकता है।
VWA एक नया प्रोजेक्ट है, इसलिए इसमें वॉलैटिलिटी ज्यादा है और रिटर्न की गारंटी नहीं होती।
निवेश से पहले प्रोजेक्ट की टीम, ट्रांसपेरेंसी और ऑडिट रिपोर्ट को अच्छी तरह जांचें।