
Adani और Google मिलकर बनायेंगे भारत का पहला AI Hub
भारत में Artificial Intelligence के विकास में बड़ा कदम
Visakhapatnam में बनने वाला भारत का पहला Artificial Intelligence Hub पूरी दुनिया को फायदा पहुंचाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्रप्रदेश के कुरनूल में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही है। गौरतलब है कि 14 अक्टूबर को Google ने इस AI Hub की स्थापना के बारे में घोषणा की थी। अब जानकारी सामने आई है कि इसे Adani और Google साथ मिलकर डेवलप करेंगे।
Source: यह इमेज PM Modi की Official X Post से ली गयी है।
Google के India में सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट से बन रहा AI Hub
इसे बनाने के लिए Google ने $15 Billion के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है। यह इसका भारत में अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट होगा। इसे निम्नलिखित विशेषताएं खास बनाती है,
- यह हब Gigawatt Scale Data Center होगा, जिसकी कंप्यूटिंग क्षमता Google के ग्लोबल सेंटर्स (Search, YouTube, Workspace) जैसी होगी।
- Visakhapatnam में नया International Subsea Gateway बनेगा, कई नई Subsea Cables यहीं लैंड होंगी।
- आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिलकर Clean Energy Projects, Transmission Lines और Storage Systems स्थापित किये जायेंगे ताकि यह हब 100% ग्रीन एनर्जी पर चले।
- इससे लाखों नयी जॉब आएगी।
इस तरह से यह परियोजना हमारे देश के लिए गेम चेंजर साबित होने वाली है।
Adani और Airtel भी आये साथ
इसे Google के साथ AdaniConnex और Airtel मिलकर स्थापित करेंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इनमें से किसकी क्या भूमिका होगी। लेकिन इससे U।S।–India Tech Cooperation को नई दिशा मिलने वाली है। विशेषज्ञों के अनुसार यह एक Generational Shift साबित हो सकता है, जो आने वाले दशकों तक इंडिया की तकनीकी गति तय करेगा।
क्या होंगे इसके लाभ
इसकी स्थापना होने के बाद लाखों हाई-वैल्यू जॉब्स क्रिएशन की बात की जा रही है। इसके साथ ही यह,
- भारत में स्टार्टअप्स, डेवलपर्स और बिज़नेस को तेज़, भरोसेमंद और लो-लेटेंसी AI इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइड करेगा।
- इससे AI सॉल्यूशंस डेवलपमेंट और स्केलिंग को गति मिलेगी।
- नई Subsea Cables इंडिया को मुंबई और चेन्नई के अलावा वैकल्पिक रूट्स (Route Diversity) मिलेंगे, जिससे इंटरनेट की स्पीड, सुरक्षा और विश्वसनीयता में बड़ा सुधार होगा।
इस तरह से यह केवल टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है बल्कि हमारे देश में नए Revolution का फाउंडेशन स्टोन हो सकता है।
Artificial Intelligence और Crypto Market की खबरें हिंदी में पढने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए।
Indian AI Ecosystem के विकास में आएगी तेजी
Artificial Intelligence और Machine Learning अब केवल डिजिटल एरीना तक ही सीमित नहीं है। ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स, स्पेस टेक्नोलॉजी, रिसर्च और डेवलपमेंट से लेकर हाउस हेल्प, ड्राइविंग जैसे रोजमर्रा के कामों को भी यह तेजी से बदल रहा है।
हमारे प्रतिस्पर्धी देश जैसे China, Japan, South Korea इन नयी टेक्नोलॉजी में हमसे कई आगे जा चुके हैं। भारत के इस दौड़ में पीछे छुटने का सबसे बड़ा कारण इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को माना जाता है। यह प्रोजेक्ट इस बड़ी कमी को दूर कर रहा है। यही कारण है कि PM Modi ने इसे Vision 2047 के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट प्रोजेक्ट में से एक कहा है।
कन्क्लूज़न
Google, Adani और Airtel के द्वारा Visakhapatnam में बनाया जा रहा यह AI Hub इंडिया के भविष्य को निर्धारित करने वाला प्रोजेक्ट है। Artificial Intelligence, Machine Learning और Robotics, Developed India की फाउंडेशन बनने वाले हैं। यह Artificial Intelligence Hub इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Disclaimer: यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है, किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।