Pepe Coin Price Prediction in INR
Crypto Price Prediction

Pepe Coin Price Prediction, दिख रहे बड़ी गिरावट के संकेत, आगे क्या

पिछले 1 महीने में Pepe Coin में हुई है 30% की गिरावट 

क्रिप्टो वर्ल्ड में Memecoins हमेशा से इन्वेस्टर्स के लिए चर्चा का विषय रहे हैं। लेकिन लाखों Memecoin की भीड़ में कुछ ही है, जिन्होनें बड़ी कम्युनिटी और इन्वेस्टर्स को अपनी और खींचा है। साल 2023 में लॉन्च हुआ Pepe भी उन कुछ प्रोमिसिंग टोकन में से एक है। 

हालांकि पिछले 1 महीने में देखने को मिली बड़ी गिरावट के बाद इसे लेकर ट्रेडर्स सतर्क हो गए हैं। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्या यह गिरावट जारी रहेगी या यह टोकन जल्द वापसी कर सकता है।

Pepe Coin Price की वर्तमान स्थिति 

Pepe Coin Price in INR

Source: यह इमेज Coingecko से ली गयी है।

आज 23 अक्टूबर को Pepe Coin ₹0.0006 पर ट्रेड कर रहा है। इसके प्राइस में पिछले 24 घंटे में 1.7% की बढ़ोतरी हुई है। इस बीच इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 10% से ज्यादा कम हुआ है। जो दिखाता है कि इस कॉइन को लेकर मार्केट में उत्साह कमजोर है। 

इस टोकन की प्राइस पिछले 1 महीने में 30% की गिरावट हो चुकी है और यह फिर से ₹0.00050 से ₹0.00055 स्ट्रांग सपोर्ट जोन के आसपास पहुँच गया है, जहाँ से इसने मार्च-अप्रैल 2025 में वापसी की थी। 

चार्ट दे रहा बड़ी गिरावट के संकेत?

Pepe Coin Chart by Ali

Source: यह इमेज Chart Analyst Ali की X Post से ली गयी है। 

जाने माने चार्ट एनालिस्ट Ali ने अपने Official X Account पर इस कॉइन का मई 2024 से लेकर अक्टूबर 2025 तक का चार्ट शेयर किया है। इस चार्ट के अनुसार Pepe Coin अभी एक क्लासिक Head & Shoulder पैटर्न में मूव कर रहा है।

Head and Shoulder एक ऐसा टेक्निकल पैटर्न है जो ट्रेंड रीवर्सल को इंडीकेट करता है। शेयर किये गए चार्ट के अनुसार 

  • मई-जून 2025 में Left Shoulder
  • जनवरी 2025 में Head
  • सितंबर 2025 में Right Shoulder

और अब यह फिर से Neckline पर लौट आया है। Neckline उस सपोर्ट प्राइस को इंडीकेट करती है, जहाँ से Breakout Trigger होता है. यानी आने वाले हफ्तों में या तो बड़ा रिवर्सल या बड़ी गिरावट, दोनों की संभावना है।

Ali के अनुसार, अगर यह कॉइन इस सपोर्ट लेवल को होल्ड नहीं कर पाया तो तेज गिरावट के साथ ₹0.00016 के आस-पास पहुँच सकता है।

(डॉलर को रुपए में बदलने के लिए वर्तमान एक्सचेंज रेट ₹87.88 प्रति डॉलर का उपयोग किया गया है)

टेक्निकल इंडिकेटर क्या कहते हैं

Tradingview के अनुसार, 

  • इसका RSI (14) लगभग 50 पर है यानी यह न्यूट्रल ज़ोन में है।
  • वर्तमान प्राइस 10, 20 और 50-Day Moving Averages से नीचे है, जो स्ट्रांग बुलिश ट्रेंड की पुष्टि कर रहा है।
  • 200-Day Moving Average में Death Cross दिख रहा है, जो लॉन्ग टर्म बियरिश ट्रेंड की पुष्टि करता है।

स्पष्ट है कि अगर इसके प्राइस में जल्द सुधर नहीं हुआ तो यह और भी तेजी से नीचे जा सकता है।

Pepe Coin Price Prediction in INR, क्या होगी गिरावट या करेगा वापसी 

इसके प्राइस और टेक्निकल एनालिसिस इस कॉइन के लिए क्रिप्टो मार्केट में चल रहे डाउनट्रेंड का कन्फर्मेशन हो रहा है। Ali के द्वारा शेयर किए गया चार्ट पैटर्न दिखाता है कि इसे जल्द ही बड़े पुश की जरुरत है। ऐसा न होने पर यह तेजी से नीचे जा सकता है।

बुलिश सिनेरिओ 

अगर Pepe Coin ₹0.0005 से ₹0.0006 के सपोर्ट लेवल को होल्ड करता है और Crypto Market में स्ट्रांग पॉजिटिव सेंटिमेंट आते हैं तो यह टोकन तेज रिकवरी करते हुए ₹0.0009 से ₹0.001 तक पहुँच सकता है।

बियरिश सिनेरिओ 

अगर यह अपने सपोर्ट लेवल को होल्ड नहीं कर पाता तो आने वाले हफ़्तों में यह Memecoin तेजी से गिरते हुए ₹0.0001 से ₹0.0002 तक जा सकता है। 

Pepe Coin Price Prediction in INR 2030 पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।  

Disclaimer: यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस से लिखा गया है। क्रिप्टो मार्केट वोलेटाइल है, किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी रिसर्च जरुर करें।  

About the Author Ronak Ghatiya

Crypto Journalist Cryptohindinews.in

Ronak Ghatiya एक उभरते हुए क्रिप्टो कंटेंट राइटर हैं, जिनका एजुकेशन और टेक्नोलॉजी में मजबूत बैकग्राउंड रहा है। उन्होंने पिछले 6 वर्ष में फाइनेंस, ब्लॉकचेन, Web3 और डिजिटल एसेट्स जैसे विषयों पर डेटा-ड्रिवन और SEO-अनुकूल कंटेंट लिखा है, जो नए और प्रोफेशनल रीडर्स दोनों के लिए उपयोगी साबित हुआ है। रोनक की लेखनी का फोकस जटिल तकनीकी टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना है, जिससे क्रिप्टो स्पेस में ट्रस्ट और क्लैरिटी बनी रहे।

उन्होंने CoinGabbar.com, Medium और अन्य क्रिप्टो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए ब्लॉग्स और न्यूज़ स्टोरीज़ लिखी हैं, जिनमें क्रिएटिविटी और रिसर्च का संतुलन होता है। रोनक की स्टाइल डिटेल-ओरिएंटेड और रिस्पॉन्सिव है, और वह तेजी से बदलते क्रिप्टो परिदृश्य में एक विश्वसनीय आवाज़ बनने की ओर अग्रसर हैं। LinkedIn पर प्रोफ़ाइल देखें या उनके आर्टिकल्स यहाँ पढ़ें।

LEAVE A REPLY
Please enter your comment!
Please enter your name here

और ब्लॉकचेन खबरें
Frequently Asked Questions
{{$alt}} Explore Our FAQs

Find quick answers to commonly asked questions and understand how things work around here.

पिछले 1 महीने में Pepe Coin की कीमत में लगभग 30% की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल यह ₹0.0006 पर ट्रेड कर रहा है और मार्च-अप्रैल 2025 वाले सपोर्ट जोन ₹0.00050 से ₹0.00055 के आसपास पहुँच गया है।
23 अक्टूबर 2025 को Pepe Coin की कीमत ₹0.0006 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 1.7% की हल्की बढ़त देखी गई है, लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम में 10% की गिरावट आई है।
चार्ट एनालिस्ट Ali के अनुसार Pepe Coin फिलहाल Head and Shoulder पैटर्न में मूव कर रहा है, जो एक ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। यह Neckline के पास है, जहाँ से बड़ा ब्रेकआउट या तेज गिरावट दोनों की संभावना बन रही है।
Head and Shoulder एक क्लासिक टेक्निकल पैटर्न है जो ट्रेंड रिवर्सल को इंडीकेट करता है। इसमें तीन हाई पॉइंट्स होते हैं — Left Shoulder, Head और Right Shoulder — और Neckline वह सपोर्ट लेवल होता है, जहाँ से ब्रेकआउट होता है।
चार्ट एनालिस्ट Ali के अनुसार, अगर Pepe Coin ₹0.0005 का सपोर्ट नहीं होल्ड कर पाया, तो यह तेजी से गिरते हुए ₹0.00016 के स्तर तक पहुँच सकता है।
Tradingview के अनुसार Pepe Coin का RSI लगभग 50 पर है, यानी यह न्यूट्रल ज़ोन में है। यह 10, 20 और 50-Day Moving Averages से नीचे ट्रेड कर रहा है और 200-Day MA पर Death Cross दिखा रहा है, जो बियरिश ट्रेंड की पुष्टि करता है।
अगर Pepe Coin ₹0.0005 से ₹0.0006 के सपोर्ट को होल्ड करता है और मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट लौटते हैं, तो यह तेजी से रिकवरी करते हुए ₹0.0009 से ₹0.001 तक जा सकता है।
अगर यह अपने सपोर्ट लेवल को होल्ड नहीं कर पाया, तो आने वाले हफ्तों में Pepe Coin तेजी से गिरते हुए ₹0.0001 से ₹0.0002 तक पहुँच सकता है।
Pepe Coin की ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगभग 10% की कमी आई है, जो इस बात का संकेत है कि मार्केट में फिलहाल निवेशकों का उत्साह कमजोर पड़ा है।
Pepe Coin एक हाई-वोलेटाइल Memecoin है। इसमें निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च करना बेहद ज़रूरी है। यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए है, इसे निवेश सलाह के रूप में न लें।